West Bengal Breaking news : पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | June 30, 2023 5:47 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

जिले में हुआ हूल दिवस का पालन

जिले में श्रद्धा के साथ हूल दिवस का पालन किया गया. जिला प्रशासन की तरफ से रायपुर स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू आवासिक स्कूल प्रांगण में हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के अन्य हिस्सो में भी इसका पालन किया गया. खातड़ा एसडीओ मोड़ पर आदिवासी समुदाय की तरफ से हूल दिवस मनाया गया. मौके पर खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी ने माल्यार्पण किया. शहर के काठजुड़ीडांगा, जंगलमहल में भी हूल दिवस मनाया गया.

गौ तस्करी मामले में फिर अनुब्रत को नही मिली जमानत

गौ तस्करी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद दिल्ली तिहाड़ जेल में कैद बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शुक्रवार को भी जमानत नहीं मिली. आसनसोल सीबीआई कोर्ट ने अनुब्रत मंडल की जमानत की अपील को खारिज कर दिया. बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष को 323 दिन जेल में रहते हो गया है.

फेंसिडील की 425 बोतल बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मालदा और उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से फेंसिडील की 425 बोतलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 94.5 हजार रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत गुरुवार की रात को बीएसएफ की 70वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी सासनी इलाके में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े, तो वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. वहां की तलाशी लेने पर फेंसिडील की 350 बोतलें बरामद की गयीं.

गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो का काम पूरा होने में हो सकती है देर

महानगर स्थित गरिया से एयरपोर्ट कॉरिडोर (ऑरेंज लाइन) के लिए चल रहे मेट्रो कार्य के बीच लंबे समय से ट्रैफिक को लेकर समस्याएं आ रही थीं. इस लाइन के वायाडक्ट के निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक पुलिस के लिए ट्रैफिक की समस्या को संभालना बड़ा मुश्किल हो रहा था. इसे देखते हुए केएमडीए ने सड़क को चौड़ा करने के लिए इएम बाइपास पर टैगोर पार्क में नहर पर एक पुलिया बनाने का काम शुरू कर दिया है.ऐसे में गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो का काम पूरा होने में देर हो सकती है .

केएमडीए जल्द शुरू कर सकता है मां फ्लाइओवर की मरम्मत का काम

कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने हाल ही में मां फ्लाइओवर की स्वास्थ्य जांच करने के बाद कहा था कि फ्लाइओवर की बियरिंग फूट गयी हैं, जिन्हें जल्द बदलने की जरूरत है. केएमडीए ने बताया था कि वह फ्लाइओवर के विस्तार के बीच कुछ रबर लाइनिंग को बदलने का काम शुरू करने के लिए वित्तीय मंजूरी का इंतजार कर रहा है. हाल ही में कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने मां फ्लाईओवर पर यातायात की निगरानी करने और आपात स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पांच पुलिस कियोस्क स्थापित करने की योजना बनायी थी.

94 हजार की साइबर ठगी के मामले में बर्दवान से एक गिरफ्तार

. खुद को बैंक अधिकारी बता कर एक शख्स के क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कह कर सारी जानकारी लेकर 94 हजार की साइबर ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बर्दवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुरेश प्रसाद है.

आज सालानपुर में अभिषेक का रोड शो

डायमंड हार्बर के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर में रोड शो करेंगे. इसे लेकर बीते तीन दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. ढाई किलोमीटर का उनका रोड शो आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर रूपनारायणपुर पुलिस फांडी के पास डीएवी स्कूल मोड़ से शुरू होगा और सामडी रोड में आमडांगा मोड़ पर आकर समाप्त होगा.

चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक

राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार, राजनीतिक दल प्रचार करते समय लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं कर सकते हैं. हालांकि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कुछ खास जगहों पर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया जा सकता है. साथ ही अगर राजनीतिक दल चलतीं गाड़ियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें कुछ जिम्मेदार अधिकारियों से इजाजत लेनी होगी.

सायोनी घोष  पहुंची इडी कार्यलय

तृणमूल युवा नेता सायोनी घोष सीजीओ काॅम्पलेक्स पहुंच चुकी है. उनका कहना है कि वह पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारियों का पूरा सहयोग करेंगी. पिछले मंगलवार को इडी की ओर से तृणमूल युवा नेता को नोटिस भेजा गया था. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती मामले में उनसे पूछताछ की जा सकती है.

Exit mobile version