22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को मिली जमानत

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को मिली जमानत

अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को मिली जमानत. मनीष को इस साल की शुरुआत में दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त अकाउंटेंट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट चौराहे पर खड़े होकर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें दबी हुई आवाज में यह कहते सुना गया था मैंने कुछ नहीं किया.

बर्दवान में वज्रपात से अधेड़ की मौत, दो महिलाएं जख्मी

शुक्रवार को बरसात के दौरान पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र के बागिला ग्राम पंचायत के बहरमपुर ग्राम में वज्रपात की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य ग्रामीण झुलस गये. वज्रपात से जख्मी तीनों लोगों को पहले स्थानीय लोग नजदीकी मेमाली ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां अधेड़ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शेख अब्दुल वाहिद (58) बताया गया है. वहीं, दोनों झुलसे लोग महिलाएं हैं, जिनके नाम ज्योत्सना क्षेत्रपाल व उत्तरा क्षेत्रपाल बताये गये हैं. दोनों महिलाओं को वहां से बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह अब्दुल वाहिद दोनों महिला मजदूरों के साथ खेत पर गये थे. उस समय तेज बारिश से तीनों लोग पास के आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में चले गये. तभी तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर तीनों झुलस गये.

कोलकाता से दीघा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल

कोलकाता से दीघा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. 10 से 12 बस यात्री घायल बताये जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हादसा दीघा-कांथी नेशनल हाईवे पर हुआ.

केरल लौटे प्रवासी श्रमिक निपाह वायरस से प्रभावित नहीं

अस्पताल सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार केरल से लौटे प्रवासी श्रमिक निपाह वायरस से प्रभावित नहीं हैं. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कहा कि रिपोर्ट नकारात्मक है.

425 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त

उत्तर 24 परगना जिले के शिबदासपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात अभियान चलाकर देवक ग्राम में एक ठिकाने से 425 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. ये सारे पटाखे 29 बोरे में छिपाकर रखे गये थे. इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हो पायी है. पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मालूम रहे कि दत्तपुकुर में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटना के बाद से ही अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गयी है.

नदिया में ग्राहक बनकर सोने की दुकान में चोरी

दिनदहाड़े ग्राहक बनकर सोने की दुकान में चोरी की गयी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिये गये. घटना नदिया जिले के कृष्णानगर के शक्तिनगर में स्थित आभूषण की दुकान में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ. वह सोने और चांदी के गहने देखता गया. कुछ देर तक गहने चुनने के बाद, उसने दुकानदार को बेवकूफ बनाया और दराज से सोने के गहनों से भरा कागज का एक टुकड़ा जेब में रख लिया.

विश्व भारती में पढ़ने आये विदेशी छात्र का हुआ अपहरण

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के विश्व भारती में पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र के अपहरण की घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे विश्व भारती में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर विश्व भारती प्रबंधन द्वारा ईमेल कर घटना को लेकर शांति निकेतन थाना में मामला दायर किया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बताया जाता है की विश्व भारती में पढ़ने वाला छात्र म्यांमार का रहने वाला था.

कोलकाता की सड़कों की मरम्मत जल्द

महानगर की विभिन्न सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है. इन सड़कों की मरम्मत के लिए कोलकाता पुलिस ने निगम को सूची पहले ही सौंप दी है. इसके आधार पर 41 सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. पर बारिश की वजह से निगम मरम्मत कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है. इस संबंध में मेयर ने बताया कि, पूजा आने में अब कुछ दिन ही शेष हैं. ऐसे में अगले दो-चार दिन मौसम शुष्क रहने पर सड़कों की मरम्मत शुछ की जायेगी.

इतिहास मिटाना चाहती है मोदी सरकार : मेयर

मोदी सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर स्वतंत्रता सेनानियों काे सम्मान नहीं देना चाहती है. केंद्र सरकार सिर्फ सावरकर को सम्मान देना जानती है और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भूल गयी है. ये बातें कोलकाता के मेयर व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं. वह कोलकाता के अलीपुर जेल म्यूजियम के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर यहां पहुंचे थे. इस दौरान मेयर ने कहा कि ममता बनर्जी ने अलीपुर जेल को स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एक संग्रहालय बनाया है. हम इस अलीपुर संग्रहालय के जरिये वास्तविक स्वतंत्रता सेनानियों और बंगाल के गौरव काे सम्मान दे रहे हैं. इस दौरान मेयर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी पब्लिसिटी मास्टर हैं. वह बस विभिन्न संस्थानों का नाम बदलने में विश्वास करते हैं. कोलकाता पोर्ट का नाम बदल कर श्यामाप्रसाद मुखर्जी कर दिया गया है.

आरजी कर की अव्यवस्था से नाराज हैं सीएम, छात्रों को मिली चेतावनी

आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. डॉ संदीप घोष के तबादले को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से माहौल गरमाया हुआ है. कुछ छात्र प्रो. डॉ संदीप घोष के तबादले का विरोध कर रहे हैं और नये प्रिंसिपल प्रो. मानस बनर्जी के कार्य में बाधा डाल रहे हैं, जिस कारण लगातार चार दिनों तक नये प्रिंसिपल को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा था. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं. इसकी सूचना मिलने ही सीएम ने स्पेन से तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.

अभिषेक को हाईकोर्ट से मिली सुरक्षा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अभिषेक बनर्जी को सुरक्षा प्रदान की है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा सकती. जस्टिस तीर्थंकर घोष ने शुक्रवार को यह आदेश दिया. हालांकि अदालत ने ईडी द्वारा की गई शिकायत को खारिज नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें