14 बीघा के धान के ढेर में लगा दी आग, आरोपित युवक गिरफ्तार
किशनगंज. बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमारी गांव में खलिहान में रखे धान के बड़े ढेर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते सोमवार की देर रात
किशनगंज. बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमारी गांव में खलिहान में रखे धान के बड़े ढेर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते सोमवार की देर रात लगभग 2 बजे की है. जिसमें 14 बीघा खेत से काटे गये सैंकड़ों मन धान धू -धूकर जल गया. धान की अनुमानित कीमत दो लाख आंकी जा रही है. सूचना पर जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तबतक धान पूरी तरह जलकर राख हो गया था. बहादुरगंज पुलिस ने मामले में संलिप्त गांव के ही 27 वर्षीय एक सनकी युवक सोहेल आलम को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है. केस के नामजद आरोपित सोहेल को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है. इससे पहले पीड़ित चुनीमारी के किसान खालिद हुसैन ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि सप्ताह भर पूर्व में ही उत्पादित धान मशीन से तैयारी हेतु घर के समीप खलिहान में लाकर रखा था. जहां गांव के ही युवक सोहेल आलम ने रात्रि में उसे आग के हवाले कर दिया. आग लगाने जाने के बाद जब आसपास के लोगों को अचानक गर्मी का एहसास हुआ तो लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो दंग रह गये. हल्ला के बीच गांव के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. सूचना पर घंटे भर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची.तबतक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. इस दौरान घटना में संलिप्त युवक को स्थल से भागते भी देखा गया था. पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया कि संलिप्त युवक ने कुछ दिनों पूर्व भी उसके घर के समीप से बिजली का तार व मोटर की चोरी की थी. जिसकी शिकायत की तो तरह -तरह की धमकी दे रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है