लाइव अपडेट
देश की संपत्ति को नष्ट करना उचित नहीं : अधीर
वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगातार हो रहे हमले की घटनाओं की प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को नष्ट करना ठीक नहीं है. प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा से आमडांगा के लिए बुधवार सुबह श्री चौधरी ने ''''भारत जोड़ो यात्रा'''' का शुभारंभ किया. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चेल्ला कुमार, प्रदीप भट्टाचार्य, रिजु घोषाल सहित प्रदेश व जिला के कई नेता शामिल थे. मौके पर श्री चौधरी से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह अन्याय है. बंगाल का प्रशासन वैसे लोगों को गिरफ्तार करे और सजा दे.
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दुर्गापुर थाना के पावर हाउस बस्ती में बीते गुरुवार को पत्नी रेखा मंडल की हत्या कर शव को बॉक्स में बंद फरार आरोपी पति सुभाष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा संख्या 498 ए/ 302 / 201 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
26 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के मालता ब्रिज के पास कैनिंग-बासंती रोड पर छापेमारी कर पुलिस ने 26 किलोग्राम से ज्यादा गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम सुल्तान गायन(35), मिनारा मल्लिक(27) व संजीत नस्कर(30) बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि सुल्तान गायन की बीवी मिनारा मल्लिक को इससे पहले विष्णुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर छह माह जेल में रखा था.
भाटपाड़ा अस्पताल में किशोरी की मौत पर हंगामा
उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती एक किशोरी की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. मृत मरीज का नाम चांदनी चौधरी (17) था. वह भाटपाड़ा की निवासी थी. बताया जाता है कि बुधवार सुबह पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही जगदल थाने की पुलिस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में विशेष सुविधा पाने के लिए तृतीय लिंग के आवेदनकारी पहुंचे हाईकोर्ट
प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में विशेष सुविधा की मांग करते हुए तृतीय लिंग के आवेदनकारी कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि ट्रांसजेंडर्स के लिए टीइटी परीक्षा में कोई विशेष स्थान नहीं है या नियुक्ति के लिए अलग कोई कोटा नहीं है. संवैधानिक अधिकार रहने पर भी वह कोई प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाते, इसलिए वे अदालत पहुंचे हैं. इसे लेकर मामला करने की अनुमिति हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने दी है.
प्राथमिक स्तर पर और 140 नियुक्तियां हुईं खारिज,
प्राथमिक स्तर पर अवैध रूप से नियुक्त हुए और 140 लोगों की नौकरी कलकत्ता हाइकोर्ट ने खारिज कर दी. गत दिसंबर में न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने 53 ऐसे कर्मचारियों की नौकरी खारिज की थी. बुधवार को जस्टिस गांगुली ने सभी 193 लोगों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. इससे पहले 268 लोगों की नौकरी को न्यायाधीश ने खारिज किया था. वे सभी सुप्रीम कोर्ट चले गये थे. सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट से पुनर्विचार करके फैसला लेने को कहा था. इस पर अदालत ने याचियों को अपना पक्ष रखने को कहा था. फिर कोर्ट में पेश किये हलफनामे को देखने के बाद 193 लोगों की नौकरी खारिज करने और उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया.
बकाया रुपये नहीं देने पर चला दी गोली, बाल-बाल बचा व्यवसायी
पश्चिम बंगाल के बर्दवान बकाया रुपया नहीं मिलने से गुस्साये एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी व्यवसायी पर गोली चला देने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि घटना में पीड़ित व्यवसायी बाल-बाले बच गया. घटना मंगलवार देर रात पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना के बारामुरिया ग्राम में हुई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम शेख नजमुल हुदा उर्फ साहिब है. पुलिस ने उसके पास से रिवॉल्बर भी जब्त की है.
आज गंगासागर जायेंगी सीएम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सागरद्वीप जायेंगी. वहां गंगासागर मेले में व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेंगी. सचिवालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री वहां पूरे इलाके का परिदर्शन कर सुरक्षा व तैयारियों का जायजा लेंगी. साथ ही कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना भी करेंगी. तीर्थयात्रियों की सुविधाओं, उनकी सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की तैयारियों को लेकर एक बैठक करेंगी