13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : कालीघाटेर काकू ने जमानत के लिए हाइकोर्ट में दायर की याचिका

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

जमानत के लिए हाइकोर्ट पहुंचे सुजय कृष्ण

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू ने फिर जमानत के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार को सुजय कृष्ण भद्र ने जमानत के साथ-साथ अपना इलाज कराने के लिए भी हाइकोर्ट का रुख किया है. इससे पहले, गुरुवार को अलीपुर कोर्ट ने सुजय कृष्ण भद्र को अपनी चिकित्सा और ऑपरेशन एसएसकेएम अस्पताल में ही कराने का निर्देश दिया था. निचली अदालत ने कहा था कि एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सा की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है. हालांकि सुजय कृष्ण भद्र किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज कराना चाहते हैं, इसलिए निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि वह एसएसकेएम में अपना ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि हाइकोर्ट उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति देने और साथ ही इलाज के लिए जमानत देने की भी मांग की है. यह याचिका न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में दायर की गयी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. जल्द ही मामले पर सुनवाई होने की संभावना है.

सिउड़ी में बम मिलने से हड़कंप

बीरभूम जिले के सिउड़ी सदर थाना इलाके के कौकुड़िया ग्राम स्थित दक्षिणपाड़ा से झाड़ियों के पास शुक्रवार सुबह बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस ने सीआइडी बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच कर बमों को निष्क्रिय करने में जुट गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बैंक मैनेजर के अपहरण मामले में फिरौती की रकम के साथ दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में भातार थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर के अपहरण मामले में फिरौती की रकम के साथ दो दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से फिरौती के तीन लाख 92 हजार रुपए बरामद किया गया. शुक्रवार आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पुलिस ने पेश किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हीरा शेख व आजीबुल शेख बताया गया है. दोनों मंगलकोट थाना के कल्याणपुर और महाडोवा ग्राम के रहनेवाले हैं.

गृह मंत्रालय से आईपैक को मिले 152 करोड़

विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर विस्फोटक आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि राज्य के गृह मंत्रालय को आईपैक को 152 करोड़ रुपया मिला है. ईमेल के जरिये राज्यपाव सीवी आनंद बोस को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.

सुजयकृष्ण भद्र के खिलाफ इडी ने आरोप पत्र किया दाखिल

सुजयकृष्ण भद्र के खिलाफ इडी ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. गिरफ्तारी के 59 दिन बाद जांच एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की. 126 पन्नों की चार्जशीट में सुजयकृष्ण भद्र का नाम है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगायी अंतरिम रोक

सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी है. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड फिलहाल नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर सकेगा. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने शुक्रवार को अंतरिम रोक का आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट का अभिषेक-रुजिरा के खिलाफ 'लुक आउट' नोटिस वापस लेने का निर्देश

अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को विदेश यात्रा से सात दिन पहले केंद्रीय जांच एजेंसी से इजाजत लेनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इडी को उनके खिलाफ जारी 'लुक आउट' नोटिस वापस लेने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को न्यायमूर्ति संजय किसान कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई.

 विपक्ष के चार विजयी उम्मीदवाराें का आधी रात को हुआ अपहरण

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन हिंसा का खूनी खेल जारी है. एक बार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल पर कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से तीन विजयी भाजपा उम्मीदवारों और विजयी वाम उम्मीदवार का अपहरण करने का आरोप लगाया गया था .कथित तौर पर बंदूक की नोक पर चार लोगों का अपहरण कर लिया गया. इस घटना को लेकर सीपीएम के वरिष्ठ नेता कांति गंगोपाध्याय ने पंचसायर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सत्ता पक्ष ने इस आरोप से इनकार किया है. उनके मुताबिक विपक्ष अपने उम्मीदवारों को बचा नहीं पा रहा है. इसलिए तृणमूल पर अपहरण करने का झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही केंद्र सरकार से मिलेंगे 1400 करोड़

राज्य ने बार-बार केंद्र पर 100 दिनाें की रोजगार योजना अर्थात मनरेगा के तहत फंड नहीं देने का आरोप लगाया है. इसी बीच, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 1400 करोड़ का आवंटन किया जायेगा. आमतौर पर केंद्र सरकार यह फंड तीन-चार चरणों में प्रदान करती है. मालूम हो कि यह पैसा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परियोजना के तहत आवंटित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए सालाना 2800 करोड़ रुपये आवंटित किये जाते हैं. जिसमें से राज्य सरकार 40 फीसदी यानी 1120 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार 60 फीसदी यानी 1680 करोड़ रुपये देती है.

डेंगू के मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए 624 रैपिड रिस्पांस टीम तैनात

डेंगू के मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए फील्ड स्तर पर 624 रैपिड रिस्पांस टीमों को नगरपालिकाओं में तैयार रखा गया है. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 सदस्यीय वेक्टर नियंत्रण टीम तैनात की गयी है, जो पूरे वर्ष भर 3,199 ग्राम पंचायत में घरों का दौरा करेंगी. बताया गया है कि वेक्टर नियंत्रण गतिविधियों के लिए राज्य भर में कुल 1,32,220 कर्मचारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा लार्वा नियंत्रण के लिए सभी जिलों को 75 लाख लार्वा खानेवालीं मछलियों की आपूर्ति की गयी है. अगले 30 दिनों में अतिरिक्त 2.25 करोड़ मछलियों की आपूर्ति की जायेगी.

मालदा में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर आईसी समेत चार पुलिस को किया गया शोकाॅज

मालदा के बामनगोला के पाकुआहाट में महिलाओं के साथ हुई हिंसा को लेकर नौ दिन बाद जिला पुलिस ने पुलिस अधिकारियों के एक समूह के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आईसी जयदीप चक्रवर्ती, नालागोला थाने के ओसी मृणाल सरकार, पाकुआहाट थाने के ओसी राकेश विश्वास और एएसआई संजय सरकार को शोकाॅज किया गया है.

टाली : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 16.70 लाख के साथ चार गिरफ्तारए

महानगर के इंटाली थानाक्षेत्र स्थित सुरेश सरकार रोड में फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों ने एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम इमरान अली (24), तौशिफ अकरम (23), मोहम्मद सहजेब (19) और इमन शमीम (28) बताये गये हैं. इनके कब्जे से कुल 16 लाख 70 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किये गये हैं. आरोपियों ने बताया कि वह यूएस के नागरिकों को फोन कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस तरह उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

सरकारी अस्पतालों में खोले गये फीवर क्लीनिक

राज्य में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से राज्य भर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला व अनुमंडलीय स्तर के अस्पतालों में राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर फीवर क्लीनिक खोले गये हैं, जो 24 घंटे खुले रहेंगे. वहीं, 160 सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे जांच की व्यवस्था की व्यवस्था रहेगी. वहीं, डेंगू पीड़ित मरीजों की चिकित्सा के लिए नौ हजार डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 17 लाख की ठगी,

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर अधिक लाभ का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक जालसाज को बिहार के रोहतास जिले के चंदनपुरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम श्यामानंद कुमार है. वह बिहार के रोहतास जिले के चंदनपुरा का निवासी है. बताया जाता है कि राजारहाट निवासी राधा घोष ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि सोशल मीडिया के जरिये राधा के पास एक सूचना आयी थी, जिसमें बताया गया था कि वह यूट्यूब वीडियो देखकर ही घर बैठकर लाखों रुपये कमा सकती है.

राज्य में पथ साथी की संख्या बढ़ाना चाहती है सरकार

देसी व विदेशी पर्यटकों की संख्या राज्य में बढ़ी है. इस साल अप्रैल से जुलाई महीने के मध्य तक राज्य में छह करोड़ 77 लाक घरेलू पर्यटक विभिन्न स्थलों पर पहुंचे हैं. इसी तरह 11 लाख 1061 विदेशी भी पहुंचे हैं. जो राज्य पर्यटन विभाग के उत्साह को बढ़ा रहा है. ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा पथ साथी ( रोड साइड मोटल) की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. फिलहाल राज्य में ऐसे कुल 69 पथ साथी हैं. वहीं और 40 पथ साथियों के संचालन के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं. ये बातें राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने विधानसभा में कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें