19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : मिनखां और केशपुर मामले एनआईए जांच होगी या नहीं केन्द्र लेगा फैसला

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं. इसके बाद भी जमानत नहीं मिली. दूसरी ओर ईडी बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में अनुब्रत मंडल ने जमानत के अनुरोध के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर यानी बुधवार को होगी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

डीएलएड मामले में सीआईडी जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षा पर्षद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सोमवार को पर्षद की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2020-22 के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन) पाठ्यक्रम की अंतिम साल परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था. जिस पर अब राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए सीआईडी जांच के आदेश दिये गये है. मामले की जांच सही तरीकें से हो इसके लिये भी कड़े निर्देश जारी किये गये है. वहीं इस संदर्भ में परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा, परिषद इस शिकायत को हल्के में नहीं ले रही है. जांच कमेटी बनाई जा रही है. घटना की सच्चाई साबित होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 160 केन्द्रों में डीएलएड की परीक्षा थी, जिसमें 46 हजार छात्र परीक्षा दे रहे थे.

मिनखां और केशपुर मामले एनआईए जांच होगी या नहीं केन्द्र लेगा फैसला

मिनखां और केशपुर मामले एनआईए जांच होगी या नहीं केन्द्र लेगा फैसला .

राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का निधन

पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 67 वर्ष थी . मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वामपंथी नेता को दिल का दौरा पड़ा. करीब 11:45 मिनट पर मध्य कोलकाता के एक अस्पताल ले जाते समय मानव की मौत हो गई. सीपीएम सूत्रों के मुताबिक, मानव मुखर्जी को दो स्ट्रोक आए थे. मानव मुखर्जी कुछ वर्षों से बीमार थे. वह वाममोर्चा शासन के दौरान राज्य के सूचना और प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री थे. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शासनकाल में आईटी क्षेत्र के लिए मानव मुखोपाध्याय ने काफी काम किया था.


सोशल मीडिया में बंदूक लेकर तस्वीर पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में फेसबुक पर बंदूक लेकर तस्वीर पोस्ट करना शेख फरीद को काफी महंगा पड़ा. युवक का सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ तस्वीर वायरल होने पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है . बताया जाता है कि युवक के पास मौजूद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था. यह मामला बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र का है.

हिंगलगंज में मुख्यमंत्री ने भाषण किया बंद, मंच पर गुस्से में बैठी आई नजर

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में सभा के दौरान सरकारी अधिकारियों पर अचानक नाराज हो गई. उन्होंने हाथ हिलाकर भीड़ की ओर इशारा किया, 'बैठ जाओ मैं भी बैठ जाती हूं'. गौरतलब है कि उन्होंने देवी पूजन के अवसर पर 15 हजार शीतकालीन वस्त्र आम लोगाें में देने की घोषणा की थी. लेकिन मंच पर वह कपड़े मौजूद नहीं थे.  इससे वह नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि जब-तक वस्त्र नहीं मिलेगा और वह अपनी सभा नहीं शुरू करेंगी.

राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान में बिहार छात्र की मौत,छात्रों का हंगामा जारी

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बरानगर में राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान में बिहार छात्र की मौत के बाद छात्रों का हंगामा जारी है.

आज दो नये जिलों की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को होने वाली प्रशासनिक बैठक के दौरान दो नये जिले (सुंदरवन और बशीरहाट ) बनाने की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दोनों जिलों को दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों से अलग किया जाना है. दो नये जिले बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिये गये हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को हिंगलगंज में प्रशासनिक बैठक के दौरान इनके नामों की घोषणा कर सकती हैं.

युवक की गर्दन के आर-पार हुआ त्रिशूल

नदिया जिले के कल्याणी के एक युवक की गर्दन से त्रिशूल आर-पार होने के बाद भी उसे बचा लिया गया. खून से लथपथ युवक को सोमवार तड़के गंभीर हालत में कोलकाता के एनआरएस अस्पताल लाया गया. 33 साल के इस युवक को अस्पताल लाये जाने के बाद उसे तुरंत ईएनटी आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया. सर्जरी करीब एक घंटे तक चली. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा. अब वह बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के है. बताया जाता है कि बदमाशों ने उस पर त्रिशूल से हमला किया था.

17 दिसंबर को ममता व शाह होंगे आमने-सामने,

पश्चिम बंगाल में 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक होने वाली है. राज्य सचिवालय नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को सचिवालय में ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद अमित शाह और ममता बनर्जी की एक अलग बैठक भी हो सकती है. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व गृहमंत्री अमित शाह के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अनुब्रत ने जमानत के लिए दाखिल की अर्जी, सुनवाई कल

पश्चिम बंगाल के गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं. इसके बाद भी जमानत नहीं मिली. दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के लिए ईडी उसे दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में अनुब्रत मंडल ने जमानत के अनुरोध के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर यानी बुधवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें