14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 राउंड में होगी बांका लोकसभा के मतों की गिनती, चार जून परिणाम

- सभी विधानसभावार 14-14 टेबल पर की जायेगी वोटों की गिनती

थ्री लेयर में होगी मतगण्ना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था

बांका : देशभर में लोकसभा का चुनाव चरणवार मतदान

– सभी विधानसभावार 14-14 टेबल पर की जायेगी वोटों की गिनती

थ्री लेयर में होगी मतगण्ना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था

बांका : देशभर में लोकसभा का चुनाव चरणवार मतदान संपन्न होने के साथ ही मतगणना की तैयारी भी जारी हो चुकी है. इस कड़ी में बांका लोकसभा में मतदान के बाद ईवीएम व पोस्टल बैलेट में पड़े मतों की गिनती के लिए जिला निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. चार जून को तय समय पर पीबीएस कॉलेज और सेंट्रल स्कूल में वोटाें की गिनती प्रारंभ कर दी जायेगी. ईवीएम मतगणना के लिए सभी विधानसभावार 14-14 टेबल बनाये गये हैं. इनकी गिनती 26 राउंड में पूरी की जायेगी. यानी 26वें राउंड की गिनती पूरी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. सभी 14 टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभ्री विधानसभावार एक-एक एआरओ टेबल बनाये गये है. यहां सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, गणना सुपरवाईजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रतिनियुक्त रहेंगे. जबकि, जेनरल टेबल पर काउंटिंग सुरपरावाईजर, सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे. ज्ञात हो कि बांका लोकसभा का चुनाव 26 अप्रैल को संपन्न होने के साथ पीबीएस कॉलेज व सेंट्रल स्कूल में ईवीएम को सील कर दिया गया है. सुरक्षा में 24 घंटे अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. वहीं मतगणना के दिन खास तैयारी की गयी है. यहां पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है. डीएम के अनुसार मतगणना केंद्र की सुरक्षा मतगणना के दिन कड़ी रहेगी. थ्री लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

लोकसभा मतगणना चार जून को निर्धारित समय पर शुरु कर दी जायेगी. इसके लिए सभी विधानसभावार मतगणना पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तय कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, सर्वप्रथम विधानसभावार पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके लिए 10 टेबल बनाये गये हैं. साथ ही अतिरिक्त एक एआरओ की भी टेबल निर्धारित की गयी है. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम की गिनती प्रारंभ कर दी जायेगी.

सभी छह विधानसभा की होगी गिनती

बांका लोकसभा क्षेत्र में सभी छह विधानसभा की गिनती एक साथ अलग-अलग कक्षों में प्रारंभ की जायेगी. धोरैया और सुल्तागंज विधानसभा की गिनती पीबीएस कॉलेज के छात्रावास सह सेंट्रल स्कूल में की जायेगी. जबकि, बांका, कटोरिया, बेलहर, व अमरपुर विधानसभा की गिनती पीबीएस कॉलेज में होगी.

विधानसभावार राउंड

अमरपुर- 23 राउंड

धोरैया- 25 राउंड

बांका- 21 राउंड

कटोरिया- 20

बेलहर-25

सुल्तानगंज-26

———————-

थ्री लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था : डीएम

डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र की थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी. सीआईएसएफ, डीएपी सहित 90 बलों की तैनाती होगी. उम्मीदवार और मीडिया के लोगों का बैठने का इंतजाम किया गया है. निर्धारित समय पर मतगणना की रिपोर्ट भी ऑनलाइन जारी की जायेगी. चिन्हित जगह पर टीवी आदि की भी व्यवस्था होगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाये गये हैं.

I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें