गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. गया रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर जानेवाले पार्सलों की बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 15 अगस्त तक गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट कर दिया है. इसके अलावे लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग बंद रहेगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रतिवर्ष देश में अलर्ट जारी किया जाता है. डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहा कि गया जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गयी है. जंक्शन पर आने वाले और जाने वाले लोगों की सामान की जांच चल रही है. शक हो रहा, तो बैग खोलवा कर सामान की जांच की जा रही है. सीनियर कमांडेंट के द्वारा निर्देश मिलने के बाद बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस के द्वारा गया रेलवे स्टेशन, वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी, करीमगंज गुमटी सहित रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सिग्नल सिस्टम, फुट ओवरब्रिज, यार्ड व अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने गया रेलवे स्टेशन को 15 अगस्त को लेकर रेड अलर्ट कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है