20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : कैसे हैं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ? ईडी अधिकारी पता लगाने पहुंचे अस्पताल

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ...

लाइव अपडेट

तेज गति से आ रही कार ने चार को कुचला, दो की मौत, दो अन्य गंभीर

बीरभूम जिले के इलमबाजार में शनिवार को तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद चार लोगों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे के बाद इलमबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. दुर्घटना के बाद इलमबाजार में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घातक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान इजाजुल हक (47) और हबला डोम (48) के तौर पर की है. दोनों ही बोलोवा ग्राम के रहने वाले थे. कार बोलपुर की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. घायलों का इलाज चल रहा है.

तपसी फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण के दौरान श्रमिक के गिरने से मौत, मुआवजे की मांग

तपसी रेल फाटक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गिरने से एक मजदूर की दो दिन पहले मौत हो गयी थी. फ्लाइओवर निर्माण करने वाली कंपनी पर उस मजदूर की मौत को छिपाने का आरोप लग रहा है, निर्माण कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था. यह कब पूरा होगा यह स्पष्ट नहीं है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार खोसरू नामक एक ठेका श्रमिक दो दिन पहले शाम को कार्य करते समय ओवरब्रिज से गिर गया. उसे तुरंत उसके साथियों ने आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. उसकी चोटें गंभीर थीं. वहां से उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के पश्चात स्थानीय निवासी सह तृणमूल नेता राजू मुखर्जी ने कहा कि मजदूर के गिरने की बात तो पहले निर्माण कंपनी स्वीकार नहीं कर रही है. .

सियालदह दक्षिण शाखा में ट्रेन सेवा रही बाधित

सियालदह साउथ शाखा में ओवरहेड तार के टूट जाने से तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रेन सेवा बाधित रही. हालांकि इस दौरान बजबज शाखा में ट्रेन सेवा सामान्य रही. मिली जानकारी के अनुसार, गरिया स्टेशन इलाके में अप लाइन में ओवरहेड तार टूट गया, जिससे ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. खबर पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू करवाया और करीब तीन घंटे से अधिक समय बाद फिर ट्रेन सेवा सामान्य हुई. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

फिर ईडी दफ्तर में बालू के असिस्टेंट अमित व अभिजीत हुए पेश

ज्योतिप्रिय मल्लिक के सातवें सहायक अमित डे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे है. शुक्रवार के बाद ईडी ने उन्हें शनिवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. अमित के साथ ज्योतिप्रिय के पूर्व सहायक अभिजीत दास भी ईडी कार्यालय पहुंचे है. उनके घर से मैरून डायरी बरामद हुई थी, जिसका खुलासा ईडी की जांच में हुआ था.

टुम्पा कयाल ने ज्योतिप्रिय की तुलना लालू प्रसाद से की

पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद टुम्पा कयाल और मौसमी कयाल विस्फोटक बयान दी है. टुम्पा ने कहा पशु आहार घोटाले में लालू और मानव भोजन घोटाले में बालू. उन्होंने ज्योतिप्रिय की तुलना बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से की है. ध्यान रहे कि ज्योतिप्रिय मल्लिक बालू के नाम से प्रसिद्ध हैं. टुुपा ने कहा कि पूर्व खाद्य मंत्री ने आम लोगों के आहार की लूट की है. राज्य सरकार लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार के कई मंत्री फिलहाल जेल में हैं. वहीं, मौसमी कायल ने कहा कि मंत्री ने गरीबों का खाना चोरी किया है. मंत्री ने गरीबों के खाना के खाना को चुरा कर बेच दिया है. गौरतलब है कि कामदुनी सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बार-बार सरकार को घेरने वाली टुंपा कयाल और मौसमी कयाल अब राज्य के वन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद मुखर हो गयी हैं. टुंपा कयाल ने ज्योतिप्रिय की तुलना लालू प्रसाद से की है.

