Loading election data...

15 अगस्त तक जिले में कुल 3 लाख 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

प्रतिनिधि, कहरा. शनिवार को मनरेगा के सौजन्य से वन महोत्सव अंतर्गत वर्षाकालीन पौधरोपण अभियान के तहत प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर परमिनिया में डीएम वैभव चौधरी, डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:13 PM

प्रतिनिधि, कहरा. शनिवार को मनरेगा के सौजन्य से वन महोत्सव अंतर्गत वर्षाकालीन पौधरोपण अभियान के तहत प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर परमिनिया में डीएम वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला, प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश आदि ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में 15 अगस्त तक कुल 3 लाख 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें इस विद्यालय परिसर में 200 पौधरोपण किया जायेगा. मौजूद लोगों को निजी स्तर पर भी सामान्य सहित फलदार पौधे को लगाने के लिए प्रेरित किया गया. जिससे पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ सभी मौसमी फलों का उत्पादन हो सके. उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में मनरेगा के तहत विभिन्न खेल से संबंधित कोर्ट भी बनाने की मौजूद संबंधित अधिकारियों को कही. जिससे विद्यालय के बच्चियों को खेल का भी लाभ मिल सके. डीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण. पौधारोपण कार्यक्रम के बाद डीएम वैभव चौधरी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रह रही बच्चियों के अध्ययन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, पानी की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिससे विद्यालय में पढ़ रही बच्चियों को किसी तरह की समस्या न हो. वहीं डीएम वैभव चौधरी ने विद्यालय के आवासीय क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित विशेष निर्देश दिया. जिससे विद्यालय में रह रही बच्चियों का संक्रमण से बचाव हो सके. वहीं विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यालय के आवासीय भवन के कुछ क्षेत्र जर्जर होने के बावजूद अभी तक ठीक नहीं किये जाने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान विद्यालय परिसर स्थित वर्ग संचालित माध्यमिक विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में पहुंच शिक्षक एवं छात्राओं से पठन-पाठन से संबंधित पूछताछ भी की. जिससे विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की वास्तविकता पता चल सके. डीडीसी ने पीओ को लगायी फटकार. डीएम वैभव चौधरी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व पहुंचे डीडीसी संजय कुमार निराला ने कार्यक्रम में मनरेगा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पौधे के नहीं रखवाने की जानकारी मिलने पर बिफर पड़े और मनरेगा पीओ लाल मोहन राय को पास बुलाकर फटकार लगायी. मालूम हो विद्यालय परिसर में दो यूनिट पौधरोपण के योजना के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर लगभग एक दर्जन ही पौधा मंगवाया गया था. जिसके कारण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों के अलावा स्थानीय किसी अन्य सम्माननीय से पौधरोपण नहीं कराया जा सका. जिससे क्षेत्र में पौधरोपण से संबंधित स्थानीय लोगों में जागरूकता हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version