लाइव अपडेट
टीटागढ़ में चार मकान जलकर खाक
उत्तर 24 परगना की टीटागढ़ नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के एमजी रोड स्थित खटिया मोहल्ला में बुधवार सुबह एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गयी. आग पास के घरों में भी फैल गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत से आग बुझाया गया. इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है, हालांकि आग में चार मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गये. मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव और स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश साव पहुंचे थे.
पुनर्गठित की गई एसआइटी
कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती भ्रष्टाचार मामले की सीबीआई जांच पर नाराजगी जताई . उन्होंने बुधवार को ग्रुप-डी और ग्रुप-सी भर्ती मामलों में सीबीआई की एसआइटी भी बदल दी. केंद्रीय जांच एजेंसी के दो अधिकारियों को एसआइटी से हटा दिया गया. उनकी जगह सीबीआई के 4 नए सदस्यों को एसआइटी में लाया गया. गौरतलब है कि न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने बुधवार को पुनर्गठित पीठ की अध्यक्षता की थी. गौरतलब है कि जस्टिस गंगोपाध्याय बुधवार को सीबीआई के पूर्व डीआईजी अखिलेश सिंह को पुनर्गठित पीठ की अध्यक्षता में लाए थे. उनका निर्देश है कि वह जहां भी हों संबंधित अधिकारी 7 दिन के अंदर अखिलेश सिंह को कोलकाता भेज दें. बिना कोर्ट की अनुमति के उनका तबादला नहीं किया जा सकता है.
जनता के करोड़ों रुपयों के खर्च का हिसाब नहीं है केंद्र के पास : अभिषेक
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में फिर एक बार विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला है. अभिषेक ने शुभेंदु को चार साल का केंद्रीय सुरक्षा पाने वाला नेता कहकर तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी सारी बहादुरी केंद्रीय सुरक्षा के कारण है वरना व खुद दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि शुभेंदु मात्र कैमरे के सामने दोनों हाथ उठाकर ईमानदारी की बात करते हैं.
अपर प्राइमरी उम्मीदवारों के साथ पुलिस की झड़प
अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का एक बार फिर कालीघाट में प्रदर्शन शुरु हो गया है. पुलिस की ओर से जबरन उम्मीदवारों को पकड़ कर बसों में भरा जा रहा है. आरोप है कि पुलिस की ओर से मार-पीट भी की गई. कई उम्मीदवार घायल हो गये है. अपर प्राइमरी उम्मीदवारों की मांग है कि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरु किया जाएगा.
बीरभूम में नाका चेकिंग में मिले कई अवैध हथियार
पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना के झारखंड सीमावर्ती इलाके में मौजूद नाचा पहाड़ी से पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के बाद भारी मात्रा में हथियार के साथ एक बदमाश कालू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन हथियार समेत 11 राउंड गोली जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया की बरामद हथियारों में एक वन शटर तथा दो 9 एम एम पिस्तौल है. इसके साथ 11 राउंड गोली भी जब्त की गई है
एसआइटी प्रमुख हाइकोर्ट में तलब
हाइकोर्ट ने शिक्षा विभाग में ग्रुप सी व डी के पदों पर नियुक्ति के मामले की तहकीकात कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख को बुधवार की दोपहर 2 बजे तलब किया गया है. न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने मंगलवार को यह निर्देश दिया. उन्होंने जानना चाहा कि किसने खाली उत्तर पुस्तिका जमा दी थी. अदालत ऐसे अभ्यर्थियों के बारे में भी जानना चाहती है, जिन्हें दो या तीन अंक मिले, लेकिन बाद में इनका अंक 52 या 53 हो गया.
बार में बहस के दौरान चेहरे पर फोड़ दी ग्लास
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र में स्थित कैमेक स्ट्रीट में एक बार के भीतर टेबल में धक्का लगने पर दो गुटों के बीच हुई बहस के बाद झड़प में हमलावर युवकों में से एक ने एक व्यवसायी के चेहरे पर शीशे की ग्लास तोड़ दी. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हरिदेवपुर के सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला से आपत्तिजनक बात करने के आरोप में हरिदेवपुर के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर लगातार महिला को परेशान कर रहे थे. महिला ने लालबाजार थाने में फोन करके शिकायत की थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.