महिला के पेट से निकाला 20 सेमी बड़ा ट्यूमर

भारत में सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटलों में से एक, कोलकाता के एचसीजी इकेओ कैंसर सेंटर के चिकित्सकों ने हाल ही में पेट के ट्यूमर से पीड़ित 45 वर्षीया एक महिला की सफल सर्जरी की. डॉ एसके बाला के नेतृत्व में ऑन्कोलॉजिस्ट की विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. नबनीता घोष को 2021 में पेट के एक बड़े ट्यूमर का पता चला था. प्रारंभ में, एक निजी अस्पताल में उसकी दो सर्जरी की गयी थी. लेकिन, उसकी स्थिति खराब होती जा रही थी. पीइटी सीटी स्कैन के विश्लेषण पता चला कि ट्यूमर 20 सेमी के खतरनाक आकार तक पहुंच चुका है. ट्यूमर के आकार की जांच करने और रोगी के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखने के बाद, डॉ जयदीप विश्वास ने रोगी को डॉ एसके बाला से परामर्श करने की सलाह दी. परामर्श के बाद कोलकाता के एचसीजी इकेओ कैंसर सेंटर के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ एसके बाला और उनकी टीम ने आठ घंटे की सर्जरी के दौरान महिला की पेट से उक्त ट्यूमर को निकाला. सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है.

कैसे हैं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ? ईडी अधिकारी पता लगाने पहुंचे अस्पताल

ईडी की हिरासत का आदेश सुनने के बाद कोर्ट में ज्योतिप्रिया मल्लिक की तबीयत बिगड़ गई. पूर्व खाद्य मंत्री और वन मंत्री अपोलो अस्पताल में भर्ती है. न्यायाधीश ने आदेश दिया कि ईडी हिरासत की अवधि अस्पताल से छुट्टी के बाद ही शुरू होगी. कैसे हैं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक? ईडी अधिकारी पता लगाने अस्पताल पहुंचे.

ज्योतिप्रिय मल्लिक के पहले भी कई मंत्रियों, विधायकों व तृणमूल नेताओं की हुई है गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के मौजूदा वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया है. यह तृणमूल सरकार के सत्ता में रहने के दौरान पहले मंत्री नहीं हैं, जो भ्रष्टाचार के किसी मामले में गिरफ्तार हुए हैं. उनके पहले रोजवैली चिटफंड घोटाला, सारधा चिटफंड घोटाला, नारद घूसखोरी कांड, शिक्षक नियुक्ति घोटाला, पशु तस्करी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूची में पूर्व मंत्री, विधायक व तृणमूल नेता भी हैं.

अब बकीबुल के तार जुड़े फिल्म जगत से

राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर की संपत्तियों के तथ्यों की जानकारी जुटाने में इडी लगी हुई है. सूत्रों के अनुसार. जांच में अब रहमान का फिल्म जगत से भी कनेक्शन सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि रहमान ने कुछ फिल्मों में निवेश भी किया था. वर्ष 2014 में रिलीज हुई एक बांग्ला फिल्म में उसने पैसा लगाया था. उक्त फिल्म में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की मित्र अर्पिता मुखर्जी ने भी अभिनय किया था. अर्पिता भी घोटाले मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं. रहमान राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी बताया जा रहा हैं, जिन्हें भी इडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी उक्त मामले को लेकर जल्द कुछ प्रभावशाली लोगों को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

कोजागरी लक्खी पूजा आज, लोगों में दिख रहा उत्साह

शिल्पांचल व् इसके आसपास के इलाके में दुर्गोत्सव का समापन होने के साथ ही मां कोजागरी लक्ष्मी (लक्खी) की पूजा की जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं. शनिवार को कोजागरी लक्खी पूजा है. शहर के विभिन्न बाजारों में शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही. पूजा-अर्चना को लेकर बिक्री के लिए प्रतिमाएं सजी दिखीं. बाजार में प्रतिमाएं एक सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक में बिकीं. इस दिन प्रतिमा, पूजन व प्रसाद सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़-भाड़ नजर आई. बाजारों में रेडिमेड अल्पना, देवी के पदचिह्न इत्यादि भी बिकते देखे गये. वहीं बंगाली समुदाय के घर-घर में लोग पूजा की तैयारियों में जुटे दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें