किशनगंज.अनियंत्रित जनसँख्या वृद्धि देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा है. इसके नियंत्रण हेतु सख्त कानून बनवाने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कृतसंकल्पित है. जिसको लेकर फाउंडेशन आगामी 11जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर संपूर्ण देश के साथ बिहार में एक साथ एक समय पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंपेगी. ये बातें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में आगामी कार्यक्रम व किशनगंज जिले के नव मनोनीत जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण बैठक में कही. श्री कुमार ने कहा कि विश्व की कुल भूमि का 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत जल की भागीदारी रखने वाला भारत विश्व के 17 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है. उन्होंने बेहताशा जनसंख्या वृद्धि पर चिंता प्रकट करते कहा कि समय आ गया है अब हम दो हमारे दो ही नहीं बल्कि सबके दो की नीति को बिहार सहित पूरे देश मे कानून बनाकर लागू किया जाय. अन्यथा भारत मे कैंसर की तरह बढती चली जा रही है. फाउंडेशन का कार्यक्रम और संविधान सम्मत आंदोलन जारी रहेगा. वही प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित कौशिक जिला अध्यक्ष हरिकिशोर साह, जिला संयोजक विशाल स्वर्णकार अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद, कुमार बलवीर ने कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आगामी 11जुलाई को वृहत आंदोलन एवं संगठन विस्तार की तैयारी में जुटने का आह्वान किया.मौके पर कौशल आनंद विश्वजीत कुमार कमलेश शर्मा,धीरेंद्र साह, नवीन चौहान सहित अनेकों जेएसएफ सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है