10 माह में पॉक्सो एक्ट के 42 मामले दर्ज

देवघर. बालिकाओं के साथ यौन अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ जनवरी 2024 से लेकर 8 नवंबर 2024 तक 42 पहुंच गया है. इसे प्रतिमाह औसतन देखा जाये, तो हर माह

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 6:48 PM

देवघर. बालिकाओं के साथ यौन अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ जनवरी 2024 से लेकर 8 नवंबर 2024 तक 42 पहुंच गया है. इसे प्रतिमाह औसतन देखा जाये, तो हर माह चार मामले दर्ज हो रहे हैं. पॉक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट परिसर में स्पेशल कोर्ट बना हुआ है, जहां पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मुकदमों को सुनवाई के लिए भेजा जाता है. इस अवधि में मुकदमों के निष्पादन में भी तेजी आयी है. विगत 11 माह में 15 मुकदमों का निष्पादन भी हुआ है. वर्ष 2024 के आंकड़ों में हर माह दो मामले निष्पादित भी हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करने से स्पष्ट है कि बालिकाओं के साथ यौन अपराध की घटनाएं पिछले वर्ष की तुलना में कमी आयी है. पिछले साल 57 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से 41 मामलों का निष्पादन हुआ था और 15 मामलों का ट्रायल चल रहा है. हालांकि वर्ष गुजरने में अभी लगभग दो माह बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version