308 बूथों पर एक्टिव रहेंगे वालंटियर, लिस्ट जारी कर बताया गया दायित्व

देवघर. लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंट आर मित्रा प्लस टू स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वालंटियर

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:53 PM

देवघर. लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंट आर मित्रा प्लस टू स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वालंटियर के रूप में विभिन्न स्कूलों के 130 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यशाला में बूथों पर ड्यूटी करने वाले 308 वालंटियर की लिस्ट जारी कर उनके कार्यों व दायित्व की जानकारी दी गयी. साथ ही गर्मी की चल रही छुट्टी में घर, परिवार, समाज के लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में आर मित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार, बीआरपी सीतांशु सिन्हा, हाइस्कूल, वार्ड संख्या-6 के भगवानधन मिश्र, उर्दू मकतब हाइस्कूल के मनोज झा, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के शेख मोहम्मद शाही व आरमित्रा प्लस टू स्कूल के डॉ मनोज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version