23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के नियोर बीओपी के जवानों ने बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त गश्ती के क्रम में एक बाइक पर लदे 140 बोतल नेपाली देसी

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के नियोर बीओपी के जवानों ने बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त गश्ती के क्रम में एक बाइक पर लदे 140 बोतल नेपाली देसी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद अंधरामठ पुलिस को सौंप दिया गया है. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान परसामाधो वार्ड नंबर 09 निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर साह के रूप में की गयी है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 229/1 के निकट क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली हैं. सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना को अंधरामठ पुलिस के साथ साझा किया गया तथा तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त गश्त दल का गठन किया गया. उपनिरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में अन्य 03 एसएसबी के कार्मिक एवं पुलिस के 02 कार्मिकों का गश्त दल चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुआ और निर्धारित मार्ग पर गश्त दल सतर्कता के साथ तैनात होकर ड्यूटी करने लगे. इस दौरान गश्त दल को एक व्यक्ति बाइक से नेपाल प्रभाग से आता दिखा. गश्त दल को देखते ही उक्त व्यक्ति बाइक छोडकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. इसके बाद गश्त दल ने बाइक पर बोरी में रखे सामान की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 120 बोतल और एसी ब्लैक की 20 बोतल कुल मिलाकर 140 बोतल शराब बरामद किया गया. मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्कर पड़ोसी देश नेपाल व दूसरे राज्यों शराब मंगाकर चोरी- छिपे महंगे दामों पर पियक्कड़ों को मुहैया करा रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें