16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News :स्पष्ट प्रावधान न होने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का स्थानांतरण फैसला बहाल

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

स्पष्ट प्रावधान न होने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का स्थानांतरण फैसला बहाल

कलकत्ता हाईकोर्ट ने योजना और नियमों के तहत स्पष्ट प्रावधान न होने के बावजूद एक ''आंगनबाड़ी कार्यकर्ता'' (अपीलकर्ता) के स्थानांतरण को बरकरार रखा है. अपीलकर्ता का तर्क था कि उसका स्थानांतरण कानून की दृष्टि से गलत है, क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल सरकार, महिला व बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की ओर से 25 जनवरी 2006 को जारी विज्ञापन में ट्रांसफर के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया था. यह निर्धारित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में केवल ''स्थानीय महिलाओं'' की ही नियुक्ति की जायेगी, इसलिए स्थानांतरण के फैसले को चुनौती देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने बांकुड़ा एक नंबर ब्लॉक के आगोया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया. शुक्रवार को बांकुड़ा आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अचानक ही गांव में छापेमारी कर दी. मौके से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार अवैध शराब के कारोबार की खबर सुबह आबकारी विभाग को मिली थी. विशेष टीम ने आगोया गांव में छापेमारी की और गांव से बाहर निकलते ही दो शराब कारोबारियों को विभाग के जवानों ने शराब से भरे ब्लैडर के साथ पकड़ लिया. इन कारोबारियों के नाम रथीन मंडल और संजय माल हैं. दोनों को गिरफ्तार कर बांकुड़ा जिला न्यायालय में पेश किया गया. छापेमारी में 40 लीटर शराब जब्त की गयी.

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीआईडी  की याचिका की खारिज , राज्य पर लगाया भारी जुर्माना

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार महिला क्रेडिट यूनियन के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में राज्य को 50 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया है. सीआईडी ​​पिछले तीन साल से वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच कर रही थी. लेकिन उनकी जांच से असंतोष जताते हुए जस्टिस गंगोपाध्याय ने भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई और ईडी के हाथों में सौंप दी.

आसनसोल में आशाकर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर को सौंपा ज्ञापन

आसनसोल कल्याणपुर हाउसिंग के निकट हेल्थ सेंटर में चीफ मेडिकल ऑफिसर को महिला आशाकर्मियों ने ज्ञापन सौंपा. आशाकर्मियों की मांग है कि पिछले तीन महीने उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है. ऐसे में उनके वेतन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. उनका मानना है कि जब राज्य सरकार मंत्री और विधायक लोगों की सैलरी में बढ़ा सकती है ताे आशाकर्मियों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ाई जा रही है. सरकार से उनका आवेदन हैं कि उनके पीएफ व पेंशन की भी व्यवस्था किया जाए

स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट बनाएगा सर्च कमेटी

स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट एक सर्च कमेटी बनाएगा. राज्य सरकार, आचार्य और यूजीसी को 3 से 5 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम भेजने का निर्देश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 सितंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है.

आसनसोल के व्यवसायी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले रूपये

आसनसोल में बढ़ रहा है साइबर ठगों का अपराध. आसनसोल के व्यवसायी एवं समाजसेवी हरिनारायण अग्रवाल आसनसोल में ही हैं और दार्जिलिंग में उनके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिये गये. हालांकि ठगों ने पांच हजार रुपये ही निकाले हैं लेकिन इस तरह से ठगी के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि अंगूठे के स्कैन के माध्यम से यह रूपये निकाले गये हैं. कुछ दिन पहले ही विशिष्ट समाज सेवी एवं उद्योगपति सुब्रत घाटी के खाते से 10000 रुपये निकाल लिये गये थे.

रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)

स्पेन की कपड़ा कंपनी दिसंबर से बंगाल में उत्पादन शुरू करेगी: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्पेन स्थित कपड़ा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (जारा) के क्रिसमस से पहले राज्य में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है. ममता बनर्जी अभी स्पेन की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

पुरुलिया जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में कैदी की मौत

पश्चिम बंगाल के हीरापुर थाना अंतर्गत मोहम्मद जाने आलम उर्फ रवि लाल (27) की 13 सितंबर को पुरलिया जेल में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने जांच की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार विगत 5 सितंबर को हीरापुर थाना पुलिस ने जाने आलम को गिरफ्तार किया था. 6 सितंबर को उसे आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत में उसकी जमानत याचिका काे खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टली

मवेशी तस्करी मामला में अनुब्रत मंडलकी जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टल गई है. अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

पार्क स्ट्रीट से एस्प्लेनेड तक मेट्रो परिसेवा बंद

सिग्नलिंग में गड़बड़ी के कारण मेट्रो की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है. पार्क स्ट्रीट से एस्प्लेनेड तक मेट्रो परिसेवा फिलहाल बंद कर दी गई है. मेट्रो अभी दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक चल रही है वहीं मैदान से न्यू गरिया तक मेट्रो चल रही है.

बनगांव : महिला से डेढ़ लाख की छिनताई

उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के गड़ापोता से एक बैंक से रुपये लेकर लौट रही महिला से लाखों छिनताई कर ली गयी. दो महिलाएं टोटो से लौट रही थीं. उनमें एक के हाथ में रुपये से भरा बैग था, जिसमें डेढ़ लाख रुपये थे. इसी दौरान कमालपुर के तालपाड़ा के पास पहुंचते ही पीछे बाइक से आये दो बदमाशों ने एक महिला के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. पुलिस ने जांच करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बुधवार रात पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.

तानाशाही का नशा काफी बुरा : फिरहाद

भाजपा नीत केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होनेवाले संसद के विशेष सत्र के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर विधेयक को सूचीबद्ध किया है. इस विधेयक को लेकर भगवा दल के विपक्षी खेमे में विरोध के सुर तेज हो गये हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. राज्य के शहरी विकास मंत्री व तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा तानाशाही का नशा काफी बुरा होता है. मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये जनप्रतिनिधि के तौर पर चुना गया हूं.

डेंगू से फिर 1 की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता में आज डेंगू से एक डॉक्टर की मौत हो गयी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह कई दिनों से वह बुखार से पीड़ित थे. घर पर ही इलाज चल रहा था. प्लेटलेट काउंट में अचानक गिरावट के कारण उन्हें मिंटो पार्क के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार दिन के इलाज के बाद आज सुबह डॉक्टर की मौत हो गई.

जेयू में नये सिरे से एंटी रैगिंग कमेटी का हुआ गठन

जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत के बाद एंटी-रैगिंग कमेटी का नये सिरे से गठन किया गया है. अधिकतर पुराने सदस्यों को हटा दिया गया है. कमेटी के सदस्यों के नाम, ई-मेल, फोन नंबर भी फिर से प्रकाशित किया गया है. विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा प्रकाशित नोटिस में रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही गयी है. हालांकि, विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों का एक वर्ग यह मानने को तैयार नहीं है कि यह नयी कमेटी है.

आरजी कर में एंटी रैगिंग सेल की बैठक आज

जादवपुर विश्वविद्यालय के बाद अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र के साथ रैगिंग किये जाने का आरोप है. बुधवार को थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. उधर, इस मामले के सामने आने के बाद आज कॉलेज काउंसिल की ओर से एंटी रैगिंग सेल की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर गंभीरता के साथ विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें