30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : स्कूल जा रहे भाई-बहन को कार ने टक्कर मारी, भाई की मौत

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके से हाथ-पैर बंधे हुए अवस्था में युवती का जला हुआ शव बरामद

भारत-बांग्लादेश के सीमांत उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के स्वरुपनगर थानांतर्गत गोविंदपुर ग्राम पंचायत के गुणराजपुर ग्राम में मंगलवार सुबह एक खेत से एक युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका का चेहरा जला हुआ और गर्दन की नस कटा शव बरामद किया गया है. शव के पास से मोबाइल फोन और चश्मा बरामद किया गया है. एक बैग, फेशवॉश, पेस्ट, लिपिस्टिक भी मिले है. घटना की खबर पाकर मौके पर स्वरूपनगर थाने की पुलिस पहुंची. युवती की दुपट्टा से मुंह ढका हुआ था.

स्कूल जा रहे भाई-बहन को कार ने टक्कर मारी, भाई की मौत

पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना इलाके के मेटेडांगा में मंगलवार को स्कूल जाते समय एक कार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल लड़की को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जलाशय में पलट गई. स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के प्रतिवाद में सड़क पर पेड़ की डाली फेंक कर बर्दवान बांकुड़ा सड़क अवरुद्ध कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क अवरोध रहा .इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद सड़क से अवरोध को हटाकर आवागमन सुचारु किया गया. पुलिस ने बताया कि सुबह स्थानीय स्कूल में पढ़ाई के लिए जाते समय भाई-बहन को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी. 14 वर्षीय बालक शेख सलीम अख्तर की मौत हो गई. वहीं उसकी बहन नाजिमा परवीन (13) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों ही स्थानीय मेटेडांगा गांव के ही रहने वाले थे. पुलिस ने घातक कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी (बर्दवान/पानागढ़)

अभ्यर्थियों को मिली रैली करने की अनुमति

कलकत्ता हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों को हाजरा मोड़ के पास 27 सितंबर को रैली निकालने की अनुमति दे दी है. अब हाईकोर्ट के फैसले को लेकर राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिक दायर की थी. मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta high court) ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति जॉय सेनगुप्ता ने कहा कि अगर कैमक स्ट्रीट पर रैली होती है तो समस्या कहां है ? आपके अनुरोध के अनुसार कालीघाट क्षेत्र में रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है.

'स्मोक फॉगर'' यंत्र की मदद से डेंगू से खुद को सुरक्षित रखेंगे पुलिसकर्मी

लगातार भयावह रुप ले रहे डेंगू से बचाव के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के पुलिस अधिकारी काफी अधिक सतर्क है. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में मच्छरों को मारने के लिए अब 70 हजार रुपये की लागत से ''''स्मोक फॉगर'''' उपकरण खरीदा गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि शहर के विभिन्न थानों, पुलिस बैरक एवं पुलिस अधिकारियों के परिवार के रहने के क्वार्टर में रोजाना इस यंत्र की मदद से धुएं से मच्छरों को भगाया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को पहले ही डेंगू एवं मलेरिया से खुद को बचाने को लेकर सचेत किया जा चुका है.

ओएमआर शीट मामले में सीबीआई ने एस बसु रॉय एंड कंपनी के कार्यालय में चलाया तालाशी अभियान

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले (Teacher recruitment cases) में सीबीआई की ओर से आज हावड़ा के दासनगर समेत पांच जगहों पर तलाशी ले रही है. मंगलवार सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू हो गया है. प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट देखने की जिम्मेदारी 'एस बसु रॉय एंड कंपनी' नाम की कंपनी को दी गई थी. उस संस्था के प्रमुख कौशिक माझी को सीबीआई ने निजाम पैलेस में तलब किया था. वह सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में पेश हुए. सीबीआई ने उनसे ओएमआर शीट के बारे में पूछताछ भी की थी. सीबीआई मंगलवार को उस संस्था के दफ्तरों, गोदामों और यहां तक ​​कि अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों पर भी तलाशी ले रही है.

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में डेंगू की स्थिति चिंताजनक

कुलपति ने कहा जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में डेंगू की स्थिति चिंताजनक है.

तीन चोर गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

दक्षिण 24 परगना जिले के बारूईपुर थाने की पुलिस ने कुमोरहाट मोड़ के पास से तीन चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही दो लैपटाॅप के बैग भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों के नाम मनोज काजी (26), मैजुल पियादा (32) और मनिनी बीबी (26) हैं. तीनों बाइक से जा रहे थे. तीनों से पूछताछ के बाद उनके पास से 12 मोबाइल और लैपटाॅप के दो बैग मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ कर एक स्कूटी भी बरामद की है, जो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग मोबाइल चोरी किये थे. पुलिस स्कूटी के बारे में पता लगा रही है. संदेह जताया जा रहा है कि स्कूटी भी चोरी की होगी.

रेबीज से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी

वर्ल्ड रेबीज डे हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन फ्रांसीसी एवं सूक्ष्म जीव विज्ञानी, रसायनज्ञ लुई पाश्चर की पुण्यतिथि के मौके पर मनाया जाता है. उन्होंने पहली रेबीज वैक्सीन विकसित की थी. यह एक जानलेवा बीमारी है. यह कुत्ते, बिल्ली, बंदर, चूहे, गाय, घोड़े सह अन्य जंगली जनवरों के काटने से फैलता है. एक आंकड़े के अनुसार, भारत में 30 से 60 मिलियन आवारा कुत्ते हैं, जिन्हें इस बीमारी का मुख्य वाहक भी माना गया है. कुत्तों के काटने से प्रति वर्ष देश में करीब 21 हजार लोगों की मौत हो जाती है. इस विषय में ओपोलो हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ श्याशीष बंद्योपाध्याय ने बताया कि उक्त जानवरों के काटने पर तुरंत रेबीज का टीका लगाया जाना जरूरी है. इसके अलावा चिकित्सकीय देख-रेख भी आवश्यक है.

हावड़ा नगर पालिका में डेंगू पर विशेष बैठक आज

हावड़ा में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. हावड़ा नगर पालिका में डेंगू पर विशेष बैठक आज बुलाई गई है. बैठक में राज्य के दो मंत्री अरूप रॉय और मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे.

डेंगू के बढ़ते मामलों के खिलाफ शुभेंदु का स्वास्थ्य विभाग के सामने प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा नेता ने आज स्वास्थ्य विभाग के सामने प्रदर्शन करते हुए नजर आये. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.

तृणमूल सांसदों व कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे अभिषेक

केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की उपेक्षा के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी दो अक्टूबर को नयी दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी इसी सप्ताह मेगा सभा करने जा रहे हैं और यह सभा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगी. बताया गया है कि शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी अपने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस द्वारा यह दिल्ली यात्रा क्यों आयोजित की जा रही है? वंचितों के लिए क्या करना है, इस बारे में अभिषेक बनर्जी नेताओं व कार्यकर्ताओं स्पष्ट संदेश देंगे. इस वर्चुअल सभा का पूरे राज्य में विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें