12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : नरेंद्रपुर युवक हत्याकांड में 40 दिन बाद पहली गिरफ्तारी

West Bengal Breaking News updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

24 घंटे में डेंगू से तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गयी. कोलकाता के वार्ड-101 निवासी कल्पना दत्ता (78) को 17 सितंबर को मुकुंदपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गयी. वह बाघाजतिन रीजेंट स्टेट आइ ब्लॉक की रहने वाली थी. गुरुवार को ही सॉल्टलेक स्थित ए ई ब्लॉक निवासी पिनाक सरकार (66) की मौत मौत हो गयी. तेज बुखार की शिकायत पर 28 अगस्त को सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उन्हें 15 सितंबर को बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर की रात 10:15 बजे उनकी मौत हो गयी. उधर, गुरुवार रात ही मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या आठ के खरीदा बंगालीपाड़ा के मिलन मंदिर इलाका निवासी रुनिता मल्लिक की भी मौत हो गयी.

भारत से बांग्लादेश भेजे जा रहे थे 12 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स,

तस्करों का गिरोह 12 करोड़ रुपये मूल्य से भी ज्यादा के ड्रग्स की तस्करी भारत से बांग्लादेश करने के फेर में था, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कस्टम्स विभाग ने विफल कर दिया. घटना दक्षिण दिनाजपुर के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके की है. सीमा चौकी हिली इलाके से भारी परिमाण में ड्रग्स की तस्करी होनेवाली है. कस्टम्स विभाग ने उक्त सूचना को बीएसएफ से साझा किया. सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इलाके में निगरानी और कड़ी कर दी. साथ ही हिली इलाके में कस्टम्स विभाग, बीएसएफ की 151वीं और 61वीं बटालियन की ओर से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान भी चलाया गया. उक्त बैग से 9,800 याबा टैबलेट और 2.32 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी. याबा टैबलेट की कीमत करीब 49 लाख रुपये और हेरोइन की कीमत लगभग 11,60,77,500 रुपये आंकी गयी है. ड्रग्स व ट्रक को मिलाकर करीब 12,34,77,500 रुपये के सामान जब्त किये गये, जिन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिली थाने के हवाले किया गया है.

नींद में डाली खलल तो केयर टेकर ने कर दी हत्या

पश्चिम बंगाल के बागुईआटी में एक दर्दनाक घटना घटी है. बागुईआटी में वृद्ध महिला की मौत के मामले सामने आया है. जहां पर केयर टेकर ने नींद में खलल डालने की वजह से वृद्ध महिला काे पीट कर उसकी हत्या कर दीं. गौरतलब है कि वृद्धा काफी समय से बीमार थी. वृद्धा के परिवार ने उसकी देखभाल के लिए घर पर एक केयर टेकर रखी थी. रात में नींद खराब होने पर केयर टेकर पर वृद्धा की पिटाई करने का आरोप है. पिटाई का नजारा घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बुजुर्ग महिला के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद आरोपी केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार को सामने आई है.

जादवपुर में छात्र की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे

जादवपुर में छात्र की मौत को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है. एक के बाद एक शिकायतों के बाद सीसी टीवी कैमरे लगाने का मामला सामने आया है. हालांकि काफी बहस के बाद आखिरकार जादवपुर यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरु हाे गया है.

कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के विद बिहार अंचल के शिवपुर और बीरभूम जिले के इलमबाजार के जयदेव के मध्य अजय नदी में मौजूद अस्थाई सेतु के निर्माण कार्य हेतु पत्थर लेकर आया एक डंपर नदी में आधा फंस गया. किसी तरह डंपर का चालक और खलासी जान बचाकर नदी से तैर कर बाहर निकले. इस बीच अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ही यह हादसा हुआ. बताया जाता है की हाल ही में अजय नदी पर बना अस्थाई सेतु नदी में बढ़े जलस्तर और तेज प्रवाह के कारण टूट गया था.

हाबरा में 10 सेकेंड के बवंडर ने मचायी तबाही

उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में आये 10 सेकेंड के बवंडर ने तबाही मचा दी. तूफान में कई घर और पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना अंतर्गत कुमरा ग्राम पंचायत इलाके की है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बवंडर का मूलतः काशीपुर पंचायत इलाके में ज्यादा प्रभाव देखा गया. लोगों का दावा है कि इसमें कई घर कमोबेश क्षतिग्रस्त हो गये. बवंडर शांत होने के बाद भी इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

नरेंद्रपुर युवक हत्याकांड में  40 दिन बाद पहली गिरफ्तारी

नरेंद्रपुर युवक हत्याकांड में 40 दिन बाद पहली गिरफ्तारी हुई है. कल रात कुलतली से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. बारुईपुर पुलिस जिले की एसओजी और नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतक का परिवार पहले ही पुलिस निष्क्रियता के आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है.

दुर्गापूजा, कालीपूजा व छठ पूजा के दौरान कंट्रोल रूम खोलेगा आपदा प्रबंधन विभाग

दुर्गापूजा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सचिवालय अभी से ही तत्पर हो गया है. अभी से ही पूजा के दिनों में कोलकाता सहित पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने योजना तैयार की है, जिसके तहत इस बार चतुर्थी से ही राज्य सचिवालय में विशेष कंट्रोल रूम खोला जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया है, जिसका नंबर है 2214 3526. यह कंट्रोल रूम 18 से 29 अक्तूबर तक खुला रहेगा. बताया गया है कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें