लाइव अपडेट
भाजपा वाशिंग मशीन है : ममता बनर्जी
भाजपा वाशिंग मशीन है. आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया. उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है. उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही ? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती.
भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/QCi0fYqQmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
भाजपा पर ममता बनर्जी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा बंगाल की शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. भाजपा को खुद के राज्यों में देखने की जरुरत है. मैंने अपने पूरे जीवन में शांति को कायम रखने का प्रयास किया है. बंगाल की जनता को भाजपा की बातों से भ्रमित होने की जरुरत नहीं है. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जो हिंसा हुई उसका मुझे बेहद दुख है.
21 जुलाई को श्रद्धा दिवस के रुप में किया जाएगा पालन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई काे श्रद्धा दिवस के रुप में मनाया जाएगा.
पंचायत चुनाव हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा व होमगार्ड की नौकरी : ममता
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा व होमगार्ड की नौकरी देने का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादा किया है.
पंचायत चुनाव में हिंसा में मरने वालों की संख्या पहुंची 47 पर
पश्चमि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं जारी है. वहीं पर मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 47 लोगों की मौत का मामला सामने आया है.
सीपीएम के टिकट पर जीत हासिल कर थामा तृणमूल का दामन
सीपीएम के टिकट पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार ने 24 घंटे के अंदर ही तृणमूल का दामन थाम लिया. पूर्व बर्दवान के कटवा के श्रीखंड ग्राम पंचायत में सीपीएम ने तीन सीटें जीतीं. यूसुफ शेख, मोनोतारा बीबी, कादरबानू बीबी ने जीत हासिल की. बुधवार को उन्होंने विकास के लिए जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ चट्टोपाध्याय के हाथों से तृणमूल का झंडा थाम लिया.
पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से मैं बहुत दुखी हूं बोले शोभनदेव
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना के दौरान तक लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. इस संदर्भ में शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा, 'मैं हिंसा के सख्त खिलाफ हूं. मैंने भी पंचायत को वोट करवाया है,लेकिन धांधली नहीं होने दी. बंगाल में हिंसा बहुत अधिक बढ़ गई है. वरिष्ठ नेता का कहना है कि बाहुबल के बजाय जनसमर्थन को महत्व देने की जरुरत है .
मालदा के रतुआ में कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर
मालदा के रतुआ में कांग्रेस कार्यकर्ता फातिकुल हक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता के घर के सामने बम फोड़ने का विरोध करने पर फातिकुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इससे वोट हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी.
भांगड़ में 144 लागू
पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार रात से ही गहमागहमी बनी हुई है. वहां अनिश्चित काल के लिए धारा 144 जारी कर दी गई है. पुलिस के साथ झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. झड़प में एक पुलिस अधिकारी और एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई.
बागदा में भाजपा ने किया प्रदर्शन
उत्तर 24 परगना की बागदा 1 जिला परिषद सीट पर तृणमूल आगे है. इसकी खबर मिलते ही मतगणना केंद्र में उत्साह फैल गया. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने बनगांव-बागदा सड़क जाम करने और प्रदर्शन करने का आरोप लगाया गया. बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर समेत कई बड़े नेता मौके पर पहुंचे.
जिला परिषद में भी तृणमूल का वर्चस्व कायम
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान लगातार हो रही हिंसा के बीच तृणमूल ने एक बार फिर जिला परिषद की सीटों पर अपना परचम लहराया है. जिला परिषद में 928 सीटों में से 718 सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की है.
पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद में हुई तृणमूल की जीत
पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की कुल 60 सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की है. वहीं पंचायत समिति कुल 21 सीटों पर तृणमूल ने अपना परचम लहराया है. वहीं ग्राम पंचायत कुल 211 सीटों में 196 सीटें तृणमूल को तो भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है.
पूर्वी मेदिनीपुर 56 जिला परिषदों की सीट तृणमूल के कब्जे में
पूर्वी मेदिनीपुर की जिला परिषद पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया. उन्होंने 56 जिला परिषदों में जीत हासिल की. विपक्ष ने 14 सीटें जीतीं है.
मालदा में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
मालदा में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. आरोप है कि जीतने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी का दावा है कि हबीबपुर ब्लॉक की जिला परिषद सीट संख्या 4 पर बीजेपी प्रत्याशी सोनाली टुडू 1200 वोटों से जीत गई हैं. लेकिन ब्लॉक प्रशासन ने तृणमूल प्रत्याशी रेजिना मुर्मू को विजेता घोषित कर दिया. उन्हें प्रमाणपत्र दे दिया गया है. इसके विरोध में उत्तरी मालदा के सांसद खगेन मुर्मू समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य सड़क को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची कोलकाता
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज कोलकाता पहुंची है. यह कमेटी हिंसा वाले इलाकों का दौरा करेंगी .
पश्चिम बंगाल: पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी की तथ्यान्वेषी टीम कोलकाता हवाई अड्डे पहुंची। pic.twitter.com/e8gIlCaToA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
पुरुलिया में तृणमूल की जीत
पुरुलिया में जिला परिषद को तृणमूल ने अपने नियंत्रण में रखा. इस जिले की 45 में से 42 सीटें तृणमूल ने जीतीं. बीजेपी को मिली 2 सीटें.
हुगली जिला परिषद में तृणमूल जीत
हुगली जिला परिषद पर तृणमूल का कब्जा हो गया है. इस जिले में जिला परिषद की 53 सीटें हैं. इनमें से 51 पर तृणमूल को जीत मिली. बीजेपी को दो सीटें मिलीं. इसके अलावा, तृणमूल ने 18 पंचायत समितियों में से 17 और 207 ग्राम पंचायतों में से 189 पर जीत हासिल की.
ISF व पुलिस के बीच झड़प, 3 की मौत, मतगणना जारी
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए. वहीं भांगड़ में आईएसएफ और पुलिस के बीच संघर्ष में दो आईएसएफ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है, जबकि रायदिघी में एक टीएसमी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है और इस दौरान आज भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.
पूरी खबर के लिए Click करें
जिला परिषद की 928 में 718 के परिणाम घोषित, 570 सीटों पर आगे है तृणमूल कांग्रेस
जिला परिषद की 928 में से 718 सीटों के परिणाम आ गये हैं. सुबह साढ़े नौ बजे तक के परिणाम/रुझान के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने 570 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 194 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. भाजपा के खाते में अब तक 18 सीटें आयीं हैं. 7 सीटों पर उसके प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली है. सीपीएम उम्मीदवारों ने 2 सीटें जीत ली हैं और दो सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने 5 जिला परिषद की सीटें जीती हैं और 7 पर आगे है. जिला परिषद की एक सीट निर्दलीय के खाते में भी गयी है.
अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता का बयान
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता कहते हैं, "मुझे लगता है कि अभिषेक बनर्जी गलत लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त, राज्य पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने इसे सुनिश्चित करने में अपना पूरा योगदान दिया।" इन पंचायत चुनावों में टीएमसी ने उन तरीकों से शानदार जीत हासिल की जो सबसे अच्छे, आधे अनियमित और सबसे खराब, पूरी तरह से अनियमित थे. मुझे लगता है कि अभिषेक बनर्जी को वास्तव में उम्मीद है कि 2024 का आम चुनाव उस चुनाव आयुक्त के साथ लड़ा जाएगा जो उतना ही बेकार है, लेकिन सौभाग्य से, चुनाव आयोग जो 2024 का चुनाव कराएगा वह अलग है और उन्हें पंचायत चुनावों में जो कुछ हुआ उससे सबक सीखना चाहिए ताकि यह समझ सके कि किस हद तक अनियमितताएं, मनमानी और धांधली हुई थी. यह एक चुनाव नहीं था, यह एक तमाशा था. यह लोकतंत्र पर हमला था. यह भारत की हर बात का पूरी तरह से मजाक था और मुझे उम्मीद है कि यह भारत के किसी भी हिस्से में कभी नहीं दोहराया जाएगा, कम से कम पश्चिम बंगाल में किसी भी अन्य चुनाव में नहीं."
Tweet
कांकसा ग्राम पंचायत: भाजपा के 10 उम्मीदवारों की जीत से गेरुआ हुआ पानागढ़ बाजार
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत की कुल 30 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीतकर समूचे पानागढ़ बाजार को गेरुआ कर दिया है. वही पंचायत समिति में भी भाजपा की प्रार्थी पूजा शर्मा ने एक सीट पर जीत कर तृणमूल कांग्रेस की सपना वैद्य को पराजित कर पंचायत समिति में सेंध मारी कर दी है. इस जीत से भाजपा के उम्मीदवारों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं में व्यापक रूप से खुशी देखी जा रही है.
पूरी खबर के लिए Click करें
बंगाल में हिंसा और हत्याओं की जांच के लिए बंगाल दौरा करेंगे रविशंकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में जो हत्या, बमबारी और 40 से अधिक लोग मरे हैं, उसकी जांच करने के लिए हम बंगाल के विभिन्न इलाकों में जाएंगे और रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे. मुझे उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जाने देगी.
जानें कांग्रेस और लेफ्ट का हाल
वाममोर्चा 2420 सीट जीती हैं जिनमें से माकपा ने अकेले 2,334 सीट पर जीत दर्ज की है. वाम दल इस समय मंगलवार देर रात तक 302 सीट पर आगे चल रहे थे. जबकि कांग्रेस ने 198 सीट पर जीत दर्ज की है और 146 पर आगे चल रही है. इसी तरह 34 पर अन्य और 107 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे थे.
भाजपा ने 7,478 सीट पर जीत दर्ज की
देर रात तक घोषित नतीजों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने 7,478 सीट पर जीत दर्ज की है और 435 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. वाममोर्चा 2420 सीट जीती हैं जिनमें से माकपा ने अकेले 2,334 सीट पर जीत दर्ज की है.
28,122 सीट पर दर्ज की जीत
राज्य में हिंसा के बीच हुए पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस अपने वर्चस्व को कायम रखती दिख रही है. दो साल पहले तृणमूल ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार रात तक घोषित नतीजों के मुताबिक 63,229 ग्राम पंचायतों में से 28,122 सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 1,587 पंचायतों में उसके उम्मीदवार आगे हैं.
पश्चिम मेदिनीपुर में तृणमूल का दबदबा
पंचायत चुनाव की मतगणना में आये रुझान में फिर से तृणमूल का दबदबा दिखा. वहीं, कुड़मी संगठन ने भी अपना खाता खोला. अधिकतर सीटें जीतने पर तृणमूल समर्थकों को काफी उत्साह दिखा. बता दें कि घाटाल महकमा की 48 ग्राम पंचायत सीटों में से 43 सीटों पर तृणमूल, चार पर भाजपा जीत हुई. एक सीट पर टाइ हो गया. दासपुर एक नंबर ब्लाक की 10 ग्राम पंचायत सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की. दासपुर दो नंबर ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायत सीटों पर तृणमूल को 13 सीटों पर जीत मिली, जबकि भाजपा को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. चंद्रकोना एक नंबर ब्लॉक की छह ग्राम पंचायत सीटें तृणमूल के खाते में गयीं. यहां विरोध दल खाता भी नहीं खोल सके. सालबनी में सात ग्राम पंचायत सीटों पर तृणमूल ने कब्जा किया. केशियारी, केशपुर, पिंगला, दांतन, गड़बेता , डेबरा, मोहनपुर और खड़गपुर ग्रामीण में खबर लिखे जाने तक तृणमूल उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए थे.
ग्राम पंचायत में जीते 937 उम्मीदवार, 190 आगे
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 937 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. 190 निर्दलीयों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना रखी है. एक बार फिर पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है.
ग्राम पंचायत में आरएसपी ने 36 सीटें जीतीं
बंगाल पंचायत चुनाव में आरएसपी के 36 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत में जीत दर्ज की है. उसके 18 उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं. परिणाम शाम साढ़े चार बजे तक के हैं.
फॉरवर्ड ब्लॉक ने जीती 23 सीटें
ग्राम पंचायत की 23 सीटों पर वामफ्रंट के घटक दल फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी जीत दर्ज कर ली है. उसके 11 उम्मीदवारों ने बढ़त भी बना रखी है. बता दें कि बंगाल में 8 और 9 जुलाई कोई पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
कांग्रेस के 488 उम्मीदवार जीते, 886 को मिली बढ़त
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की मतगणना सबसे पहले हुई. इसमें कांग्रेस ने अब तक 488 सीटों पर जीत दर्ज की है. 886 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
सीपीएम ने 1206 ग्राम पंचायत में जीत दर्ज की
वामफ्रंट के सबसे प्रभावशाली दल सीपीएम ने पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 1,206 सीटों पर अब तक जीत दर्ज की है. उसके 488 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
सीपीआई के 10 उम्मीदवार जीते, 4 को बढ़त
ग्राम पंचायत में सीपीआई के 10 उम्मीदवार जीत चुके हैं. उसके 4 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.
बंगाल पंचायत चुनाव : ग्राम पंचायत में किसने कितनी सीटें जीतीं, पूरी लिस्ट यहां देखें
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों की अधिकतर सीटों की गणना हो चुकी है. किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है और किस पार्टी के कितने उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं, उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (ग्राम पंचायत) का जिलावार परिणाम | ||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
तृणमूल कांग्रेस | बीजेपी | सीपीआई | सीपीएम | कांग्रेस | एनसीपी | फारवर्ड ब्लॉक | आरएसपी | अन्य | निर्दलीय | टाई | ||||||||||||
जिला | कुल सीट | सीटों पर हुए चुनाव | जीते | आगे | जीते | आगे | जीते | आगे | जीते | आगे | जीते | आगे | जीते | जीते | आगे | जीते | आगे | |||||
कूचबिहार | 2507 | 2507 | 729 | 352 | 315 | 95 | 5 | 11 | 6 | 7 | 3 | 2 | 9 | 8 | 55 | |||||||
जलपाईगुड़ी | 1701 | 1701 | 336 | 84 | 161 | 23 | 1 | 23 | 6 | 1 | 2 | 11 | 1 | 13 | ||||||||
उत्तर दिनाजपुर | 2220 | 2220 | 208 | 87 | 83 | 18 | 11 | 10 | 24 | 22 | 2 | 33 | 5 | 16 | ||||||||
दक्षिण दिनाजपुर | 1308 | 1307 | 111 | 311 | 37 | 108 | 1 | 2 | 47 | 7 | 5 | 18 | 11 | 81 | ||||||||
मालदा | 3186 | 3186 | 457 | 205 | 199 | 38 | 52 | 30 | 183 | 103 | 1 | 1 | 5 | 1 | 45 | 10 | 54 | |||||
मुर्शिदाबाद | 5593 | 5591 | 1439 | 365 | 249 | 74 | 2 | 302 | 77 | 595 | 148 | 1 | 1 | 19 | 2 | 5 | 5 | 127 | 13 | 62 | ||
नदिया | 4011 | 4011 | 717 | 341 | 484 | 150 | 1 | 114 | 87 | 36 | 16 | 3 | 2 | 33 | 12 | 73 | ||||||
उत्तर 24 परगना | 4535 | 4534 | 1372 | 355 | 201 | 49 | 82 | 32 | 22 | 7 | 5 | 2 | 44 | 11 | 44 | 4 | 51 | |||||
दक्षिण 24 परगना | 6383 | 6382 | 2562 | 352 | 341 | 31 | 135 | 27 | 36 | 8 | 10 | 2 | 74 | 25 | 114 | 18 | 44 | |||||
हावड़ा | 3102 | 3102 | 1368 | 143 | 118 | 20 | 1 | 42 | 13 | 16 | 6 | 1 | 1 | 19 | 1 | 10 | 6 | 32 | ||||
हुगली | 3880 | 3878 | 1632 | 397 | 273 | 106 | 1 | 116 | 104 | 4 | 3 | 3 | 5 | 1 | 49 | 16 | 73 | |||||
पूर्व मेदिनीपुर | 4290 | 4290 | 1119 | 307 | 723 | 211 | 6 | 2 | 37 | 16 | 7 | 4 | 1 | 5 | 1 | 54 | 18 | 46 | ||||
पश्चिम मेदिनीपुर | 3881 | 3881 | 1466 | 241 | 328 | 51 | 54 | 16 | 1 | 41 | 10 | 31 | ||||||||||
पुरुलिया | 2476 | 2476 | 933 | 200 | 235 | 64 | 80 | 38 | 58 | 17 | 9 | 6 | 5 | 1 | 144 | 47 | 63 | |||||
बांकुड़ा | 3129 | 3129 | 550 | 158 | 168 | 73 | 59 | 31 | 4 | 1 | 1 | 1 | 29 | 5 | 41 | |||||||
पूर्व बर्दवान | 4010 | 4009 | 1530 | 264 | 95 | 22 | 160 | 35 | 10 | 1 | 1 | 1 | 22 | 4 | 25 | |||||||
बीरभूम | 2859 | 2859 | 703 | 142 | 168 | 37 | 83 | 19 | 65 | 15 | 2 | 1 | 1 | 19 | 4 | 26 | ||||||
अलीपुरदुआर | 1252 | 1251 | 258 | 225 | 135 | 90 | 6 | 18 | 4 | 3 | 1 | 2 | 6 | 10 | 57 | |||||||
झारग्राम | 1007 | 1007 | 495 | 42 | 90 | 10 | 1 | 18 | 2 | 104 | 14 | 3 | ||||||||||
पश्चिम बर्दवान | 1020 | 1020 | 603 | 37 | 20 | 2 | 45 | 3 | 5 | 15 | ||||||||||||
कलिम्पोंग | 281 | 280 | 1 | 29 | 1 | 143 | 11 | 78 | 5 | 3 | ||||||||||||
दार्जीलिंग | 598 | 598 | 1 | 27 | 4 | 164 | 49 | 85 | 40 | 22 | ||||||||||||
कुल | 63229 | 63219 | 18590 | 4608 | 4479 | 1277 | 12 | 4 | 1426 | 622 | 1071 | 368 | 1 | 25 | 14 | 40 | 24 | 476 | 109 | 1062 | 261 | 886 |
भाजपा ने ग्राम पंचायत की 3790 सीटें जीतीं
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की 3,790 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. उसके 802 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. अगर ये सभी जीत जाते हैं, तो इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा के साढ़े चार हजार से अधिक ग्राम पंचायत चुने जायेंगे. यह संभवत: अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा होगा.
418 अन्य उम्मीदवार भी जीते
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 418 अन्य उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत में जीत हासिल की है. 73 लोगों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली है.
ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा सीटें तृणमूल के खाते में
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की सबसे ज्यादा सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. शाम को 4:30 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने 16,330 सीटें जीत ली हैं और उसके 3,002 उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.
ममता बनर्जी को हराने के लिए जनता सड़क पर आ रही, यही भाजपा की जीत : अग्निमित्रा पाल
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के परिणाम पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अग्निमित्रा पाल ने कहा है कि जिस तरह चुनाव से पहले हिंसा हुई, उसके बाद हमें कोई आशा नहीं है. यह लोगों का मैंडेट नहीं है. ममता बनर्जी के गुंडों ने बूथ कब्जा करके अपने पक्ष में वोट किया है. यहां तक कि सुरक्षा बलों को भी मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचने दिया गया. बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगाये गये. बहुत सी सीटों पर हमारे उम्मीदवार दो, चार और 24 वोट के अंतर से हारे हैं. पश्चिम बंगाल में हमारी जीत इस मायने में हुई है कि लोग ममता बनर्जी को हराने केलिए सड़क पर उतरने लगे हैं.
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते तो भाजपा पहले नंबर पर होती : राहुल
पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए होते, तो पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतती. भाजपा पहले नंबर पर होती और तृणमूल कांग्रेस दूसरे नंबर पर.
तृणमूल ने 27777 सीटों पर बढ़त बनायी
पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल ने 27,777 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, भाजपा ने 4,761 सीटों पर बढ़त हासिल की है. लेफ्ट के खाते में 1,825 गई है. कांग्रेस को 1,149 और अन्य को 1,594 सीटों पर जीत नसीब हुई है. जबकि पंचायत समिति में टीएमसी ने 1,259, बीजेपी ने 8, लेफ्ट ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई है.
बुदबुद मतगणना केंद्र से बाहर भाजपा एजेंट को किया घायल
गलसी एक ब्लॉक के बुदबुद में मतगणना केंद्र पहुंचे भाजपा एजेंट को बाहर कर दिया गया. इस मामले को लेकर भाजपा एजेंट द्वारा प्रतिवाद करने पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों द्वारा पिटाई किए जाने का भी मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर भाजपा के सभी एजेंट को एक बस से दूसरी जगह भेज दिया गया. बंधक बनाए जाने का भी आरोप भाजपा नेता सपन दत्त ने लगाया है. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे वह अपने और अपने अन्य भाजपा कर्मियों को लेकर तृणमूल द्वारा हमला का आरोप लगाया है. सपन ने आरोप लगाया की वह स्वय भी भाजपा के प्रार्थी है.
मुर्शिदाबाद में कांग्रेस को मिली जीत
मुर्शिदाबाद में भी कई जगहों से कांग्रेस को जीत मिलती नजर आ रही है.
पंचायत चुनाव में पहली बार एनसीपी ने खोला खाता
पंचायत चुनाव में पहली बार पूर्व मेदिनीपुर में एनसीपी ने खाता खोला है.
कल तक मतगणना जारी रहने की संभावना
पंचायत चुनाव की मतगणना कल तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मतगणना में काफी समय लगने वाला है. हालांकि अब तक के रुझानों से तृणमूल काफी आगे चल रही है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है बंगाल में तृणमूल जीत का परचम लहरा सकती है.
बीरभूम जिले में जश्न मनाते भाजपा समर्थक
बीरभूम जिले के सिउड़ी विधानसभा के सिउड़ी एक ब्लॉक के भालुका के बूथ 189, झोरा मठ के बूथ 190, लक्षहिंदपुर के बूथ 195, चोया के बूथ 192, बारामूलो के बूथ 194, पश्चिमी कालीपुर बूथ 203, पूर्व कालीपुर के 3 बूथ क्रमश: 196,197,198 पर भाजपा के प्रार्थियों ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. भाजपा के बोलपुर संगठनात्मक जिले के ओबीसी मोर्चा की अध्यक्ष कंचन घोष ने कई बाधाओं के बावजूद छप्पा मतदान केंद्र से जीत हासिल की. मयूरेश्वर घोष पाड़ा बूथ संख्या 156 पर भी भाजपा की जीत हुई है.
पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का आंकड़ा 20 हजार के पार
पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल ने 20,000 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, भाजपा ने 2700 सीटों पर बढ़त हासिल की है. लेफ्ट 1,148 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 572 पर और अन्य 872 पर बढ़त बनाए हुए है.
नंदीग्राम में ग्राम पंचायत की 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा
नंदीग्राम में अब तक 6 ग्राम पंचायतों की सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. नंदीग्राम 1 ब्लॉक के वेकुटिया, नंदीग्राम, हरिपुर ग्राम पंचायत पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं, नंदीग्राम ब्लॉक 2 की बोयाल 1, बोयाल 2 और खोडांबरी 2 ग्राम पंचायतें बीजेपी के कब्जे में हैं.
तृणमूल 17000 सीटों पर आगे
ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में तृणमूल 17000 पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं भाजपा 1539 सीटों पर अपनी बढ़त बनाये हुए हैं. लेफ्ट 842 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार 367 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
भाजपा विधायक की गाड़ी पर पथराव
बांकुड़ा के शालतोरा में भाजपा विधायक चंदना बाउरी की कार पर कथित तौर पर पथराव किया गया. चंदना मतगणना केंद्र पर गई थीं. चंदना मतगणना केंद्र से 400 मीटर दूर बीजेपी कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठी थीं. कथित तौर पर उस वक्त चंदना समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. दावा किया जा रहा है कि पत्थरों से कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. आरोप तृणमूल पर लगे हैं.
भाजपा ने जीत हासिल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा के गांव में
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा घर के गांव में बीजेपी के दो उम्मीदवार विजयी हुए हैं. गांव का नाम कुसुंबा है. यहां की दो सीटों पर बीजेपी और एक पर तृणमूल उम्मीदवार ने कब्जा जमा लिया है.
तृणमूल 13000 सीटों पर आगे
पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में तृणमूल 13067 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं भाजपा 1444 सीटों पर आगे हैं.
कांकसा मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के कांकसा बीडीओ कार्यालय के पीछे मौजूद टेक्नो पॉलिटेक्निक भवन में ब्लॉक के सात ग्राम पंचायत के 164 ग्राम पंचायत, पंचायत समिति की 21 तथा जिला परिषद की दो सीटों के लिए चल रहे मतगणना केंद्र के बाहर अचानक सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना से समूचा इलाके थर्रा गया. दोनों ही दल के कार्यकर्ताओं में तीर धनुष ,लाठी डंडा, आदि अस्त्र शस्त्र के साथ मारपीट के बीच ही बमबाजी से समूचा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया.
मतगणना के दौरान तृणमूल उम्मीदवार ने मतपत्रों पर फेंकी स्याही
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शुरु हुई हिंसा का दौर लगातार जारी है. आज मतगणना के दौरान भी बंगाल अशांत दिख रहा है. लगातार हंगामे और बमबारी की घटनाएं सामने आ रही है. कूचबिहार में वोटों की गिनती के दौरान तृणमूल उम्मीदवार पर बैलेट पेपर में स्याही डालने का आरोप लगा है. मंगलवार की सुबह सबसे ज्यादा बवाल कूचबिहार के ब्लॉक 1 के महाराजा नृपेंद्र नारायण हाई स्कूल के बूथ संख्या 4/41 पर हुआ. हालात ऐसी बने कि मतगणना को बीच में ही बंद करना पड़ा.
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के बूथ पर भाजपा की जीत
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के बूथ पर भाजपा की जीत हुई. वाम-कांग्रेस गठबंधन ने नलहटी की 2 ग्राम पंचायतों पर कब्जा कर लिया. वहीं पूर्व मेदिनीपुर के टीएमसी के विधायक सौमेन महापात्रा के गढ़ में भाजपा उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है. तमलुक की अनंतपुर 1 ग्राम पंचायत में कुल 15 सीटें हैं. मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं, तृणमूल के 5 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप, फिर मतदान की मांग
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे भाजपा के काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर में मौजूद थे लेकिन जब तृणमूल पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर भाजपा को ज्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए. महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई. हमारी मांग है कि इस विधानसभा में फिर मतदान होने चाहिए.
तृणमूल 10243 सीटों पर आगे,भाजपा की 796 सीटों पर बढ़त
पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में से तृणमूल 10243 पर आगे है. वहीं,भाजपा 796 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. लेफ्ट 658 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार 219 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
डायमंड हार्बर में बमबारी
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर बम फटने की घटना सामने आई है. गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.
#WATCH पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/FOeWgcAnzL
अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने शिकायत किया है कि मतगणना केंद्र के बाहर उपद्रवियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
पश्चिम बर्दवान में वामपंथ की जीत
पश्चिम बर्दवान के रानीगंज ब्लॉक के अमरासोटा में 5 ग्राम पंचायत सीटों में से वाम मोर्चा ने 4 सीटें और तृणमूल ने एक सीट पर जीत हासिल की है. दूसरे शब्दों में कहें तो अमरासोटा पंचायत पर एक बार फिर वाममोर्चा का कब्जा हो गया. कांकसा ब्लॉक के त्रिलोकचंदपुर ग्राम पंचायत धोवारु और राजकुसुम के दो सीट पर सीपीएम प्रार्थी की जीत हुई है.अमला जोड़ा में एक सीपीएम एक तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी को मिला है. बुदबुद भाजपा के पूर्व प्रधान सपन दे फिर 107 मत से विजयी हुए है.
बनगांव में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं का 'सिर फटा'
वोटों की गिनती को लेकर उत्तर 24 परगना का बनगांव में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि दीनबंधु महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र में बाहरी लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है. उसी वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणणमूल पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दावा है कि दो तृणमूल कार्यकर्ताओं के सिर फट गया है. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.
63229 सीटों में टीएमसी की 8955 सीटों पर बढ़त
पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में टीएमसी 8955 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार 228 सीटों पर आगे है. वहीं, लेफ्ट 221, कांग्रेस 133 और अन्य 116 पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सिउड़ी में 6 सीट पर तृणमूल का दखल
बीरभूम जिले के सिउड़ी दो ब्लॉक में छह सीट पर तृणमूल कांग्रेस का हुआ दखल. पूर्व बर्दवान जिले के तीन पंचायत में तृणमूल कांग्रेस चल रही है आगे.
8742 सीटों पर टीएमसी की बढ़त
बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल भारी बढ़त बनाए हुए है. ग्राम पंचायत की 63229 सीटों मे से टीएमसी 8742 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी 202 , लेफ्ट 196 औऱ कांग्रेस के उम्मीदवार 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
मुर्शिदाबाद में बमबारी
मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. काउंटिंग के दिन मुर्शिदाबाद के शमसेरगंज में तृणमूल और कांग्रेस के बीच झड़प में दो घायल बताये जा रहे है. इसके साथ ही कई जगहों पर बमबारी की घटनाएं लगातार जारी है.
बारुईपुर में विपक्षी एजेंटों की पिटाई
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर गणना केंद्र पर तनाव फैल गया है. सत्तारूढ़ दल पर सीपीएम समेत विपक्षी एजेंटों की पिटाई करने और उन्हें मतगणना केंद्र के बाहर रोकने का आरोप लगाया गया था . आरोप है कि पुलिस और केंद्रीय बलों के सामने उनकी पिटाई की गई. हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है.
तृणमूल उम्मीदवार कई सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अभी तक हुई काउंटिंग में टीएमसी उम्मीदवार कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हावड़ा और दिनहाटा में टीमएसी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी और लेफ्ट के प्रत्याशी काफी पीछे हैं.
हावड़ा में मतगणना केंद्र के बाहर जमा भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बंगाल में आज पंचायत चुनाव का रिजल्ट आना है. मतगणाना के बीच आज भी राज्य में हिंसा जारी है. हावड़ा में एक मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. वे कथित तौर पर मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. जिसके कारण सुरक्षा बलों को यह कार्रवाई करनी पड़ी.
