11 लाख रुपये व चार लाख के गहने लेकर फरार हुई महिला
गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट इलाके में किराये के मकान में रहनेवाली एक विवाहिता अपने पति को धोखा देकर 11 लाख रुपये व चार लाख रुपये के
गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट इलाके में किराये के मकान में रहनेवाली एक विवाहिता अपने पति को धोखा देकर 11 लाख रुपये व चार लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गयी है. इस मामले को लेकर बुधवार को पीड़ित पति ने मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित पति ने मगध मेडिकल थाने के दारोगा को बताया है कि वह राेहतास इलाके के रहनेवाले हैं. एटी गेट के पास किराये के मकान में रहते हैं. 2012 में उनकी शादी हुई थी. विवाह के बाद उन्हें एक लड़का व एक लड़की है. उनका वैवाहिक संबंध अच्छा चल रहा था. लेकिन, हाल के दिनों में उनकी पत्नी का व्यवहार बदल गया था. इस मामले को वह कुछ समझ पाते, इससे पहले उनकी पत्नी एक दिन मार्केंटिंग करने की बात कह कर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी. खोजबीन की, तो पता लगा कि उनकी पत्नी ने घर से करीब चार लाख रुपये का जेवरात लेकर गयी है और उनके संयुक्त खाते से करीब 11 लाख रुपये की निकासी कर ली है. साथ ही उनका सरकारी दस्तावेज भी अपने साथ ले गयी है. उन्हें आशंका है कि उनकी पत्नी किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गयी है. उसका मोबाइल फोन लगातार ऑफ बता रहा है. इधर, पीड़ित व्यक्ति के बयान पर मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है