प्रतिनिधि, खगड़िया 24 नवंबर को आयोजित होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी चल रही है. जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि जिला सम्मेलन संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, रत्नेश सादा, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, विधान परिषद सदस्य ललन शर्राफ, विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व विधान परिषद सदस्य सलीम परवेज, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी आदि भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के कोने कोने से पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने राज्य में विकास और सामाजिक कल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए आरक्षण, शिक्षा में सुधार, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया. बैठक में पंकज सिंह पटेल, उमेश सिंह पटेल, राजीव रंजन, सुनील सिंह, फिरदौस आलम, रामविलास महतो आदि नेताओं ने सम्मेलन को लेकर विचार साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है