West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
पीड़ित परिवार से मिले जिला माकपा के प्रतिनिधि
पूर्व बर्दवान के केतुग्राम थाना क्षेत्र के उत्तरपाड़ा गांव में पंचायत चुनाव के दिन माकपा के बूथ कैंप में सक्रिय पुलक सरकार नामक कैडर की कथित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को पीड़ित परिवार के पास जिला माकपा के प्रतिनिधि गये और हमदर्दी जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि कैडर का त्याग बेकार नहीं जायेगा. माकपा प्रतिनिधियों में बर्दवान जिला पार्टी सचिव सैयद हुसैन, राज्य कमेटी सदस्य अचिंत्य मल्लिक, जिला पार्टी सदस्य तापस चटर्जी, तापस सरकार, अपूर्व चटर्जी, अशेष कोनार, सुदीप्त बागची, शेर अली, तमाल माझी, प्रबीर गांगुली, अंसारुल हक आदि शामिल थे.
ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई वह सबको पता है. ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी. 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी, लेकिन परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है.
बस नहीं मिलने से परेशान हुए यात्री
कोलकाता में शहीद दिवस की सभा में अधिकतर बसों को लेकर जाने से गुरुवार को दैनिक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शहर के गोविंद नगर बस स्टैंड में बसों की आवाजाही नहीं के बराबर देखने को मिली. एक या दो सरकारी बसों पर लोगों को निर्भर होना पड़ा. चारपहिया वाहनों में लोगों की भीड़ देखी गयी. बांकुड़ा समेत विष्णुपुर, खातड़ा के अलावा अन्य विभिन्न जगहों पर बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. लंबे समय तक लोगों को बस का इंतजार करना पड़ा.
बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेक रो पड़ीं भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी
पश्चिम बंगाल के हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शुक्रवार को नई दिल्ली में चल रही संवाददाता सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार से तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटना को याद करते हुए अचानक रो पड़ीं. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है लेकिन बंगाल की इस घटना पर किसी की नजर आखिर क्यों नहीं गई.
#WATCH बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप हैं। आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे। हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए। मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में हीं है: पश्चिम… pic.twitter.com/2X5G1vRiJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
बंगाल में हमारी बेटियां खतरे में हैं : शुभेंदु
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बोला पांचला में मैंने खुद दौरा किया. बहुत खराब स्थिति है. राज्य में हमारी बेटियां खतरे में हैं. हम हर कार्यकर्ता की रक्षा के लिए कोर्ट में जाएंगे. गौरतलब है कि भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर TMC के लोगों द्वारा हमला और छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आई है.
पांचला में मैंने खुद दौरा किया। बहुत खराब स्थिति है। राज्य में हमारी बेटियां खतरे में हैं...हम हर कार्यकर्ता की रक्षा के लिए कोर्ट में जाएंगे: भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर TMC के लोगों द्वारा हमला और छेड़छाड़ पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी,… pic.twitter.com/36JzYAVihL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
ममता बनर्जी पहुंची मंगलाहाट मार्केट
हावड़ा के मंगलाहाट में लगी भीषण आग का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. दुकानदारों से बात-चीत की है. गुरुवार की देर रात मंगलाहाट मार्केट में अचानक आग लग गयी. लगभग 1,000 दुकानें नष्ट हो गईं. दमकल की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.
मणिपुर हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल में छोटी सी घटना पर फोर्स आ जाती है लेकिन मणिपुर में इतनी हिंसा हो रही है इस पर आप चुप क्यों है. बेटी बचाओ अभियान चलाते है और बेटियां ही सुरक्षित नहीं है.
आपने (बीजेपी) 'बेटी बचाओ' का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है? आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है। बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई। आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर… pic.twitter.com/miJSIRZF4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
ममता बनर्जी का ' दिल्ली चलो' अभियान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांधी जयंती के दिन ' दिल्ली चलो' अभियान का स्लोगन दिया है. उनका कहना है कि भाजपा को देश से हटाना हाेगा तभी देश की रक्षा हो पाएगी. भाजपा की सरकार देश काे बेचना चाहती है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा 2024 लोकसभा जीतेगा 'इंडिया'
शहीद दिवस के मौके पर बोले तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2024 लोकसभा इंडिया जीतेगा. इडी और सीबीआइ कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि जनता हमारे साथ है.
ममता बनर्जी पहुंची धर्मतल्ला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धर्मतल्ला पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में सभा को सम्बोधित करेंगी.
