Loading election data...

West Bengal Breaking News LIVE: कांथी में पुलिस कर्मी ने दिन दहाड़े की पत्नी की हत्या

West Bengal Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 18 नवंबर से शुरू हो रहा है जो कि 30 नवंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि अब तक यह तय किया गया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | November 18, 2022 5:40 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 18 नवंबर से शुरू हो रहा है जो कि 30 नवंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि अब तक यह तय किया गया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

22 नवंबर से पहले अनुब्रत मंडल को दिल्ली नहीं ले जा सकती है ईडी

बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. शुक्रवार को ईडी के वकील ने दिल्ली के राइस एवेन्यू कोर्ट में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष के नाम से 'प्रोडक्शन वारंट' जारी करने के लिए अर्जी दी थी. हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने याचिका को स्वीकार कर लिया लेकिन न्यायाधीश ने कोई आदेश जारी नहीं किया. उन्होंने बताया कि ईडी के आवेदन के आधार पर अगली सुनवाई अगले मंगलवार को होगी. यानी ईडी कम से कम मंगलवार तक अनुब्रत को दिल्ली नहीं ले जा सकेगी

केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ  वारंट जारी

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला  के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. कोर्ट की अवमानना करने पर उन के खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगा था. जबकि अन्य को इस मामले में जमानत मिल गई थी.

एसएससी 1 दिसंबर तक वोकेशनल व फिजिकल एजुकेशन में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसएससी में 1 दिसंबर तक वोकेशनल व फिजिकल एजुकेशन में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई रोक.

जल्द शुरू होगी जोका-तारातला मेट्रो परिसेवा,

कोलकाता में एक और मेट्रो परिसेवा शुरू होने वाली है. रेलवे सुरक्षा आयोग ने जोका-तारातला मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई है. मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने के भीतर यह मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. रेल सुरक्षा आयुक्त अब्दुल लतीफ खान ने 10 नवंबर को अंतिम चरण में उस मार्ग की मेट्रो सेवा के सभी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया था. उन्होंने मेट्रो स्टेशन, कंट्रोल पैनल, प्लेटफॉर्म, रेलवे सहित मेट्रो सेवाओं के सभी बुनियादी ढांचे की जांच की. उसके बाद उस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है.

अनुपम हाजरा ने कटाक्ष कर अनुब्रत पर लिखा कविता

पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में बीरभूम के दबंग जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर जेल में रखा है. इसी माहौल में बीजेपी नेता पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने अनुब्रत मंडल का कटाक्ष करते हुए एक कविता लिखा है. अनुपम के इस कविता को लेकर राजनीति माहौल गर्म हो गया है. अनुब्रत का नाम लिए बिना ही व्यंग्य की आड़ में कविता लिखा गया है जिसमे अनुब्रत मंडल के कुछ चुनेंदे डायलाग को लेकर ही उक्त कविता लिखा गया है. अनुपम ने उक्त कविता को अपने सोशल मीडिया फेसबुक वाल पर इसे प्रसारित किया है. देखिए अनुपम हाजरा ने क्या लिखा ..!

एक समय प्रजूर क्षमता

कारण, माथार ऊपर ममता !!!

दिदिमनीर नयनेर मनी टाका पयसा खनी !!!

पुलिस के मारा होबे बोमा

ता सत्तेयू पुलिसई प्राय: चाय क्षमा !!!

किंतु समय बड शक्तिशाली

से तुमि जत बड़ई हाउ ना प्रभावशाली !!!

समय काउके कोरे ना माफ

बापेरऊ थाके बाप !!!

एक समय घिरे थाकतो सवाई

एखन सुधु ईडी आर सीबीआई !!!

एक समय चाडाम- चाडाम आर गुड बातासा

एखोन जीवन जुड़े सुधुई हतसा !!!

* এক সময় প্রচুর ক্ষমতা

কারণ, মাথার উপরে মমতা !!!

দিদিমণির নয়নের মনি টাকা পয়সার খনি !!!

পুলিশকে মারা হবে বোমা

তা সত্ত্বেও পুলিশই প্রায় চাইলো ক্ষমা !!!

কিন্তু সময় বড় শক্তিশালী

সে তুমি যত বড়ই হও না প্রভাবশালী !!!

সময় কাউকে করে নাকো মাফ

বাপেরও থাকে বাপ !!!

এক সময় ঘিরে থাকতো সবাই

এখন শুধু ইডি আর সিবিআই !!! এক সময় চড়াম-চড়াম আর গুড়-বাতাসা

এখন জীবন জুড়ে শুধুই হতাশা !!!

बर्दवान कॉर्ड लाइन में ट्रेनें रद्द

पश्चिम बंगाल में ब्रिजों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. करीब डेढ़ महीने के लिए इस ब्रिज से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. ऐसे में आज से ब्रिज को बंद करने की तैयारी शुरु कर दी गई है.

मां ने ही बेटे पर ही उड़ेल दिया गर्म पानी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत शिवतला स्थित ग्यारह नंबर वार्ड एक अमानवीय घटना का मामला प्रकाश में आया है. एक मां ने अपने ही पुत्र के शरीर पर खौलता गर्म पानी उड़ेल दिया. गंभीर हालत में पुत्र को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी सुदेशना मंडल ने गुस्से में आकर अपने बेटे पर गर्म पानी उड़ेल दिया.

इनामुल हक को भी मिला था 50 लाख की लॉटरी का ईनाम

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. लाॅटरी घोटाला मामला में कई लोगों के नाम सामने आने लगे है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार गौ तस्करी मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक के नाम से 50 लाख रुपये की लाॅटरी का ईनाम जीतने का मामला सामने आया है. वर्ष 2017 में इनामुल हक ने 50 लाख रुपये के लाॅटरी का इनाम जीता था. अब सीबीआई अनुब्रत मंडल, सुकन्या मंडल के बाद इनामुल हक के काम से बैंक खातों की जांच शुरु कर दिया है.

आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 18 नवंबर से शुरू हो रहा है जो कि 30 नवंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि अब तक यह तय किया गया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से 3 संशोधन विधेयक हैं जो कराधान कानूनों और नगर निगम मामलों के विभाग से संबंधित हैं.

Next Article

Exit mobile version