लाइव अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीता मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हरा दिया है. मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने यूपी को 5 विकेट से मात दी. यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए 139 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए कप्तान लैनिंग ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली.
दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, मेग लैनिंग आउट
जेमिमा के आउट होने के तुरंत बाद ही दिल्ली को एक और बड़ा झटका लगा. 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें इस्माइल ने आउट किया. दाएं हाथ की बल्लेबाज एलिस कैप्सी क्रीज पर आईं.
जेमिमा आउट, दिल्ली को लगा दूसरा झटका
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा बड़ा झटका लग चुका है. टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया. जेमिमा सिर्फ 3 रन बनाकर इस्माइल की गेंद पर आउट हुईं. दाएं हाथ की बल्ला मारिजैन कप्प क्रीज पर आई है.
दिल्ली को लगा पहला झटका, शेफाली आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. शेफाली वर्मा 21 रन बनाकर यशश्री की गेंद पर आउट हो गईं. दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आई.
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, शेफाली और लैनिंग क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. दिल्ली की पारी की शुरुआत करने शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग क्रीज पर आईं. वहीं, यूपी की ओर से शबनीम इस्माइल करेंगी पहला ओवर.
यूपी ने दिल्ली को दिया 139 रनों का लक्ष्य
यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 139 रनों का लक्ष्य दिया है. यूपी की ओर से ताहिला मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
यूपी को लगा छठा झटका, एक्लेस्टन आउट
यूपी वॉरियर्स को मुकाबले में छठा झटका लग चुका है. टीम के लिए बल्लेबाजी करने आई सोफी एक्लेस्टर बिना खाता खोले एलिस कैप्सी का तीसरा शिकार बनी हैं.
यूपी वॉरियर्स को लगा पांचवां झटका दीप्ति शर्मा आउट
यूपी वॉरियर्स को पांचवां झटका लग चुका है. टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर एलिस कैप्सी का दूसरा शिकार बनीं.
100 के पार पहुंची यूपी वॉरियर्स
यूपी वॉरियर्स की टीम दिल्ली के खिलाफ 100 के पार पहुंच गई है. टीम का स्कोर 17 ओवर में 104 रन हो चुका है. वहीं अभी ताहिला मैक्ग्रा क्रीज पर नाबाद हैं.
किरण नवगिरे लौटी पवेलियन, यूपी को लगा चौथा झटका
यूपी वॉरियर्स को बड़ा झटका लगा है. टीम की विस्फोटक बल्लेबाज किरण नवगिरे सिर्फ 2 रन बनाकर जोनासन की गेंद पर आउट हो गई हैं. इसी के साथ टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. बाएं हाथ की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा क्रीज पर आईं.
ताहिला मैक्ग्रा की आक्रमक बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में यूपी की विस्फोटक बल्लेबाज ताहिला मैक्ग्रा की विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अगर मैक्ग्रा अंत तक क्रीज पर बनीं रहती हैं तो टीम को इसका बड़ा फायदा होगा.
यूपी को लगा तीसरा झटका, सिमरन शेख आउट
यूपी वॉरियर्स को मुकाबले में तीसरा झटका लग गया है. मैच में अबतक धीमी बल्लेबाजी कर रही सिमरन शेख 11 रन बनाकर राधा यादव की दूसरी शिकार बनी हैं.
हीली के आउट होने के बाद ताहिला मैक्ग्रा क्रीज पर
एलिसा हीली के आउट होने के बाद यूपी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज ताहिला मैक्ग्रा क्रीज पर उतर गई हैं. वह इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.
यूपी वॉरियर्स को लगा दूसरा झटका, कप्तान हीली आउट
दिल्ली के खिलाफ मुकाबलाे में यूपी वॉरियर्स को दूसरा झटका लग गया है. टीम की कप्तान एलिसा हीली 36 रन बनाकर आउट हो गई हैं. एलिसा हीली एलिस कैप्सी की गेंद पर आउट हो गईं. यूपी के लिए यह बड़ा झटका है. हीली शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी.
9 ओवर में यूपी की पारी 59 रन पर पहुंची
यूपी वॉरियर्स दिल्ली के खिलाफ अब तेजी से रन बना रही है. अभी यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
सिमरन शेख दे रही हैं हीली का साथ
पहला विकेट गिरने के बाद एलिसा हीली और सिमरन शेख की जोड़ी अभी क्रीज पर मौजूद हैं. सिमरन भी अभी तक संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं.
8 ओवर के बाद यूपी ने बनाए 53 रन
यूपी वॉरियर्स की टीम दिल्ली के गेंदबाजों को संभलकर खेल रही हैं. टीम ने 8 ओवर में दिल्ली के खिलाफ 53 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तानी एलिसा हीली अभी भी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
एलिसा हीली क्रीज पर टिकी
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली क्रीज पर टिक गई हैं. वह 7 ओवर के समाप्ती तक 20 रन बनाकर नाबाद हैं. एलिसा हीली काफी विस्फोटक बल्लेबाज मानी जाती हैं. ऐसे में यूपी के लिए उनका क्रीज पर टिका रहना काफी अच्छा माना जा रहा है.
यूपी को लगा पहला झटका, श्वेता आउट
यूपी वॉरियर्स को दिल्ली के खिलाफ मैच में पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज श्वेता 19 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
यूपी की बल्लेबाजी शुरू, हीली और श्वेता क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से एलेसी हीली और श्वेता श्वेरावत क्रीज पर उतरी हैं.
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11
श्वेता सहरावत, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, सोप्पाधंडी यशश्री, शबनीम इस्माइल
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच डब्ल्यूपीएल टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का दबदबा अधिक हो सकता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.