19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, तनाव को दूर करने में सहायक होता है :

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:19 PM

कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, तनाव को दूर करने में सहायक होता है : डीआइजी प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार, जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड़ स्टेडियम में 19वीं उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई. 28 जून तक चलनेवाली प्रतियोगिता का उदघाटन पुलिस उप निरीक्षक उतरी छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडल सुनील भास्कर, उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर डीआइजी श्री भास्कर ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है़ उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए खेल काफी महत्व रखता है. नियमित रूप से खेल खेलने से तनाव दूर होता है और जीवन में अनुशासन, संयम और एकजुटता का बोध कराता है़ दौड़ में कोडरमा के राजेश कुमार रहे प्रथम प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 मीटर (पुरुष) दौड़ में कोडरमा पुलिस के राजेश कुमार प्रथम रहे़ गिरिडीह के सुमित मिंज द्वितीय व रामगढ़ के पंकज मुंडा तीसरा स्थान पर रहे. 1500 मीटर दौड़ (महिला) प्रथम संगीता कच्छप, द्वितीय गीतांजलि कुमारी और तृतीय प्रतिमा टोपनो, 200 मीटर दौड़ (महिला) प्रथम संगीता कच्छप, द्वितीय गीतांजलि कुमारी और तृतीय प्रतिमा टोपनो, 200 मीटर दौड़ (पुरुष) प्रथम राजेश कुमार, द्वितीय गौतम उरांव व तृतीय अनिकेत तिर्की, 800 मीटर दौड़ (पुरुष) प्रथम राजेश कुमार, द्वितीय अनिकेत कुमार, तृतीय राजेश कुमार, 800 मीटर दौड़ (महिला) प्रथम संगीता कच्छप, द्वितीय प्रतिमा टोपनो , तृतीय कविता कुमारी, शॉट पुट (महिला) प्रथम अंजली लकड़ा, द्वितीय सुनीता कुमारी और तृतीय रेखा कुमारी, जेवलिन (महिला) प्रथम सुनीता कुमारी, द्वितीय नीलम कुमारी व तृतीय अंजली लकड़ा, शॉट पुट (पुरुष) प्रथम बंटी कुमार, द्वितीय अमन कुमार व तृतीय कुमार सत्यम, जेवलिन (पुरुष) प्रथम कासिफ रजा, द्वितीय अशोक कु गुप्ताऔर तृतीय तुलसी कुमार दास के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version