ममता बनर्जी के घर के सामने से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास एक हथियारों के साथ युवक को कोलकाता पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे कालीघाट में ममता बनर्जी के घर की गली में पकड़ा गया. वह पुलिस का स्टीकर लगी कार लेकर ममता बनर्जी के घर के इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कालीघाट पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शख्स के बैग में भुजाली समेत कई हथियार बरामद किये गये है. संदिग्ध युवक का नाम नूर आलम बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है.
महानगर में शुरु हुई बारिश
21 जुलाई को बारिश होती ही है. ऐसे में महानगर में बारिश शुरु हो गई है. ऐसे में बारिश अगर अधिक होती है, तो जल जमाव की समस्या नहीं हो. इसके लिए कोलकाता नगर निगम ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का कोलकाता आना शुरू हो गया है. सभा शुरू होने के पहले आये समर्थकों को गीतांजलि स्टेडियम से लेकर विभिन्न धर्मशालाओं व साॅल्टलेक में रखने का इंतजाम किया गया है. जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस की वार्ड कमेटियों की ओर से शिविर बनाये गये हैं, जहां कार्यकर्ताओं के लिए जलपान का इंतजाम किया गया है. तृणमूल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार रिकाॅर्ड संख्या में भीड़ होगी.
कोलकाता की सड़कों पर तृणमूल समर्थकों की भीड़
शहीद दिवस पर आज कोलकाता की सड़कों पर तृणमूल समर्थकों की भीड़ देखने काे मिल रही है. दूसरे हुगली ब्रिज से भी हजारों कारें, लोगों के जुलूस आ रहे हैं. लोगों को जल्दी से जल्दी धर्मतल्ला पहुंचने जल्दी है.
क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को उन 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती है, जिनकी 21 जुलाई, 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में राज्य सचिवालय मार्च के दौरान पुलिस की फायरिंग में मौत हो गयी थी. ममता उस समय कांग्रेस में थीं. उस वक्त राज्य में वाममोर्चा का शासन था.
अभिषेक बनर्जी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि शहीद दिवस हमारे दिलों में अनगिनत भावनाएं पैदा करता है. आज, बंगाल उन 13 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने अत्याचारी ताकतों से लड़ते हुए और लोकतांत्रिक लोकाचार को कायम रखते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनसे प्रेरित होकर, मैं एक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में काम करता रहूंगा.
#ShahidDibas, a day of resilience, evokes countless emotions in our hearts!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) July 21, 2023
Today, Bengal pays homage to the 13 gallant martyrs who sacrificed their lives while fighting tyrannical forces and upholding democratic ethos.
Inspired, I shall keep working towards a just society.
तृणमूल ने वीरतापूर्ण बलिदान को दी श्रद्धांजलि
30 साल पहले, लोकतांत्रिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए 13 बहादुर शहीदों ने अपनी जान गंवा दी थी. उनकी अदम्य भावना, साहस और संघर्ष हमें प्रेरित करते रहते हैं .आज शहीद दिवस पर हम उनके वीरतापूर्ण बलिदान को श्रद्धांजलि देते हैं.
30 years ago, 13 brave martyrs lost their lives while protesting to uphold democratic rights.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 21, 2023
Their indomitable spirit, courage, and struggles continue to inspire us.
Today, on #ShahidDibas, we pay tribute to their valiant sacrifice! pic.twitter.com/2isHj2bgJ3
आज तृणमूल का शहीद दिवस
आज शहीद दिवस पर आयोजित रैली को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ''''स्मरण दिवस'''' के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है. इसके लिए महानगर में जुटनेवाले तृणमूल समर्थकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा की तैयारी की गयी है. महानगर की छह जगहों से तृणमूल समर्थकों की रैली धर्मतला की तरफ आयेगी, जिसमें श्यामबाजार, हावड़ा, सियालदह के साथ दक्षिण कोलकाता व पोर्ट के विभिन्न इलाके भी शामिल हैं.
हावड़ा के मंगलाहाट में भीषण आग,1000 से अधिक दुकानें जलकर हुई खाक
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलाहाट स्थित कपड़े के बाजार में गुरुवार की देर रात को भयावह आग लग गई. बाजार में कपड़े की कई दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी विकारल रूप में फैल चुकी है कि अभी तक उस पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. मंगलाहाट पूर्वी भारत का सबसे बड़ा गार्मेंट मार्केट हैं. यहां झारखंड, बिहार से लेकर पूर्वी भारत के कपड़ा व्यापारी गार्मेंट्स खरीदने आते हैं.