गलगलिया.मंगलवार को गलगलिया से सटे बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को एसएसबी के 41 वाहिनी रानीडांगा के जवानों ने गिरफ्तार किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी के 41 वीं वाहिनी मुख्यालय रानीडांगा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बिहार ले जाने की फिराक में है.जिसकी सूचना मिलने पर एसएसबी ने नाकाबंदी कर दी. तथा जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान एक युवक पर संदेह होने पर तलाशी के लिए रुकने को उसे कहा गया तो उसने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया जहां तलाशी के क्रम में युवक के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर मार्फिन मिला है .अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है. एसएसबी ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों युवक से उनके सौदागारों के बारे में पूछताछ कर रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई है.
एक किलोग्राम 730 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
जब्त किए गए उक्त ब्राउन शुगर की मात्रा करीब एक किलोग्राम 730 ग्राम बताई जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं तस्कर ने पूछताछ के क्रम में अपनी पहचान रहमत शेख पिता मो फद्दीन के रूप में हुई है.जो बंगाल के लालगोला थाना के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला हैं. जहां एसएसबी ने ब्राउन शुगर को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी. एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार जप्त वस्तु का अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है और मामला प्रक्रियाधीन है पूछताछ के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है