26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : जादवपुर विवाद के बीच गुरदास कॉलेज में रैगिंग की एक और शिकायत

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

कोलकाता के इस थाने में मिलता है सुकून और शांति

कोलकाता में कई जगहों पर बड़ी संख्या में ऐसे युवक हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे युवक हैं, जिन्हें परीक्षा की तैयारी करने से जुड़ी किताबें एवं पढ़ने के लिए शांत जगह शहर में उपलब्ध नहीं है. ऐसे युवकों की परेशानियों पर गौर करते हुए डीसी (पोर्ट) जफर अजमल किदवई की पहल से युवकों की समस्या का समाधान के लिए पोर्ट इलाके में एक ऐसी लाइब्रेरी खोली गयी है

पूल कार पलटी, दो बच्चे घायल

बांकुड़ा में लोकपुर राजाग्राम सड़क पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पूल कार बेकाबू होकर द्वारकेश्वर नदी के किनारे पलट गयी. इसमें दो बच्चे व सामने से आ रहा एक बाइकर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर मैजिक वाहन बांकुड़ा शहर की ओर आ रहा था, तभी चालक का नियंत्रण खोया और देखते-देखते पूल कार पलट गयी. स्थानीय लोगों ने बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाल कर नजदीकी बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. सूचना पाकर बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी.

जादवपुर विवाद के बीच गुरदास कॉलेज में रैगिंग की एक और शिकायत

जादवपुर विवाद के बीच गुरदास कॉलेज में रैगिंग की एक और शिकायत सामने आई है. इस बार गुरुदास कॉलेज में छात्रों ने रैगिंग की शिकायत की है. छात्रों ने यूजीसी में शिकायत दर्ज कराई है.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मांगी ईडी से रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी से पूछा सवाल तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच कहा तक पहुंची है . समन भेजकर अभिषेक को दोबारा क्यों नहीं बुलाया गया ? जस्टिस अमृता सिन्हा ने कोर्ट में ये भी सवाल उठाया कि आखिरकार ईडी क्या कर रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस सिन्हा ने आदेश दिया कि 14 सितंबर तक ईडी अभिषेक के खिलाफ जांच की प्रगति की पूरी रिपोर्ट काेर्ट को सौपेंगी.

मालदा में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत , पुलिस को घरकर लोगों ने किया  प्रदर्शन

मालदा में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि गोलीबारी की वजह जमीन संबंधी विवाद है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. पुलिस को सामने लोगों ने जमकर किया  प्रदर्शन.

हाईकोर्ट ने दत्तपुकुर विस्फोट घटना में भाजपा नेताओं की जनहित याचिका को कर दिया खारिज

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दत्तपुकुर विस्फोट घटना में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता राजर्षि लाहिड़ी द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवाग्नम की खंडपीठ ने कहा कि घटना की जांच राज्य सरकार ही कराएगी. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दत्तपुकुर विस्फोट घटना मामले में जनहित याचिका दायर की गई थी. गौरतलब है कि शुभेंदु ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्र की मौत को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की बेंच में जनहित याचिका दायर की थी. सोमवार को जनहित मामले की सुनवाई हुई थी सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने जनहित याचिका के कंटेंट पर नाराजगी जताई. बाद में शुभेंदु ने केस वापस ले लिया.

चंद्रयान-3 की पूरी टीम को सम्मानित करेगी राज्य सरकार

पूरे देश में चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. इसमें राज्य भी पीछे नहीं है. राज्य सरकार ने एक कदम आगे बढ़ कर इसरो के चेयरमैन वैज्ञानिक एस सोमनाथ को पत्र लिख कर बधाई दी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार चंद्रयान-3 की पूरी टीम को सम्मानित करने की योजना बना रही है. इसके लिए साइंस कार्निवल का आयोजन करने की योजना बनायी जा रही है, जहां चंद्रयान की सफलता में शामिल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार बंगाल के 28 वैज्ञानिक भी चंद्रयान-3 की टीम में शामिल हैं. राज्य के इन सभी वैज्ञानिक को ममता बनर्जी द्वारा पहले ही बधाई संदेश भेजा गया है. अब सरकार इसरो की पूरी टीम को सम्मानित करना चाह रही है. नबान्न सूत्रों के मुताबिक, अगर इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ सहमत हुए, तो जल्द ही कोलकाता के रेड रोड में साइंस कार्निवल का आयोजित किया जायेगा, जहां टीम को सम्मानित किया जायेगा.

महानगर के तीन स्थानों का बदलेगा नाम

कोलकाता नगर निगम महानगर की तीन जगहों के नाम बदलने जा रहा है. यह फैसला मेयर काउंसिल की बैठक में लिया गया. जानकारी के अनुसार, लेडीज पार्क, विक्टोरिया स्क्वायर और राज्य संगीत अकादमी की एक इमारत का नाम बदला जायेगा. इस प्रस्ताव को निगम के मासिक अधिवेशन में पेश किया जायेगा. बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया. इसके तहत पूजा से पहले फुटपाथ पर किसी भी नये हॉकर को बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी. यदि हॉकर जबरदस्ती करते हैं, तो पुलिस की मदद ली जायेगी. मेयर फिरहाद हकीम ने बैठक की अध्यक्षता की.

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के मामले में अब स्वयं सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगी जज

पंचायत चुनाव में अनियमितता के मामले में अदालत सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने चुनाव के दौरान हिंसा, मतपत्रों की लूट, मतपेटियों की लूट सहित सभी आरोपों को सुलझाने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का आदेश दिया. न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह शनिवार को छुट्टी के दिन कोर्ट रूम में बैठकर उन सभी फुटेज को देखेंगी, इसलिए, न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय में संग्रहीत सभी मामलों के सीसीटीवी फुटेज को न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ के समक्ष पेश करने का आदेश दिया. मालूम हो कि इन फुटेज को देखने के लिए दो सितंबर का दिन तय किया गया है. जज सभी पक्षों के वकीलों के साथ बैठकर फुटेज देखेंगी.

मुख्यमंत्री की सर्वदलीय बैठक आज, शामिल नहीं होगा विपक्ष

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज को सर्वदलीय बैठक बुलायी है, जहां वह विपक्षी दलों से राय लेंगी कि पश्चिम बंगाल दिवस कब मनाया जाये. हालांकि कोई भी विपक्षी दल उस बैठक में नहीं शामिल होगा. सरकार के आमंत्रण पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि इस बैठक में वाममोर्चा का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहेगा. इस निर्णय से मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है. वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु ने कहा कि देश के बंटवारे का दर्द आज भी कई लोगों के मन में जिंदा है. इसलिए हम इस तरह के स्थापना दिवस मनाने में विश्वास नहीं रखते, वहीं, वाममोर्चा की बैठक में राज्यपाल द्वारा आयोजित पश्चिम बंगाल दिवस समारोह का भी विरोध किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें