WPL 2023, DC vs UP: दिल्ली ने यूपी को 42 रनों से रौंदा, मैक्ग्रा की पारी पर फिरा पानी

WPL 2023, DC vs UP: महिला प्रीमियर लीग में आज पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा. दोनों ही टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. एक ओर दिल्ली की टीम ने पहले मुकाबले में आरसीबी को करारी मात दी थी. तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने पहले मैच में रोमांचक तरीके से गुजरात को पटखनी दी थी. आज होने वाले मैच में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ.

By Sanjeet Kumar | March 8, 2023 6:38 AM

मुख्य बातें

WPL 2023, DC vs UP: महिला प्रीमियर लीग में आज पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा. दोनों ही टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. एक ओर दिल्ली की टीम ने पहले मुकाबले में आरसीबी को करारी मात दी थी. तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने पहले मैच में रोमांचक तरीके से गुजरात को पटखनी दी थी. आज होने वाले मैच में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

दिल्ली को मिली दूसरी जीत, यूपी को हराया 

दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हरा दिया. यूपी की ओर से ताहिला मैक्ग्रा ने शानदार बैटिंग की हालांकि वह टीम को जीता नहीं सकीं. आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रन बनाएं थे.

बड़ी जीत की ओर दिल्ली कैपिटल्स

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 16 ओवर की समाप्ति तक यूपी की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी है.

यूपी को लगा तीसरा झटका, दीप्ति शर्मा आउट

11वें ओवर की पहली गेंद पर यूपी को एक और बड़ा झटका लग गया है. दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर आउट हो गई.

यूपी को लगा तीसरा झटका, श्वेता शेरावत आउट

दिल्ली के खिलाफ यूपी वॉरियर्स टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल हो गया है. टीम को तीसरा झटका श्वेता शेरावत के रूप में लगा है.

यूपी को लगा दूसरा झटका, किरण लौटीं पवेलियन

यूपी वॉरियर्स की टीम दिल्ली के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही हैं. टीम को दूसरा झटका किरण नवगिरे (2) रन बनाकर आउट हो गई हैं.

यूपी को लगा पहला झटका, एलिसा हीली आउट

दिल्ली के खिलाफ 212 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी को बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एलिसा हीली 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

दिल्ली ने यूपी को दिया 212 रनों का बड़ा टारगेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स को 212 रनों का बड़ा टारगेट दिया है. दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं अंत के ओवर्स में जोनसान ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाएं.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा चौथा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को चौता झटका लगा है. टीम के लिए तेजी से रन बना रही एलिस कैप्सी शबनम इस्माइल की गेंद पर आउट हो गई.

दिल्ली को लगा तीसरा झटका, अर्धशतक लगाकर लैनिंग आउट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लग गया है. टीम की कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहीं मेग लैनिंग 42 गेंद पर शानदार 70 रन बनाकर आउट हो गईं.

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, कैप आउट

पारी के 10.2 ओवर पर दिल्ली को दूसरा झटका लग गया है. स्टार बल्लेबाज मरीजाने कैप 16 रन बनाकर एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हो गई. जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आईं.

बारिश के कारण रूका मैच

मुंबई में अचानक आई बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है.

दिल्ली को लगा पहला झटका, शेफाली आउट

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग चुका है. पारी के 6.3 ओवर पर शेफली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें तहिला मैग्राज ने आउट किया.

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने दिल्ली को दिलाई सधी शुरुआत

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत मिली है. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दिल्ली की बल्लेबाजी हुई शुरू, लैनिंग और शेफाली क्रीज पर

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी क्रीज पर उतर गई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स -  मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.

गुजरात जाएंट्स - एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीत लिया है. यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

मेग लैनिंग और शेफाली रहेंगी सबसे बड़ा चैलेंज

यूपी वॉरियर्स के लिए इस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा कड़ी चुनौती पेश करेंगी. दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. ऐसे में यूपी के लिए उनसे निपटना आसान काम नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version