जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव 16 जनवरी से शुरू होगा. इसे लेकर महोत्सव कमेटी ने तैयारी की समीक्षा की. समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि 16 जनवरी को मां चंचला कलश शोभायात्रा, 17 व 18 जनवरी को स्कृतिक कार्यक्रम सह भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर विचार विमर्श किया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की बात कही. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था और अन्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. स्वयंसेवकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. महोत्सव समिति ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे शोभायात्रा और महोत्सव में अनुशासन और भक्ति भाव के साथ भाग लें. आयोजन को यादगार और ऐतिहासिक बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है