200 यूनिट बिजली फ्री, अग्नि वीर योजना की होगी समीक्षा, युवाओं को मिलेगा रोजगार : तेजस्वी यादव
प्रतिनिधि, गोपालपुर प्रखंड के उवि लतरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में मतदान
प्रतिनिधि, गोपालपुर प्रखंड के उवि लतरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व राज्य सरकार दोनों ने जनता को ठगा है. पिछले 17 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह मैं 17 महीने में कर दिखाया है. मैंने पांंच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. आगे मौका मिलता है, तो तीन लाख लोगों को नौकरी दी जाती. मैंने तालिमी मरकज, टोला सेवक सहित अन्य नौकरी कर रहे लोगों का वेतन दोगुना करने का ऐतिहासिक काम किया है. मेरे चाचा ने जो सोचा भी नहीं था, उससे आगे बढ़ कर युवाओं के लिए मैंने सोचा है .उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि अगर देश में इंंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. अग्नि वीर योजना की समीक्षा करने व पारा मिलिटरी फोर्स के निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की घोषणा की. हमारे नीतीश चाचा पलटी मारने में तेज हैं. उनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा कार्य नहीं कर पाये हैं. चुनावी सभा को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राजद नवगछिया जिलाध्यक्ष अलख निरंंजन पासवान ने की. मौके पर शैलेश यादव, संजय मंडल, डाॅ विपिन यादव व इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी दल के जिलास्तरीय नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है