बोलेरो से 240 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

यूपी से बिहार लायी जा रही थी शराब की खेप

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:00 PM
an image

यूपी से बिहार लायी जा रही थी शराब की खेप दुर्गावती. स्थानीय पुलिस व उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मंगलवार की देर रात बोलेरो सवार दो धंधेबाजों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो से भारी मात्रा में शराब की खेप यूपी से नौबतपुर के रास्ते एनएच टू से बिहार लायी जा रही है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार की टीम में शामिल एसआइ रामजीवन कुमार व मद्यनिषेध प्रभारी विनय कुमार रात्रि के लगभग 2:00 बजे मरहिया बाजार के निकट पहुंचे और यूपी की तरफ से आ रही बोलेरो को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बोलेरो की रफ्तार बढ़ा कर चालक भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने वाहन को घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने वाहन सवार दोनों तस्करों को कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी लेनी शुरू कर दी गयी. इस क्रम में वाहन की छतरी के ऊपर केविन वाले भाग व पिछली सीट के नीचे बनाये गये तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इसके बाद शराब लदी बोलेरो के साथ दोनों तस्करों को कब्जे में कर थाना लाया गया. कुल 1368 बोतल शराब पायी गयी, जिसकी मात्रा लीटर में 246.240 लीटर आंकी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर एंटी लिकर प्रभारी एसआइ विनय कुमार ने बताया कि बोलेरो के गुप्त तहखाने से 246.240 लीटर शराब बरामद हुई है. तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया है. तस्करों की पहचान पटना जिला अंमर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर बरियारपुर वार्ड नौ निवासी विनोद दास के पुत्र रोशन कुमार तथा बौद्ध मिस्त्री के पुत्र वाहन चालक मुकेश प्रसाद के रूप में हुई है. इस मामले में पकड़े गये शराब तस्कर व वाहन चालक से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version