22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 अक्तूबर को इंडोरामा यूरिया उर्वरक का लगेगा रैक

गया. रबी मौसम प्रारंभ हो चुका है. इसके साथ ही जिला में विभिन्न कंपनियों की ओर से लक्ष्य के अनुसार यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की आपूर्ति शुरु हो गयी है.

गया. रबी मौसम प्रारंभ हो चुका है. इसके साथ ही जिला में विभिन्न कंपनियों की ओर से लक्ष्य के अनुसार यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की आपूर्ति शुरु हो गयी है. 10 अक्तूबर को इंडोरामा यूरिया उर्वरक का रैक लगाया जायेगा. इस रैक से जिले को लगभग 617 टन यूरिया की आपूर्ति होगी. इस उर्वरक को विभिन्न प्रखंडों में सप्लाइ दिया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नगर प्रखंड को 36.0, मानपुर 31.50, वजीरगंज 54.00, खिजरसराय 36.00, फतेहपुर 31.50, टनकुप्पा 18.00, अतरी 9.00, मोहड़ा 13.50, नीमचक बथानी 9.0, बेलागंज 31.50, टिकारी 40.50, कोंच 58.50, गुरारू 31.50, परैया 22.50, गुरुआ 27.00, बोधगया 31.50, मोहनपुर 18.00, बाराचट्टी 13.50, डोभी 27.00, शेरघाटी 13.50, आमस 9.00, बांकेबाजार 18.00, इमामगंज 27.50 व डुमरिया 9.00 मेटिरिक टन उर्वरक उपलब्ध कराया जायेगा. वर्तमान में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कोई कमी नही है. किसान कृषि विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए 0631- 2950329 नंबर जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें