15 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतिनिधि, महिषी क्षेत्र के झारा गांव में गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में 15 लीटर देसी शराब के संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 5:56 PM

प्रतिनिधि, महिषी क्षेत्र के झारा गांव में गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में 15 लीटर देसी शराब के संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को झारा में अवैध शराब के निर्माण व तस्करी की सूचना मिली. श्री कुमार के निर्देश पर एएसआई अशोक राम व तारकेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी कर स्थानीय ग्रामीण स्व चेतु सादा के पुत्र महेश्वर सादा को प्लास्टिक के गैलन में 15 लीटर देसी शराब के संग दबोच उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम में जेल भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version