लाइव अपडेट
30 रनों से जीता भारत
बारिश के कारण पूरा मैच नहीं खेला जा सका. डी एंड एल मेथड से भारत को 30 रन से विजयी घोषित किया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. बाद में मलेशिया 5.2 ओवर में 16 रन की बना सकी. इस दौरान मलेशिया के दो विकेट भी गिर गये. बारिश के कारण आगे का मैच नहीं खेला जा सका और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया.
बारिश के कारण मैच रूका
बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा. इससे पहले मलेशिया 5.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 16 रन बनाये हैं. भारत की ओर से दिप्ती और राजेश्वरी ने 1-1 विकेट झटके.
मलेशिया को दूसरा झटका, जूलिया आउट
भारतीय टीम को तीसरे ओवर में एक और सफलता हाथ लगी. वॉन जूलिया सिर्फ 1 रन बनाकर राजेश्वरी की गेंद पर आउट हुई.
मलेशिया की खराब शुरुआत, विनिफ्रेड आउट
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर मे विकेट गंवा दिए. दिप्ती शर्मा ने विनिफ्रेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा.
भारत की पारी सम्पात, मलेशिया को 182 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाये 100 का आकड़ा पार किया. लेकिन मेघना (69) के आउट होते ही विकेट गिरते चले गए और टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मलेशिया के लिए विनिफ्रेड और दानिया ने 2-2 विकेट झटके.
भारत को चौथा झटका, राधा आउट
भारतीय पारी के आखिरी ओवर में राधा यादव 8 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, किरण आउट
शैफाली के बाद बल्लेबाजी करने आईं किरण नवगीर बिना खाता खोले कैच आउट हुई.
भारत को लगा दूसरा झटका, शैफाली आउट
पारी के 19वें ओवर मे भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है. शैफाली वर्मा 39 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत का पहला विकेट गिरा, मेघना आउट
भारत के लिए तूफानी बल्लेबाजी कर रही सब्भिनेनी मेघना 69 रन बनाकर आउट हो गई. मेघना मलेशिया के विनीफ्रेड की गेंद पर कैच आउट हुई. ऋचा घोष आईं क्रीज पर.
भारत का शतक पूरा
पारी के 13वें ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. भारत के लिए मेघना 69 और शैफाली 39 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रही है. मलेशिया के गेदबाजों के हाथ अबतक एक भी सफलता नहीं लगी है.
भारत ने 10 ओवर में 77 रन बनाये
भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 77 रन बनाये. सब्भिनेनी मेघना 51 और शैफाली वर्मा 23 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का अर्धशतक पूरा
भारत के लिए मेघना और शैफानी ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये. शैफाली ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा कर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है.
मेघना ने की शानदार शुरुआत
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आयी मेघना ने पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका लाग कर 11 रन जुटाये.
भारत की बल्लबाजी शुरू
भारतीय टीम की ओर से सब्भिनेनी मेघना और शैफाली वर्मा क्रीज पर आए. मेघना स्ट्राइक पर हैं. मलेशिया के लिए साशा आजमी करेंगी अटैक की शुरुआत.
भारत प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, किरण नवगीर, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
मलेशिया प्लेइंग XI
विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), वान जूलिया (विकेटकीपर), मास एलिसा, एल्सा हंटर, माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना हमीजा हाशिम, जमहीदया इंतान, नूर एरियाना नात्स्या, साशा आजमी, नूर हयाती जकारिया, नूर दानिया स्यूहादा.
मलेशिया ने जीता टॉस
मलेशियाई कप्तान विनिफ्रेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
भारतीय टीम प्रवल दावेदार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक 6 बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी है. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया को टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साल 2004 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार ही अपने नाम कर सकी है. बता दें कि पिछले मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स की 53 गेंद पर 76 रन और हरमनप्रीत की 30 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बदौलत टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया. इस मैच में भी भारतीय फैंस को उनसे ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
भारतीय टीम स्कवॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.
मलेशिया टीम स्कवॉड
विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास इलिसा (उपकप्तान), सशा आजमी, ऐस्या इलीसा, आइना हमीजा हाशमी, एलसा हंटर, जमाहिदया इंटन, माहिराह इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुश्री महुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिलया नतास्या, नूर अरिन्ना नत्स्या, नूर दानिया स्यूहदा और नूर हयाति जकारिया.