10 अप्रैल से तारामंडल में चलेंगे आठ शो, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी का भी कर सकेंगे भ्रमण

पटना.राजधानी पटना स्थित तारामंडल में 10 अप्रैल से थ्रीडी शो का संचालन शुरू हो जायेगा. साथ ही भवन के पहले फ्लोर पर 600 वर्गफुट में बने एस्ट्रोनॉमी गैलरी का भी

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:56 PM

पटना.राजधानी पटना स्थित तारामंडल में 10 अप्रैल से थ्रीडी शो का संचालन शुरू हो जायेगा. साथ ही भवन के पहले फ्लोर पर 600 वर्गफुट में बने एस्ट्रोनॉमी गैलरी का भी भ्रमण शहरवासी कर सकेंगे. यहां 26 प्रदर्शों के जरिये तारों की दुनिया से रूबरू कराया जायेगा. सोमवार को आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में तारामंडल शो के सुचारु व नियमित रूप से संचालन के लिए बैठक हुई. इसमें भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन व विधि-व्यवस्था पर चर्चा की गयी. मौके पर परियोजना निदेशक अनंत कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल से शो का नियमित संचालन किया जायेगा. साथ ही गैलरी का भी भ्रमण कर सकेंगे.

बैठक में आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि शो के दौरान ट्रैफिक जाम की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. पार्किंग की समुचित व्यवस्था, प्रवेश व निकास के लिए अलग द्वार, सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि रहने के निर्देश दिये. साथ ही बिना टिकट किसी का परिसर में प्रवेश नहीं हो, इसकी व्यवस्था, गैलरी में सुरक्षा कर्मी व क्यू मैनेजर की मौजूदगी, निरंतर विद्युत आपूर्ति, दर्शकों के लिए गेट पर हेल्पडेस्क, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जाये. वाहन से आने वाले दर्शकों का प्रवेश बुद्ध मार्ग की ओर से होगा. पैदल आने वाले दर्शक मुख्यतः न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल की बगल से प्रवेश करेंगे. बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, ट्रैफिक एसपी, एसपी विधि-व्यवस्था, सदर एसडीओ, परियोजना निदेशक तारामंडल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, नगर दंडाधिकारी, महाप्रबंधक पेसू समेत अन्य मौजूद रहे.

घर से कटवा सकेंगे टिकट

तारामंडल में चलने वाले शो के लिए दर्शक घर बैठे ऑनलाइन टिकट dstbihar.softelsolutions.in पर बुक कर सकेंगे. एक दिन में कुल आठ शो चलाये जायेंगे. यहां मैनुअल टिकट की भी सुविधा दर्शकों को दी जायेगी. बता दें कि तारामंडल में एस्ट्रॉय मिशन, वीआर स्टार्स, वॉयजर मिशन व स्पेस नेक्स्ट फिल्में चलायी जायेंगी. 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टू-डी शो का टिकट मूल्य 50 रुपये और थ्री-डी शो के लिए 60 रुपये है. वहीं, 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टू-डी शो का टिकट 80 रुपये और थ्री-डी शो का टिकट 100 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा स्कूली बच्चों के ग्रुप से 10 और 20 रुपये टिकट का शुल्क रखा जायेगा. यहां एक साथ 200 लोग बैठ सकेंगे. वहीं, शो सुबह 11 बजे, दोपहर में 12 बजे, 1 बजे, 2:20 बजे, 3:20 बजे, 4:20 बजे व शाम में 5:20 बजे व 6:20 बजे चलेगा.

गैलरी में खगोल विज्ञान से अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास की मिलेगी जानकारी

दर्शकों को स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी में खगोल विज्ञान की जानकारी देने के लिए जंतर मंतर, राम यंत्र, मिश्र यंत्र, सम्राट यंत्र, घटिका यंत्र, जस चक्र, पिठा यंत्र, यष्टि यंत्र व गोल यंत्र का 3-डी मॉडल लगाया गया है. सभी प्रदर्शों के बारे में अंग्रेजी व हिंदी भाषा में जानकारी भी लिखी गयी है. इसके अलावा हर्शेल की विशाल दूरबीन को भी लगाया गया है. अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास को बताते हुए मैरिनियर 2, अपोलो 11, पायनियर 10, मैरिनियर 10, वॉयजर, पायनियर 11, आइएसएस, एमओएम, चंद्रयान 3 व आदित्य एल 1 की तस्वीर के साथ जानकारी मिलेगी. वहीं, साल 1609 के गैलीलियन टेलीस्कोप से 2022 के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के बारे में भी समझने का मौका मिलेगा. इसके अलावे तारों की दुनिया, पृथ्वी का विकास, ब्रह्मांड के रहस्य, मंगल ग्रह का सैर, चंद्रयान मिशन, आदित्य एल-1, आकाशगंगा, सौरमंडल व अन्य को आसानी से समझ सकेंगे.

दो स्रोतों से तारामंडल को बिजली की सप्लाइ

पेसू के जीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि तारामंडल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दो स्रोतों से बिजली की सप्लाइ की जायेगी. इनमें एक स्रोत मौर्यालोक बिजली उपखंड व दूसरा स्रोत विद्युत भवन से की होगी. श्री सिंह ने यह भी बताया कि तारामंडल एक एचटी उपभोक्ता से इसलिए 11 केवी केवल से बिजली सप्लाइ की योजना बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version