पूर्णिया. भगवान परशुराम की जयंती आगामी 10 मई को मनायी जायेगी. जयंती के अवसर पर चूनापुर शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस शोभा यात्रा में 51 फिट का भगवान परशुराम जी की कटअप मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगा. वहीं शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शिरकत कर सकते हैं. शोभायात्रा को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता अनंत भारती के आवास पर परशुराम शोभायात्रा समिति के निमित्त एक बैठक आहूत की गयी. बैठक में शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रूप रेखा बनायी गयी. बैठक के सर्वप्रथम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से शोभायात्रा में श्रद्धालु जुटे, इस पर विचार विमर्श किया गया. उक्त जानकारी ब्रह्मशक्ति के अध्यक्ष अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि 10 मई को भगवान परशुराम जी की जयंती मनायी जायेगी. जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि 10 मई को सुबह सभी लोग घरों में भगवान परशुराम जी का पूजन कर शोभायात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा चूनापुर शिव मंदिर से निकल कर कचहरी रोड, आर एन साव, चौक, भट्ठा बाजार होते हुए शहर के विभिन्न मार्ग हो कर रंगभूमि मैदान स्थित बजरंग बली मंदिर के पास संपन्न होगी. भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर प्रफुल्ल चंद्र राय, सनातन सेवा संघ के अध्यक्ष राजीव राय, राहुल झा, बमबम झा, पिंटू मिश्रा, संजीव झा, भानू प्रताप पांडे, निखिल मिश्रा, दिलखुश झा, मनोज झा, आशुतोष बसंत, रविशंकर ठाकुर, सोहन झा, सुमन झा आदि मौजूद थे. फोटो. 2 पूर्णिया 2- बैठक में मौजूद लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है