Loading election data...

जिले में 24 घंटे में 20 फरार वारंटियों की हुई गिरफ्तारी

20 absconding warrant officers arrested in 24 hours

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:10 PM

पूर्णिया. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पूरे जिले में फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के दिशा – निर्देश पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत महज 24 घंटे के अंदर 20 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर प्रत्येक थानाध्यक्ष को टास्क सौंपा गया है. इसी के तहत अभियान चलाकर प्रतिदिन गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में फरार वारंटी को नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान भी उपस्थित थानाध्यक्षों को दिया गया था. उन्होंने बताया कि कई ऐसे अपराधी हैं, जो अपराध की घटना को अंजाम देकर जिले से बाहर निकल गया है. उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है.

Next Article

Exit mobile version