14 वर्षीय किशोर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

प्रतिनिधि, बौंसी. थाना क्षेत्र के ऊपर कैरी गांव में 14 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भूषण कापरी उर्फ

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:58 PM

प्रतिनिधि, बौंसी. थाना क्षेत्र के ऊपर कैरी गांव में 14 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भूषण कापरी उर्फ रामलाल का पुत्र सुरेंद्र कुमार उर्फ सुशील घर के बरामदे में पंखे पर गमछे का फंदा लगाकर गले में डाल लिया और चौकी से नीचे झूल गया. बताया जाता है कि उस वक्त मृतक की मां बुचो देवी बहियार में काम करने गयी थी. जबकि 15 वर्षीय बहन अनीता बकरी चराने गयी थी. सबसे पहले भाई को फंदे से लटकते बहन ने देखा की शोर सुनने के बाद ग्रामीण व अन्य लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के एस आई बृजेश कुमार गांव पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

गांव में हो रही तरह-तरह की चर्चा

मालूम हो कि मृत बालक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था. बड़ी बहन सुनीता की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन अनीता के बाद तीसरे नंबर पर मृतक था. चौथा भाई लक्ष्मण 11 वर्ष का है. मृतक की बहन ने बताया कि 15 जुलाई को उसका भाई झारखंड के नोनीहाट के समीप महुआ गांव में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गया था. वहां से शनिवार को ही लौटा था और उसी दिन दोपहर में उसने आत्महत्या कर ली. ऊपर कैरी के ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में बालक ने आत्महत्या कर ली. बहरहाल मामला जो भी हो पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version