14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में कोलकाता पुलिस का छापा, चार गिरफ्तार

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग पर पिछले आठ दिनों से कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छह छात्र भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव नायारण स्वरुप निगम गुरुवार को कोलकाता मेडिकल कॉलेज से सटे स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन पहुंचे थे. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

भाजपा की सांगठनिक बैठक में आये शुभेंदु व दिलीप भी

बंडेल के फटिक चंद्र भवन में भाजपा के आला नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक में नंदीग्राम से पार्टी के विधायक व मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष भी शामिल हुए. एक दिन पहले ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तंजिया बयान दिया था. उक्त सांगठनिक बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, केंद्रीय नेता व बंगाल प्रभारी सुनील बंसल, मंगल पांडेय, अमित मलाविय, बीएल संतोष, जगन्नाथ सरकार, दिनेश त्रिवेदी, रूपा गांगुली, अग्निमित्रा पाल, अशोक डिंडा, बिमान घोष आदि उपस्थित हुए.

श्यामपुर : ऑटो-बाइक भिड़ंत, एक मरा, चार जख्मी

हावड़ा के श्यामपुर थाना क्षेत्र के आमता- श्यामपुर रोड पर ऑटोरिक्शा और बाइक के बीच टक्कर होने से दुपहिया सवार की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. मृतक का नाम शेख रहमान (30) बताया गया है. चारों घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. पता चला है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था.

क्रिसमस से पहले खुल सकता है संतरागाछी ब्रिज

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से अब क्रिसमस से पहले खुल सकता है संतरागाछी ब्रिज.

अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापा, चार गिरफ्तार

एक बार फिर कोलकाता पुलिस ने महानगर में अवैध तरीके से चलाये जा रहे एक हुक्का बार पर कार्रवाई की. गत गुरुवार को जादवपुर थाना क्षेत्र के साउथ सिटी मॉल के पांच तल पर स्थित एक रेस्तरां के गोदामनुमा कमरे में छापेमारी की थी, जहां अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा था. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम जावेद अहमद, प्रदीप राणा, मोहम्मद अयूब व दूध कुमार सरदार बताये गये हैं. सारे आरोपी वहां कार्यरत थे. हुक्का बार ‘अंकित मधुपुरिया एंड अदर्स’ के नाम से चल रहा था.

शुभेंदु के खिलाफ मामले की त्वरित सुनवाई से हाइकोर्ट का इंकार

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाइकोर्ट से राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने शुभेंदु को मिले रक्षा-कवच के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर त्वरित सुनवाई करने से इंकार कर दिया. शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश जय सेनगुप्ता की एकल पीठ ने कहा कि त्वरित सुनवाई की जरूरत नहीं है. मामले पर सुनवाई तीन सप्ताह के लिए टाल दी. इस आदेश के बाद राज्य सरकार फिलहाल शुभेंदु के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पायेगी.

लालन शेख मौत मामले की जांच करने बागतुई पहुंची CID टीम

रामपुरहाट थाना की बड़शाल ग्राम पंचायत के बागतुई गांव में इसी वर्ष 21 मार्च को हुए नरसंहार मामले में आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर मृतका की पत्नी द्वारा सीबीआई के सात अधिकारियों पर हत्या का आरोप के बाद कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीआईडी की टीम जांच करने शुक्रवार को बागतुई गांव पहुंची. तनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय है. इस बीच सीआईडी के अधिकारियों ने मृतक लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी से बातचीत की और जानकारी ली.

आसनसोल भगदड़ कांड में जितेंद्र तिवारी व चैताली तिवारी, गौरव गुप्ता को नामजद कर दर्ज हुई प्राथमिकी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल भगदड़ कांड में मारी गई आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कल्ला सीएच इलाके की निवासी झाली बाउरी (55) के पुत्र सुकेश बाउरी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की. जिसमें आसनसोल के पूर्व मेयर जिंतेंद्र तिवारी, उनकी पत्नी व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, अमित तुलसियान, बंटी सिंह, विकास गुप्ता, विनय तिवारी, राहुल पासवान, तेजप्रताप सिंह, चिंटू शर्मा को नामजद के साथ अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 304 (भाग II), 308 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. 

आज कोलकाता आयेंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है. वहीं, इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ही महानगर पहुंच जायेंगे और यह बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में सुबह 11 बजे से होगी. यह बैठक दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चलेगी.

मेडिकल कॉलेज में लगातार आठ दिन से जारी है भूख हड़ताल

पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग पर पिछले आठ दिनों से कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छह छात्र भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव नायारण स्वरुप निगम गुरुवार को कोलकाता मेडिकल कॉलेज से सटे स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने हड़ताली छात्रों से मुलाकात नहीं की. संवाददाताओं द्वारा स्वास्थ्य सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा- वह मेडिकल कॉलेज में छात्र आंदोलन को लेकर फिर एक बार कॉलेज के प्रिंसिपल से बात करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें