26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WI vs IND, 1st T20I Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

West Indies vs India 1st T20: वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी 20 आई में टॉस जीता और भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 190 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. वेस्टइंडीज ने तीन महत्वपूर्ण विकेट जल्द ही गंवा दिये. उसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 122 रन की बना सकी. भारत ने पहला मुकाबला 68 रनों से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा.

लाइव अपडेट

भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया. कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 64 रनों की पारी और बाद में दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. शुरुआती झटकों से परेशान वेस्टइंडीज 20 ओवर में केवल 122 रन ही बना सका.

वेस्टइंडीज को लगा आठवां झटका, अकील होसेन आउट

वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा है. अकील होसेन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. उन्होंने 15 गेंद पर 11 रन बनाये. अर्शदीप सिंह ने होसेन को बोल्ड कर दिया है. भारत को जीत के लिए अब दो विकेट की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के सात विकेट गिरे

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद रवि बिश्नोई ने रोवमेन पॉवेल और ओडियन स्मिथ को आउट कर दिया. इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेजा. भारत जीत से केवल तीन विकेट दूर है.

निकोलस पूरन आउट, वेस्टइंडीज को चौथा झटका

वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है. निकोलस पूरन आउट हो गये हैं. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पूरन का कैच पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आये हैं.

शमरह ब्रुक्स आउट, वेस्टइंडीज को तीसरा झटका

शमरह ब्रुक्स आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने ब्रुक्स को बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने रोवमैन पॉवेल क्रीज पर आये हैं. पावर प्ले में वेस्टइंडीज को तीन झटके लगे हैं.

जेसन होल्डर आउट, वेस्टइंडीज को दूसरा झटका 

तीसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने जेसन होल्डर को बोल्ड कर दिया है. होल्डर ने चार गेंद का सामना किया और खाता भी नहीं खोल पाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आये हैं.

काईल मेयर्स आउट, वेस्टइंडीज को पहला झटका

वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. काइल मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच पकड़ा.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 191 रन का लक्ष्य

भारत ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 190 रन बनाये. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 191 रन बनाने होंगे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये. वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ ने दो विकेट लिये.

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा आउट

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के थोड़ी देर बार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी आउट हो गये. रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर इस समय दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं.

हार्दिक पांड्या आउट, भारत को चौथा झटका

हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को चौथा झटका लगा है. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर मैकॉय ने हार्दिक का कैच पकड़ा. हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने रवींद्र जडेजा क्रीज पर आये हैं.

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने चौका लगाकर अपना पचासा पूरा किया. रोहित ने अब तक 35 गेंद पर 52 रन बनाये हैं. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्का लगाया है.

ऋषभ पंत आउट, भारत को तीसरा झटका

ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. पंत की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं. रोहित शर्मा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत के 50 रन पूरे

टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गये हैं. इस बीच भारत को दो झटके लगे हैं. 7 ओवर में भारत ने 50 रन बनाये. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत मौजूद हैं. रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत को दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. मैकॉय की गेंद पर अकील होसेन ने उनका कैच पकड़ा. अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत क्रीज पर आये हैं.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अकील होसेन की गेंद पर जेसन होल्डर ने उनका कैच लपका. 16 गेंद की अपनी पारी में यादव ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर श्रेयस अय्यर आये हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने क्रीज पर आये हैं. ऋषभ पंत की जगह सूर्यकुमार को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

West Indies vs India 1st T20 Live score update: वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी 20 आई में टॉस जीता और भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया. एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से हराने के बाद, भारतीय टीम को अब T20I में इसी तरह के परिणाम की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा, जिन्हें वनडे से आराम दिया गया था. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज भी वापस स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर का स्वागत करेगा, जो कुछ फिटनेस चिंताओं के कारण एकदिवसीय मैचों से चूक गये थे. लंबे समय से, टी20 क्रिकेट वेस्टइंडीज का सबसे मजबूत पक्ष रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें