10 तक भरा जायेगा स्नातक फोर ईयर फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक (फोर ईयर सीबीसीएस कोर्स) फर्स्ट सेमेस्टर (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) दिसंबर 2024 ( सेशन2024-28) का परीक्षा फॉर्म
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक (फोर ईयर सीबीसीएस कोर्स) फर्स्ट सेमेस्टर (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) दिसंबर 2024 ( सेशन2024-28) का परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस पोर्टेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 12 दिसंबर तक भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर से स्नातक फोर ईयर डिग्री कोर्स की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है