13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : खड़दह के फ्लैट से 32 लाख रुपये बैरकपुर कमिश्नरेट ने किया बरामद

West Bengal Breaking News Updates : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. 6 रथों से 30 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व राज्य भर में उत्तर से दक्षिण तक एक और रथ यात्रा निकालने की योजना बना रहा है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

रायना की विधायक का कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के रायना की तृणमूल विधायक और पूर्व बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष शंपा धारा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गई. हालांकि इस दुर्घटना में विधायक का कार क्षतिग्रस्त हुआ है. यह दुर्घटना कोलकाता में स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय आज घटी. कोलकाता जाने के दौरान हुगली जिले के गुड़ाप के महेश्वरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर यह हादसा हुआ.रायना विधायक और पूर्वी बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष शंपा धारा की कार भयानक दुर्घटना का शिकार हो गयी. हादसे में विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन विधायक और चालक बाल-बाल बच गए. पता चला है कि दोनों को मामूली चोटें भी आई हैं.

आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने पानागढ़ रेलवे स्टेशन इलाके का किया निरीक्षण

पश्चिम बंगाल के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा तथा उनके साथ आई मंडल रेल प्रबंधक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने शुक्रवार को पानागढ़ रेलवे स्टेशन समेत रेलवे से जुड़े इलाके का निरीक्षण किया. इस दिन 102 नंबर रेल गेट फाटक से लेकर 103 नंबर रेल गेट फाटक के बीच मौजूद रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में मौजूद रास्ते को लेकर निरीक्षण किया. वही यहां मौजूद छोटे कैनल पर सरोवर और पार्क को लेकर भी निरीक्षण किया

सिलीगुड़ी में अवैध सबंध के शक में पति ने पत्नी के किये कई टुकड़े

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दरिंदगी सामने आई है. पति ने अवैध संबंध के शक में  पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर दिये. काफी तलाश के बाद शव बोरे में बंद मिले. सिलीगुड़ी के फांसीदेवा की रहने वाली रेणुका खातून का शव दो टुकड़ों में काटकर पानी में फेंकने का मामला गुरुवार को सामने आया था. उसके बाद दोपहर से आपदा मोचन बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

राज्य में ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत दर्ज 17 लाख फर्जी नाम काटे गए : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन में धांधली के आरोपों पर कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जहां पर भी शिकायत मिली है, राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य में सर्वे किया गया जिसमें 17 लाख नाम ऐसे पाया जाए हैं, जो इस योजना के हकदार नहीं थे. ऐसे लोगों का नाम सूची से काट दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पीएम आवास योजना के तहत 50 लाख नाम रजिस्टर किए गए थे. इसमें से 17 लाख नाम काटे गए हैं.

बहुबाजार में गिरा मार्केट का बड़ा हिस्सा, कोई हताहत नहीं

बहुबाजार में गिरा मार्केट का बड़ा हिस्सा, कोई हताहत नहीं.

बागतुई नरसंहार मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को दिया नोटिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बागतुई नरसंहार मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. इस मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के साल्टलेक स्थित कार्यालय पहुंच कर यह नोटिस जारी किया. सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को कोलकाता भवानी भवन स्थित सीआईडी कार्यालय में तलब किया है.

अभिषेक बनर्जी की साली की बढ़ी मुश्किलें

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर द्वारा दायर मामले को खारिज कर दिया है. अब अभिषेक बनर्जी की साली को कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी. अब मेनका गंभीर के खिलाफ ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है.. उच्च न्यायालय ने पहले उन्हें गाय तस्करी मामले में अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था. ईडी उस आदेश को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में गयी थी.

कोलकाता की हवा खतरनाक, पर दिल्ली से बेहतर

कोरोना की चौथी लहर की चपेट में चीन समेत विश्व के कई देश हैं. भारत में भी दूसरे देशों से आये कई यात्री कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. ऐसे में राज्य में वायु प्रदूषण का चरम पर होना सांस की समस्या को बढ़ा सकता है. यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम करता है. विशेषज्ञों की राय मानें तो सर्दी के दिनों में वायु प्रदूषण ज्यादा होता है. इसका प्रमुख कारण धूल के कण व प्रदूषित पार्टिकल्स का ऊपर न जाकर जमीन की सतह पर ही रह जाना है. ऐसी स्थिति में आम लोगों को काफी बचकर चलने की आवश्यकता है. जिससे वह कोरोना की तीसरी लहर आने पर भी खुद को सुरक्षित रख सकें.

भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल में भयावह आग, तीन विभाग जल कर खाक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल में अचानक भयावह आग लग गयी. घटना की खबर पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से काफी नुकसान होने का बताया जा रहा है. पाट घर से फैली आग में तीन विभाग पूरी तरह से जल गये.

कोविड का नया वैरिएंट अधिक खतरनाक

पश्चिम बंगाल में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ-7 को लेकर केंद्र एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझाव पर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी बीच राज्य में बीएफ-7 के 10 मरीज पाये जाने से टेंशन और बढ़ गयी है. कोरोना के इस नये वेरिएंट से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने 307.76 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. प्रत्येक जिले के दो अस्पतालों में दो स्थायी कोविड वार्ड तैयार किये जायेंगे. साथ ही कोरोना संक्रमित बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल एसएसकेएम में विशेष व्यवस्था की गयी है.

बंगाल में रथयात्रा निकालेगी भाजपा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. 6 रथों से पूरे राज्यभर का दौरा करेंगे. अगामी लोकसभा चुनाव में 30 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व राज्य भर में उत्तर से दक्षिण तक एक और रथ यात्रा निकालने की योजना बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ यात्रा शुरू करने आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें