25 करोड़ गबन मामले की जांच में धरहरा पहुंची पंजाब पुलिस
प्रतिनिधि, धरहरा. पंजाब के रूपनगर जिला के काठगढ़ थाना में दर्ज 25 करोड़ गबन मामले की जांच करने पंजाब पुलिस की टीम रविवार की शाम धरहरा पहुंची. पुलिस ने अनुसंधान
प्रतिनिधि, धरहरा. पंजाब के रूपनगर जिला के काठगढ़ थाना में दर्ज 25 करोड़ गबन मामले की जांच करने पंजाब पुलिस की टीम रविवार की शाम धरहरा पहुंची. पुलिस ने अनुसंधान में बनाये गये तीन अभियुक्तों के घरों व प्रतिष्ठान पर पहुंच कर जांच की और नोटिस देकर पंजाब पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा. बताया जाता है कि पंजाब के रूपनगर जिला के पक्काबाग निवासी अविनाश कुमार सिंह ने काठगढ़ थाना में आसमां एक्सपोर्ट इंडिया कंपनी में विश्वास पात्र कर्मचारियों द्वारा 25 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. इसमें बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा का रहने वाला दीपक कुमार, संतोष मिश्रा, मुन्ना कुमार सहित पश्चिम बंगाल के चार लोगों को नामजद किया था. इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. पिछले दिनों पंजाब पुलिस धरहरा निवासी दीपक कुमार और उसकी पत्नी आरती देवी को गिरफ्तार कर पंजाब ले गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान के दौरान उसने अपने दो भाई और मां की संलिप्तता बताया. जिसके एकाउंट पर करोड़ों रुपये का दीपक ने ट्रांजेक्शन किया था. इस मामले में दीपक के भाई विजय कुमार, बादल सिंह और उर्मिला देवी का नाम सामने पर तीनोंं को कई बार नोटिस भेज कर पंजाब पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन कोई भी नहीं आया. इस कारण पंजाब के खन्ना जिला क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, एएसआई प्रमोद सिंह, गुरमीत सिंह एवं कांस्टेबल जगदीप सिंह कांड का अनसुंधान करने और नोटिस का तामिला कराने धरहरा पहुंचे. पंजाब पुलिस की टीम ने उनके घर व प्रतिष्ठान पर पहुंच कर जांच किया और नोटिस का तामिला कराया. जबकि घंटों उनलोगों से पूछताछ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है