लाइव अपडेट
BJP ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिये गठित की 5 सदस्यीय समिति
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। pic.twitter.com/7yHJr9Myyb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
महिला बनकर हाइवे पर करते थे लूटपाट,
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बाईपास पर महिला बनकर वाहनों के चालकों से लूटपाट करने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस घटना में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि हाईवे पर से गुजरने वाले बड़े छोटे वाहनों के चालकों को महिला के रूप में आकर्षित कर उनके वाहनों को रोककर लूट पाट करते थे. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस काफी दिनों से उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी.
इडी अधिकारियों के सामने बीमार पड़े कालीघाटेर काकू
शिक्षक भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के हाथों गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू के पैरोल पर रिहा होने की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें सोमवार को उन्हें प्रेसिडेंसी जेल में ले जाया गया. जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में प्रवेश करते ही वह इडी के अधिकारियों के सामने बीमार पड़ गये. लगातार उन्हें उल्टी होने लगी. इसके बाद वह अचेत होकर जमीन पर गिर गये. तुरंत जेल के चिकित्सकों को वहां बुलाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भेजने को लेकर वहां मौजूद इडी की टीम एवं जेल के चिकित्सकों के बीच सहमति बनी. जिसके बाद कालीघाटेर काकू को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऑटिस्टिक पीड़ित युवक को सरेआम नाचने काे कहा, किया इंकार तो कर दी पिटाई
महानगर के दक्षिण कोलकाता में 22 साल के एक ऑटिस्टिक के शिकार युवक को बेरहमी से सिर्फ इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसने कुछ शरारती तत्वों के कहने पर सड़क पर सरेआम नाचने से इनकार कर दिया. घटना टॉलीगंज थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पीड़ित युवक के परिजनों ने स्थानीय टॉलीगंज थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है.
बर्दवान में नर्सिंग होम के पांच मंजिल से कूद कर मरीज ने की आत्महत्या,
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के पावर हाउस पाड़ा स्थित पारिजात सेवालय प्राईवेड लिमिटेड नर्सिंग होम अस्पताल में रविवार देर रात नर्सिंग होम के पांच मंजिला इमारत से कूदकर एक मरीज द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से सोमवार सुबह से ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिवार के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि नर्सिंग होम की लापरवाही और सुरक्षा में कोताही के कारण ही मरीज की मौत हुई है .
19 जुलाई को महानगर में रैली निकालेगी भाजपा
पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, धांधली की घटनाओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 19 जुलाई को महानगर में महारैली निकाली जायेगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दी. उन्होंने कहा कि हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी ने हर स्तर पर धांधली की. नामांकन दाखिल करने से लेकर, चुनाव प्रचार, मतदान के दिन और मतगणना केंद्रों पर भी हिंसा देखने मिली है. मतगणना के बाद अब सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे है, जिसकी वजह से कई भाजपा कर्मी घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इन घटनाओं के खिलाफ 19 जुलाई को प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में महारैली आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस रैली में भाजपा के वे कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, जो हिंसा की वजह से अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं और भय की वजह से भाजपा पार्टी कार्यालय व अन्य सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं.
मिर्जा गालिब स्ट्रीट में आग
पश्चिम बंगाल के 27 नंबर मिर्जा गालिब स्ट्रीट स्थित सुपरमार्केट में भयावह आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में कोई घायल नहीं हुआ. दमकलकर्मी इसकी जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.
विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हुई सीएम व अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गईं. वह वहां विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने जा रही हैं. उनके साथ तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष की बैठक का हिस्सा होंगी. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को किस तरह से हराया जाये, इस रणनीति पर सभी दल मिलकर मंथन करेंगे.
विधायक नौशाद सिद्दीकी ने खटखटाया हाइकोर्ट का दरवाजे
आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने खटखटाया हाइकोर्ट का दरवाजा. गौरतलब है कि भांगड़ में 144 लागू है. इस इलाके में विधायक नौशाद सिद्दीकी को पुलिस ने जाने से रोका था. याचिका लेकर वह आज हाइकोर्ट पहुंचे है.
हावड़ा के पांचला में पहुंचे शुभेंदु
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन हिंसा का खूनी खेल जारी है. राजनीतिक दलों की ओर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है. आमता, बारुईपुर के बाद राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी आज हावड़ा के पंचला पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले और उनसे बात की. वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना के बशीरहाट अस्पताल पहुंचे जहां घायल भाजपा समर्थकों का हालचाल जाना.
इस्लामपुर के नाहुनपारा गांव में चुनाव के बाद हिंसा
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के नवानपारा गांव में मतदान के बाद हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. आधी रात को तृणमूल कार्यकर्ता के घर में भाजपा के समर्थकों की ओर से आग लगाने की घटना समाने आई है.
बैरकपुर में ट्रेन अवरोध होने की वजह से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बैरकपुर में फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर यात्रियों के एक समूह ने सोमवार सुबह बैरकपुर स्टेशन पर ट्रेन अवरोध किया. इस वजह से सप्ताह के पहले दिन सियालदह मुख्य शाखा की अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे के मुताबिक स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले से दबाव में राज्य चुनाव आयोग
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना के पांच दिन बाद भी आयोग को मतपत्रों का मिलान करने में मशक्कत करनी पड़ रही है. उदाहरण के तौर पर सिउड़ी की भवानीपुर ग्राम पंचायत का गुरकाटा बूथ है. पीठासीन अधिकारी की गणना के अनुसार यहां 559 वोट पड़े हैं. तृणमूल कांग्रेस को 338 वोट मिले. 38 वोट रद्द कर दिये गये. भाजपा को 189 मिले. जोड़ने पर यह 565 होता है. विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि ये छह अतिरिक्त वोट किसने दिये ? सिर्फ सिउड़ी ही नहीं, ऐसी शिकायतें अलग-अलग जगहों से भी आ रही हैं. ऐसी ही तस्वीर सोनारपुर की कालिकापुर-1 पंचायत में देखने को मिली है.