लाइव अपडेट
ममता बनर्जी पहुंचीं एसएसकेएम अस्पताल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गई है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मतदानकर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेन कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के जिला पंचायत चुनाव अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट के अनुरोध के बाद पूर्व रेलवे द्वारा सियालदह मंडल में स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. जिला प्रशासन द्वारा पंचायत आम चुनाव - 2023 में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों की आवाजाही की सुविधा के लिए डायमंड हार्बर, कैनिंग और नामखाना में विशेष ईएमयू ट्रेनें चलायी जा रही हैं. स्पेशल ट्रेन 8 ( शनिवार/रविवार ) को चलेंगी. डायमंड हार्बर-सियालदह स्पेशल डायमंड हार्बर स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2.27 बजे सियालदह पहुंचेगी.
इडी के समन के खिलाफ अभिषेक की याचिका पर सुनवाई 10 को
कोलकाता . सुप्रीम कोर्ट ने के शिक्षक भर्ती घोटाले मेंतृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की इडी के समन के खिलाफ दायर याचिका पर 10 जुलाई को सुनवाई करेगा. गुरुवार को अभिषेक बनर्जी की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि बनर्जी को हवाई अड्डे पर भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उसके बाद कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया.
पंचायत चुनाव के दिन सभी सरकारी और निजी संस्थानों में कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी
कोलकाता . पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा की है. 8 जुलाई यानि शनिवार को राज्य के जिन 22 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे, वहां राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अन्य सरकारी संस्थानों, दुकानों, कारखानों और विभिन्न वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा .गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में सभी लोग अपना वोट दे पायें ऐसे में राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.
तृणमूल सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए गरीबों के आवास योजना फंड का गबन किया है : अग्निमित्रा पाल
बर्दवान. पश्चिम बंगाल के आसनसोल दक्षिण भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल का कहना है कि जिस मां माटी मानुष की सरकार को जनता ने सर आंखों पर बिठाया था और परिवर्तन की लहर में वह सरकार में आई थी. आज 11 वर्षों के अंदर ही मां माटी मानुष की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रधानमंत्री द्वारा बंगाल में भेजे गए गरीबों के आवास योजना का रुपए तक इस सरकार के नेता, मंत्री गबन कर गए हैं लेकिन गरीबों को उनका छत नहीं मिल पाया है . यह स्थिति है बंगाल की. मां माटी मानुष की सरकार को राज्य की जनता पुनः मिट्टी में मिला देगी. राज्य में फिर परिवर्तन का शंख बजेगा और इस बार भाजपा इस लहर में आएगी और बंगाल का विकास करेगी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा.
तृणमूल नेता सायोनी घोष के भेजे दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं है इडी
कोलकाता . पश्चिम बंगाल युवा तृणमूल अध्यक्ष सायोनी घोष ने इडी के दूसरे समन पर बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स गए बिना एक वकील के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज भेजे थे. जिस दस्तावेजों से इडी संतुष्ट नहीं है .
मतदान से पहले मुर्शिदाबाद में बम बनाते समय एक और मौत
मुर्शिदाबाद. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले ही खूनी हिंसा का खेल जारी है. एक बार फिर मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव से पहले बम रखे जाने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. गुरुवार को बेलडांगा के भावता-1 ग्राम पंचायत के महेशपुर इलाके के खेत में एक शव पड़ा मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम कमाल शेख है. वह उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय निवासियों के सूत्रों के मुताबिक मौके से बम मसाले और अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं.
नाकतला उदयन संघ से भी पार्थ चटर्जी का कटा पत्ता
कोलकाता . पश्चिम बंगाल नाकतला उदयन संघ क्लब से पार्थ चटर्जी का पत्ता कट गया है.अब उनकी जगह राज्य के मंत्री अरूप विश्वास आ गये हैं. नाकतला उदयन संघ का जिक्र होता है, तो पार्थ चट्टोपाध्याय का नाम सामने आता है. उनके नेतृत्व में यह पूजा कोलकाता के नामचीन पूजा में शुमार हुई थी. पार्थ दक्षिण कोलकाता में इस लोकप्रिय पूजा की सभी गतिविधियों से निकटता से जुड़े थे. लेकिन पिछले साल पूजा के बाद से तस्वीर बदल गयी है.
2024 में होगी हमारी सरकार : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका दावा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार और छह महीने की मेहमान है. अगले वर्ष यानी 2024 में देश में होनेवाले आम चुनाव में उनकी (तृणमूल व विपक्षी दलों की) सरकार होगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी
कोलकाता .पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट के मद्देनजर उनके बायें पैर की माइक्रो सर्जरी होगी. संभवत: आज एसएसकेएम अस्पताल में उनका छोटा ऑपरेशन होगा. गौरतलब है कि अस्पताल के चिकित्सक समय-समय पर सीएम आवास जाकर उनका इलाज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले सिलीगुड़ी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान सीएम को चोटें आयी थीं.
बीरभूम भाजपा उम्मीदवार के पति तथा पार्टी उपाध्यक्ष की हत्या
बीरभूम .त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के मतदान के दो दिन पूर्व ही गुरुवार सुबह बीरभूम जिले में भाजपा की महिला प्रार्थी के पति तथा बूथ उपाध्यक्ष की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला घोट कर हत्या कर दिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. भाजपा द्वारा साफ तौर पर आरोप लगाया गया है कि इस हत्या के पीछे तृणमूल समर्थित बदमाशों का हाथ है.
रविवार को भी सतर्क रहें स्वास्थ्यकर्मी : स्वास्थ्य विभाग
कोलकाता .पंचायत चुनाव के मद्देनजर पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक प्रो. डॉ सिद्धार्थ नियोगी ने सभी सरकारी अस्पतालों को अगले शनिवार को पंचायत मतदान के दिन सतर्क रहने का आदेश दिया है. वहीं चुनाव से पहले शुक्रवार और बाद वाले दिन यानी रविवार को भी सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. मतदान के दिन सरकारी अस्पतालों की सामान्य सेवा पर भी नजर रखने को कहा गया है.
दो दिन बाद पंचायत चुनाव, अब तक नहीं पहुंची केंद्रीय पुलिस बल
कोलकाता . पंचायत चुनाव में अब दो दिन शेष रह गये हैं, पर अब तक राज्य चुनाव आयोग को सेंट्रल फोर्स की 822 कंपनियां नहीं मिली हैं. राज्य को अब तक सेंट्रल फोर्स की 337 कंपनियां मिल चुकी हैं, पर शेष सेंट्रल फोर्स की 485 कंपनियां अब तक नहीं पहुंची हैं. ऐसे में बुधवार को फिर राज्य सरकार ने केंद्रीय गृण मंत्रालय को पत्र लिखा है. केंद्रीय बल के लिए इससे पहले राज्य चुनाव आयोग ने चार बार पत्र लिखा चुका है, पर राज्य को जवाब नहीं मिल रहा है.
मॉनसून में सड़कों की खुदाई पर निगम ने लगायी रोक
कोलकाता. मॉनसून के दौरान कोलकाता नगर निगम की अनुमति के बैगर सड़कों की खुदायी करायी नहीं जा सकती है. बुधवार को निगम में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी निगम के रोड विभाग के मेयर इन काउंसिल के सदस्य अभिजित मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन में कोलकाता में किसी अति जरूरी कार्य के लिए सड़कों की खुदाई की जा सकती है. पर इसके लिए भी निगम से अनुमति लेना होगा. उन्होंने कहा कि सीइएससी को भी किसी जरूरी कार्य के लिए सड़कों की खुदाई से पहले निगम को बताना होगा.