बांका.जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर सिंह नगर भवन सोमवार को हुआ. आत्मा के तत्वावधान में आयोजित इस कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम अंशुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बांका को मक्का, रागी, ज्वार एवं (कौनी चीना में) क्षेत्र विस्तार के लिए 16160 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. शंकर मक्का के क्रय पर किसानों का अधिकतम 50 प्रतिशत या अधिकतम 150 रुपया प्रति किलो अनुदान दिया जायेगा. डीएम ने मक्का व अन्य पोषक अनाज को भी 25 एकड़ के कलस्टर में लगाने का निर्देश दिया. बिहार कृषि विश्व विद्यालय सबौर से आये वैज्ञानिक डा. महेश कुमार सिंह व मिलेट्स वैज्ञानिक डा. विरेंद्र सिंह ने मक्का व मोटे अनाज के उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर सहायक निदेशक राजीव रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, सहायक निदेशक उद्यान निरंजन कुमार, सहायक निदेशक रसायन कृष्णकांत, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रजनीश कुमार, उप परियोजना सहायक निदेशक विपुल विप्लव सहित अन्य कृषि कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है