Tweet
मतगणना के बीच बंगाल में हिंसा जारी, बीजेपी विधायक को मिली हमले की धमकी
पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...इस पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुईं और हमारी सीएम और 'भाइपो' जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि यह शांतिपूर्ण चुनाव होगा, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. गोलीबारी हुई, मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बमबारी हुई, फर्जी मतदान हुआ. इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है...कई मतगणना केंद्रों पर भाजपा के मतगणना एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है...मुझे जानकारी मिली है कि जहां मैं बैठी हूं, वे आज दोपहर तक यहां हमला कर देंगे..."
Tweet
बीरभूम में सीपीएम का प्रदर्शन, आगजनी
बीरभूम जिले के नानूर में मतगणना केंद्र में सीपीएम एजेंट को प्रवेश ना करने देने के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर सीपीएम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सीपीएम का विरोध तृणमूल और पुलिस के खिलाफ है. बता दें कि बीरभूम जिले के किरणाहार में मतगणना केंद्र में भाजपा एजेंट समेत विरोधी एजेंट को प्रवेश नहीं करने दिया गया. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में मतगणना केंद्र में सीपीएम और भाजपा एजेंट और प्रार्थी को प्रवेश नहीं करने देने का आरोप दोनों दलों ने लगाया है.
बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ क्या बोले राज्यपाल सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, "बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी, हम निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष के उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो राजनीतिक नियंत्रण कक्ष में बैठते हैं और मैदान पर गुंडों को मार्गदर्शन या रिमोट कंट्रोल करते हैं. यह एक संपूर्ण कार्रवाई होगी." निश्चित रूप से बहुत कड़ी कार्रवाई होगी क्योंकि यह हिंसा नई पीढ़ी के भविष्य को प्रभावित कर रही है...हम बंगाल को नई पीढ़ी के रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाएंगे...''
Tweet
बंगाल में आज भी हिंसा, मतगणना केंद्र जा रहे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर टीएमसी ने किया हमला
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना के गलसी एक ब्लॉक के महाकाली विद्यालय मतगणना केंद्र जा रहे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर सत्तारुढ़ तृणमूल ने हमला कर दिया. जिसमें घायल भाजपा के एक कार्यकर्ता और कांग्रेस के दो कार्यकर्ता मानकर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं. भाजपा और कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. हालांकि, तृणमूल ने इससे इनकार कर दिया है.
Bengal Panchayat Chunav Result 2023 LIVE: इन जिलों का दौरा करेंगे राज्यपाल, मतगणना की स्थिति का लेंगे जायजा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे.
Bengal Panchayat Chunav Result 2023 LIVE: वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बरहामपुर गर्ल्स कॉलेज, मुर्शिदाबाद से दृश्य-
Tweet
Bengal Panchayat Chunav Result 2023 LIVE: कांकसा बीडीओ कार्यालय के पीछे पोलिंग एजेंटों की लंबी
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के कांकसा बीडीओ कार्यालय के पीछे टेक्नो पॉलिटेक्निक भवन में मतगणना केंद्र के बाहर पोलिंग एजेंटों की लंबी कतार लगी है. हालांकि, मौके पर सीआरपीएफ भी मौजूद हैं.
Bengal Panchayat Chunav Result 2023 LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटों की गिनती
वोटों की गिनती के लिए जिले में बनाये गये स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतगणना के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतपेटियों की निगरानी में राज्य पुलिस व केंद्रीय पुलिस बलों को लगाया गया है. स्ट्रांग रूम में भी राज्य पुलिस व केंद्रीय पुलिस को लगाया गया है. देखें नारायणतला रामकृष्ण विद्या मंदिर, दक्षिण 24 परगना के दृश्य-
Tweet
Bengal Panchayat Chunav Result 2023 LIVE: बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज
बंगाल में 8 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कराया गया था. फिर भी चुनाव में हिंसा की कई घटनाएं हुई. कहीं तोड़फोड़, तो कहीं आगजनी, कहीं बमबारी भी हुई. इन घटनाओं में 38 लोगों की मौत की खबर है. फिर भी चुनाव में हिंसा की कई घटनाएं हुई. कहीं तोड़फोड़, तो कहीं आगजनी, कहीं बमबारी भी हुई. इन घटनाओं में 38 लोगों की मौत की खबर है. चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए 10 जुलाई को 696 बूथों पर फिर से मतदान कराया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद आज, 11 जुलाई को वोटों की गिनती होगी.