Loading election data...

200 यूनिट फ्री बिजली के लिए संकल्प का इंतजार

रांची. 200 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रस्ताव 28 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है. अब ऊर्जा विभाग द्वारा कैबिनेट के पत्र का इंतजार किया जा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:17 AM

रांची. 200 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रस्ताव 28 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है. अब ऊर्जा विभाग द्वारा कैबिनेट के पत्र का इंतजार किया जा रहा है. बताया गया कि कैबिनेट से पत्र मिलते ही विभाग संकल्प जारी करेगा. संकल्प में ही स्पष्ट होगा कि यह योजना जुलाई से प्रभावी है या नहीं. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि यदि योजना जुलाई से प्रभावी होगी तो अगस्त माह के बिल में यह आयेगा. यानी जिन्होंने 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल किया है, उनका बिल शून्य हो जायेगा. फिलहाल संकल्प का इंतजार जेबीवीएनएल कर रहा है.

41.44 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

झारखंड सरकार का हर माह 200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित हो गया. प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है. इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इस पर हर माह सरकार के करीब 344.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार उक्त राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को उपलब्ध करायेगी. मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे. जिन घरों में बिजली की खपत 200 यूनिट तक होगी, उनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा.

रांची में 4.33 लाख उपभोक्ता आयेंगे दायरे में

रांची जिले में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें फ्री बिजली का लाभ मिलेगा. वहीं, बोकारो जिले में 1.91 लाख, देवघर में 1.89 लाख, धनबाद में 2.31 लाख, गिरिडीह में 3.01 लाख, दुमका में 1.91 लाख, हजारीबाग में 2.18 लाख व पूर्वी सिंहभूम में 54.72 हजार उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version