लाइव अपडेट
सांसद व विधायकों को रोकने के लिये भाजपा ने किया पुलिस बल का प्रयोग
जंतल मंतर पर तृणमूल सासंद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 50 सांसद व विधायकों को रोकने के लिये भाजपा ने भारी पुलिस बल का प्रयोग किया है. दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा.
शुभेंदु अधिकारी का अभिषेक बनर्जी पर आरोप
बकाया राशि की मांग को लेकर तृणमूल ने दिल्ली में धरना अभियान शुरू कर दिया है. आज जंतर मंतर पर तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि काम, आवास और सड़क परियोजनाओं के लिए बकाया की मांग को लेकर तृणमूल का धरना नाटक है. तृणमूल के सभी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार से लिप्त है. तृणमूल झूठे दावों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है.
दुर्गापूजा के बाद 1 नवंबर से बंद रहेगा दूसरा हुगली ब्रिज
दूसरा हुगली ब्रिज पूजा के बाद 1 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा. अगर ब्रिज बंद हो जाता है तो बड़ी संख्या में वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता ढूंढना सरकार के लिए चुनौती है.
आज केंद्रीय मंत्री से मिलेगा तृणमूल कांग्रेस का प्रतिधिनिमंडल
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमने मंगलवार दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने का समय मांगा था. उन्होंने हमें अभी सूचित किया है कि केंद्रीय मंत्री शाम 6.30 बजे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्रीय मंत्री ने समय में परिवर्तन किया है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस के जंतर-मंतर के कार्यक्रम में फेरबदल बदल किया गया है. मंगलवार को जंतर-मंतर के सामने सुबह साढ़े नौ बजे की बजाय दोपहर एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू होगा, जो पांच बजे तक चलेगा. उसके बाद तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिलेगा और अपनी मांगों को रखेगा.
लेनिन शरणी में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़-फोड़
सेंट्रल कोलकाता के लेनिन शरणी में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की गई. अधिकारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. परिजनों के मुताबिक 35 वर्षीय सादाब अहमद को कमर दर्द के कारण जीडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह युवक की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. नर्सिंग होम अधिकारियों की ओर से प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है.
उत्तर बंगाल में महसूस किये गये भूकंप के झटके
सोमवार की शाम उत्तर बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और सिलीगुड़ी में लोगों में इसे लेकर आतंक फैल गया. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी. अगस्त महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. भूकंप का केंद्र मेघालय था. शाम 6.15 बजे मेघालय के उत्तर गारो पहाड़ में भूकंप आया. बंगाल के कई जिलों में इसका असर देखा गया. बताया गया है कि 18 सेकेंड तक भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया.
पांच अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना
झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य के कई जिलों में पांच अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. आइएमडी के मुताबिक, राज्य के अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक बयान में कहा कि चार अक्तूबर तक पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के अलावा दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व मेदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आइएमडी ने कहा कि पांच अक्तूबर को पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग कार्यालय ने कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि अन्य उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों में, कोलकाता में सबसे अधिक 40.6 मिमी बारिश हुई, जबकि श्रीनिकेतन में 36 मिमी बारिश हुई.
अभिषेक बनर्जी ने अमृता सिन्हा के आदेश को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच का खटखटाया दरवाजा
ईडी ने मंगलवार को अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछ-ताछ के लिए बुलाया था लेकिन तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव मंगलवार को कोलकाता में नहीं हैं. वह दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. उनके लिए कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होना संभव नहीं है. अभिषेक ने पहले ही इसमें शामिल न होने की जानकारी दे दी थी. दूसरी ओर कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने ईडी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 3 अक्टूबर की जांच प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित न हो. उसके लिए केंद्रीय संगठन कोई भी कार्रवाई कर सकता है.
आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे शुभेंदु अधिकारी
मंगलवार के दिन राज्य की निगाहें राजधानी पर हैं. बकाया की मांग को लेकर तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से मिलेगा. वहीं उससे पहले शुभेंदु अधिकारी राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे. इस बीच शुभेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री के दरबार में जा रहे हैं. ये खास बैठक सुबह 11 बजे अमित शाह के घर पर होगी. सोमवार को अमित शाह के निर्देश पर राज्य के विपक्षी नेता दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
आज फिर देर से रवाना होंगी दून व विभूति एक्सप्रेस
विभूति एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस की डाउन लिंक ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण दो अक्तूबर को रात 8.25 बजे रवाना होने वाली 13009 अप हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 3 अक्तूबर को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी. वहीं, दो अक्तूबर रात आठ बजे रवाना होने वाली 12333 अप हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस तीन अक्तूबर को दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी.
जंतर मंतर पर आज तृणमूल का प्रदर्शन
आज तृणमूल का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी. ईडी ने अभिषेक को आज फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया. अभिषेक ने कहा कि वह नहीं जाएंगे. इसी तरह जस्टिस अमृता सिन्हा ने ईडी को सख्त निर्देश दिया है. शुभेंदु अधिकारी भी आज दिल्ली पहुंचे.