West Bengal Breaking News : शुभेंदु का नाम लिए बगैर बंगाल में कई जगहों पर लगे गुमशुदगी के पोस्टर
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में आज एक बार फिर पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. गौरतलब है कि अदालत में आज कई मामलों को लेकर पूछताछ की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने कोलकाता वासियों को 2023 व तृणमूल कांग्रेस को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले....
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में आज एक बार फिर पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. गौरतलब है कि अदालत में आज कई मामलों को लेकर पूछताछ की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने कोलकाता वासियों को 2023 व तृणमूल कांग्रेस को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले….
लाइव अपडेट
दक्षिण 24 परगना के सागर के बामनखली में तड़के धमाके के साथ लगी भीषण आग
दक्षिण 24 परगना के सागर के बामनखली में तड़के धमाके के साथ लगी भीषण आग. कई दुकानें जलकर हुई खाक
शुभेंदु की सभा को नहीं मिली अनुमति
पश्चिम बंगाल के आसनसोल की घटना को देखते हुए विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की जनसभा को लेकर पूर्व बर्दवान जिला पुलिस की अनुमति नहीं मिली. गुरुवार को देवानदिघी स्थित कालीग्राम में सभा करनेवाले थे. पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जोरशोर से प्रचार में जुटी है. विभिन्न जिले में शुभेंदु की सभा हो रही है. इसी बीच आसनसोल में भगदड़ कांड में तीन लोगों की मौत हो गयी. सभा की अनुमति नहीं मिलने को लेकर जिला प्रवक्ता सौम्यराज बंद्योपाध्याय ने कहा कि कांथी में शुभेंदु अधिकारी की सभा देखकर तृणमूल डर गयी है.
अलीपुर : अस्पताल के बाहर नर्स की नौकरी बांट रहे दो शातिर अरेस्ट
महानगर के अलीपुर इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर नर्स की नौकरी बांटने के आरोप में अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शुभोजीत बंगल और रूद्र मिश्रा हैं. दोनों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. आरोपियों के पास से शहर के कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नर्स की नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जब्त किया गया है.
हाईकोर्ट से चैताली को मिली राहत
हाईकोर्ट में गुरुवार को चैताली के वकील राजदीप मजूमदार ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन धारा 304 पार्ट टू में नोटिस कैसे दिया जाता है? एफआईआर में लिखा है, 'यह हादसा छोटी सी जगह में हुआ.जस्टिस जय सेनगुप्ता ने कहा, आप जांच न करने का आदेश कैसे मांग सकते हैं? यह भी बताया गया कि मौत की जांच को नहीं रोका जा सकता है. पुलिस चैताली से दो दिन और पूछताछ कर सकती है. हालांकि जितेंद्र तिवारी की पत्नी को तीन हफ्ते की सुरक्षा भी दी गई है . पुलिस के एक नोटिस में कहा गया कि गुरुवार को चैताली घर पर ही रहे.पुलिस आएगी और पूछताछ करेगी. इस दिन पुलिस चैताली के घर गई, लेकिन घर पर ताला लगा पाया और वापस लौट गई.
पाकिस्तान में भेजता था देश की गुप्त जानकारी
देश के सीमावर्ती इलाकों में रहकर यहां की गुप्त जानकारी पाकिस्तान में भेजने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुड्डू कुमार बताया गया है. वह मूलत: बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है. उसे बुधवार को सिलीगुड़ी के नेताजी मोड़ से दबोचा गया है. आरोपी के पास से देश की कई जगहों की तस्वीरें, मैप व कुछ गुप्त जानकारी लिखे दस्तावेज जब्त किये गये हैं. वह पहचान बदल कर सिलीगुड़ी के भरत नगर में रह रहा था.
बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखा कर खाते से उड़ाये 7.88 लाख,
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्र सरकार के कर्मचारी को फोन कर उसके घर पर लगे बिजली कनेक्शन का बिल बकाया होने की जानकारी देकर बिल भरने की बात कह कर शातिरों ने उनके बैंक खाते से विभिन्न लेनदेन के जरिये सात लाख 88 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना यहां पर्णश्री इलाके की है. इस बाबत पीड़ित संतेश्वर बर्मन की शिकायत पर पर्णश्री थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इस क्रम में ठगों के गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया. उनके नाम संतोष कुमार सिंह (26), सजाउद्दीन अंसारी (33), शुभजीत माइती(23), तपन माइती(28) व दिलीप कुमार मंडल (24) बताये गये हैं.
पार्थ चटर्जी समेत 7 आराेपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ अन्य 7 आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान अदालत में सुनवाई के बाद पार्थ चटर्जी समेत 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यानि कि अब पार्थ चटर्जी का साल का अंतिम दिन और नये वर्ष की शुरुआत जेल में ही होगी.
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में छात्र परिषद चुनाव की वोटिंग शुरू
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में छात्र परिषद चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है.
फिर कोरोना की आहट,कमेटी के सदस्यों को लेकर स्वास्थ्य सचिव आज करेंगे बैठक
विश्व के कई देशों में एक बार फिर के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी परिस्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है. गंगासागर मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कोविड विशेषज्ञों को लेकर एक कमेटी का गठन करने के लिए भी कहा
जामताड़ा से कोलकाता आकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार
साइबर क्राइम के मामले में झारखंड का जामताड़ा काफी कुविख्यात है. जामताड़ा गिरोह के कुछ सदस्य कोलकाता में रहकर ठगी का धंधा चला रहे थे. इस काम के लिए उन्होंने बरानगर इलाके में किराये पर एक कमरा ले रखा था. इसका खुलासा तब हुआ जब जामताड़ा गिरोह के चार सदस्य कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े. इनके नाम रवि कुमार मंडल (29), अभिषेक सिंह (20), रंजीत सिंह (26) और चंदन सिंह (25) बताये गये हैं. सभी जामताड़ा स्थित करमाटांड़ के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इनके पास से 16 एटीएम कार्ड और चार सिमकार्ड बरामद हुए हैं. चारों आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को तीन जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों को आज फिर अलीपुर अदालत में किया गया पेश
पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों को आज फिर अलीपुर अदालत में किया गया पेश . इस दौरान पार्थ चटर्जी ने कोलकाता वासियों को 2023 व तृणमूल कांग्रेस को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. जोका से तारातल्ला मेट्रो के शुरु होने की बात को लेकर कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि अब मेट्रो के शुरु होने से लोगों की परेशानी कम होगी.