25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र के लिए 10 चापाकल व छह पाइप लाइन मरम्मत दल का करें गठन

पेयजल संकट के निदान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने समाहरणालय में बैठक की.

दरभंगा. अनावृष्टि के कारण उत्पन्न पेयजल संकट के निदान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने समाहरणालय में बैठक की. इस दौरान पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र के चापाकलों को दुरुस्त करने के लिए 10 तथा नल-जल से पानी की आपूर्ति को लेकर आधा दर्जन दल गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुराने चापाकल में राइजर पाइप व सिलेंडर लगाकर चापाकलों को चालू रखने को कहा. इस दौरान डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या के बाबत फीडबैक लियाृ. सभी बीडीओ ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी. इसपर डीएम रौशन ने पीएचइडी के संबंधित अभियंताओं को जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सभी जगह वाटर लेबल का जांच करते रहे. अभियान चलाकर मरम्मति के कारण बंद पड़े चापाकलों को दुरुस्त करें. स्कूलों के खराब चापाकलों को शीघ्र ठीक करायें. अगर मरम्मति लायक न हो तो नया चापाकल गाड़ें. डीएम ने अपने-अपने प्रखंड का पीएचइडी व्हाट्सएप ग्रुप शीघ्र बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में उपस्थित बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने जलापूर्ति टावर को चालू करने के साथ लिकेज पाइप की मरम्मति कराने के अतिरिक्त अपने विधानसभा क्षेत्र के पेयजल संकट की बिंदूबार जानकारी देते हुए डीएम को सुझाव भी दिये. विधायक ने पीएचइडी द्वारा आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र में स्वीकृत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति की जानकारी मांगी्. कहा कि बेनीपुर के पोहद्दी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने के कारण इस प्लांट की स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन आजतक प्लांट की व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्होंने भू-गर्भीय जलस्तर के लगातार मॉनिटरिंग का भी सुझाव दिया. बैठक में महापौर अंजूम आरा, उपमहापौर नाजिया हसन, जिप अध्यक्ष सीता देवी आदि ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें